thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : टाटा स्टील में आने वाले दिनों में जितनी बहालियां निकलेगी, उसमें 40 से 45 फीसदी बहाली लड़कियों की ही होगी. यह जानकारी टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल ने एक निजी आर्थिक वेबसाइट से बात करते हुए कहीं. वीपी एचआरएम ने कहा कि टाटा स्टील में कर्मचारियों की औसत उम्र करीब 41 साल है. अगर कोई कर्मचारी 22 साल की उम्र में योगदान देता है तो तो 19 से 20 साल तक कंपनी में काम कर लेते है. सीनियर लीडरशिप से जुड़े लोग करीब 22 से 30 साल तक होती है. एक सवाल के जवाब में वीपी एचआरएम अतरई सान्याल ने कहा कि पहले हम लोग सोचते थे कि कर्मचारियों का आना जाना इस जॉब में नही होगा. लेकिन हमने जॉब के प्रोफाइल को ही बदला है. फ्लेक्सिबल काम शुरू कराया है. उन्होंने कहा कि बेहतर कैरियर के अवसर हम लोगंो ने प्रदान करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपने प्लांट को तकनीक से जोड़ा है. उन्होंने बताया कि बेहतर कैरियर ऑप्सन के कारण ही टाटा स्टील के अंदर के कर्मचारियों के बच्चे को हम लोग 70 फीसदी लेते है जबकि बाहर से करीब 30 फीसदी ही लोग आते है. उन्होंने बताया कि डिजिटल से प्लांट को जोड़कर लोगों को नौकरी के बेहतर विकल्प देने की कोशिश की गयी है. (नीचे भी पढ़ें)



ब्लास्ट फर्नेस और सिंटर प्लांट को डिजिटल तरीके से संचालित कर रहे है. खास तौर पर सिंटर प्लांट को हम लोग संचालित कर रहे है, ऐसा कि प्लांट में किसी को काम करने की जरूरत नहीं पड़े. एक बिल्डिंग से ही पूरा प्लांट चला जाये या फिर वर्क फ्राम होम की सुविधाएं प्रदान की जा सके. इसके अलावा डिजिटल तरीके से अन्य प्लांट को भी जोड़ा जायेगा. यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे है. इसके बाद अन्य प्लांट को भी ऐसा ही जोड़ा जायेगा ताकि कर्मचारियों को काम में सहूलियत प्रदान किया जा सके. उन्होंने बताया कि 75 हजार हमारे ठेका श्रमिक है. उन सारे लोगों को सुरक्षा कार्ड प्रदान कर दिया गया है ताकि वे लोग कोई ऐसे खतरनाक जगह जाये तो क्यूआरटी को सूचना मिल जाये. कई कैमरे लगा दिये गये है ताकि सुरक्षित वर्क प्लेस बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि अभी महिलाओं की संख्या बढ़ायी जा रही है, लेकिन ट्रांजेंडर को भी हम लोग मौका दे रहे है. उन्होंने बताया कि फ्लेक्सिबल काम हम लोग करा रहे है. इसके तहत 4 दिन प्लांट से जबकि एक दिन वर्क फ्राम होम दे रहे है. पांच दिन का वर्किंग डे है. और ज्यादा लोगों को यह सुविधाएं कैसे दी जाये, इसके लिए हम लोग कोशिशें तेज कर हे है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : आए दिन विभिन्न माध्यमों से खबर मिल रही है कि कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल में कंबल की किल्लत है. मरीज अपने बीमारी से कम बल्कि ठंड में कंबल के बिना ज्यादा परेशान है. ऑपरेशन के बाद मरीजों को कंबल नहीं मिल रहा है. मरीज अपने बिस्तर में ठिठुर कर रात बिता रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं. ठंड में कंबल नहीं मिलने के कारण मरीजों की तबीयत सुधरने के बजाय बिगड़ते जा रही है. अस्पताल कार्यरत कर्मचारी मरीजों को कहते हैं कि अस्पताल में कंबल नहीं है. सोमवार को इस परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं भाजपा नेता विकास सिंह की धर्मपत्नी पूनम सिंह एमजीएम अस्पताल जाकर अस्पताल में मौजूद उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी को कंबल देकर सरकार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को आईना दिखलाने का काम किया है. 

मौके पर मौजूद कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल जो स्वास्थ्य मंत्री का गृह क्षेत्र है वहां की स्थिति यह है तो पूरे राज्य की स्थिति क्या होगी. मुख्यमंत्री और मंत्री बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीद रहे हैं लेकिन कंबल खरीदने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. मौके पर मौजूद भाजपा नेता विकास सिंह की पत्नी पूनम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गलत कारनामे के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो मंत्री जी अपने पावर का दुरुपयोग करके आवाज दबाने का प्रयास करते हैं जबकि वे स्वास्थ्य मंत्री है, उन्हें लोगों की जान बचाने का प्रयास करना चाहिए. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह एक सांकेतिक आईना है जिसे राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को दिखाने का प्रयास किया गया है. स्थिति में अगर सुधर नहीं की गयी तो पूरे शहर में लोगों से कंबल मांग कर जल्द एमजीएम अस्पताल में दी जाएगी. मौके में मुख्य रूप से कुणाल षाड़ंगी, पूनम सिंह, विमल बैठा, विजय सोए दुर्गा दत्ता, सुशील शर्मा, संदीप शर्मा, विकेश दुबे, विजय ओझा, संदीप सिंह, राम सिंह कुशवाहा, पंकज सुमन शर्मा, शिव साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


मास्क टीवी का राजस्थान में धूम, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंजु भट्ट मास्क टीवी के लिए गाया गाना* 


*बिग बॉस में जलवा बिखेर रही जयपुर की बेटी प्रियंका चौधरी की पहली फिल्म “बुरहान हीरो या विलेन” मास्क टीवी पर होगी रिलीज*


जयपुर, राजस्थान, 16 जनवरी : राजस्थान के जयपुर के रहने वाले संजय भट्ट और अंजु भट्ट ने यहाँ के दर्शकों को मनोरंजन का एक अलग फ्लेवर देने के लिए नया ओ टी टी आप मास्क टीवी लेकर आएं हैं, जिसका शीर्षक गाना अंजु भट्ट ने गाया है। अंजु भट्ट जयपुर में जन्मी हैं और दूरदर्शन व अनेक प्रादेशिक नेटवर्क के लिए गाने लिखकर कम्पोज कर चुकी हैं। वे खुद कॉलेज और यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं। महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुकी हैं और एम.फिल. में भी प्रथम श्रेणी से किया है तथा नेट क्वालिफाइड हैं। 25 वर्ष से मुंबई से अंजु एक  कवयित्री , शायरी, डिबेट के रूप में सैकड़ों इनाम जीत चुकीं एक नाट्यशास्त्र और जर्मन भाषा की प्रशिक्षित भी हैं। 

अब वे राजस्थान के लोगों के लिए शुद्ध देसी मनोरंजन के लिए मास्क टीवी लेकर आईं हैं, जिसकी धूम राजस्थान में खूब दिखाई दे रही है। आपको बताया दें कि बिग बॉस के मौजूदा सीजन में ट्रॉफी की प्रबल दावेदार और जयपुर की बेटी प्रियंका चौधरी की पहली फिल्म “बुरहान हीरो या विलेन” मास्क टीवी पर इस 26 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसका इंतजार राजस्थान के दर्शकों को बेसब्री से है।   

अंजु ने बताया कि मास्क टीवी ओ टी टी जिस तरह युवा कलाकारों , युवा निर्देशकों को प्रोत्साहित कर रहा है। निकट भविष्य में राजस्थान की सरकार द्वारा यदि सकारात्मक पहल की जाएगी तो अपना स्टूडियो स्थापित कर युवाओं के रोज़गार और कला कौशल के निखार में अपनी भूमिका निर्वाह कर सकता है। ओटीटी प्लेटफार्म के युग में 'मास्क टीवी' का बोलबाला अब देखने को मिल रहा है। जयपुर - मुंबई सहित अन्य कई शहरो में मास्क टीवी के बैनर और पोस्टर नजर आ रहे है। मास्क टीवी पर नयी वेब सीरीज रिलीज़ हुई है, जिस का नाम है "रगड़ भस्सड़" है। इसके 7 एपिसोड हैं और इस सीरीज का प्रोडक्शन टैग प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। निर्माता चिरंजीवी भट्ट और अंजू भट्ट है।  इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द दर्शकों के बीच आ सकता है।   

मास्क टीवी ओ टी टी पर 100 से अधिक फ़िल्में, अनेक शोज़ की भरमार से दर्शकों के मनोरंजन की थाली भरी पूरी दिखती है। लेखक निर्देशक मानसी भट्ट का भारत का पहला ट्रांसजेंडर का सकारात्मक शो प्रोजेक्ट एंजेल्स मास्क टी वी ओ टी टी के अनोखे अंदाज को प्रसिद्ध कर रहा है। प्रतिदिन हिन्दी में डब की गई हॉलीवुड और साउथ इंडियन मूवीज़ का मास्क टीवी पर प्रीमियर दर्शकों के लिए  मनोरंजन की डबल डोज़ से कम नहीं।

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

  झारखंड


के मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती




जमशेदपुर : झारखंड परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की अचानक तबीयत खराब हो गई. उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनको टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका हालचाल जाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विधायकों की टोली पहुंची. बताया जाता है पिछले कई दिनों से वे बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद उनको रविवार को टीएमएच में एडमिट कराया गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखी हुई है. टीएमएच के डॉक्टरों के मुताबिक वह पहले से अभी ठीक है. बुखार और सर्दी खांसी से परेशान नजर आ रहे थे. वैसे मंत्री चंपई सोरेन ने खुद कहा है कि अभी मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. दूसरी ओर मंत्री चंपई सोरेन के बीमार पड़ने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनको फोन करके उनका हालचाल जाना है. मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर के शरफुद्दीन मिस्टर इऑन को नेशनल और इंटरनेशनल डांस जज के परीक्षा में मिली सफलता।


बताते चले कि दिनांक 08 जनवरी 2023 को जालंधर पंजाब शहर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा नेशनल और इंटरनेशनल डांस जज की परीक्षा ली गई थी जिसमें मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित जेनिथ डांस फ्लिक एकेडमी के फाउंडर कोरियोग्राफर सह बिहार डांस एसोसिएशन के मैनेजर शरफुद्दीन मिस्टर इऑन ने सफलता प्राप्त की है। पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर  एस हरभजन सिंह और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ने प्रमाण पत्र और जजमेंट लेटर देकर सम्मानित किया। अब शरफुद्दीन मिस्टर इऑन नेशनल कर इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में डांस जज के रूप में नजर आएंगे।

बिहार डांस एसोसिएशन के फाउंडर सन्नी एडवर्ड सह बीडीए के पूरे परिवार ने शरफुद्दीन मिस्टर इऑन को बधाई दी।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जोहाइर। आज पुस सांकराइत के दिन आदिबासि कुड़मि समाज हुड़लुंग ग्राम महिला समिति के अध्यक्ष माइनगरि नंदिनि महतो पुनरिआर के नेतृत्व में टुसु भासान कर टुसु परब का समापन किया गया। इस अवसर पर सभी महिला पुरुष बच्चे बच्चियां चौड़ल लेकर पारंपरिक गाजे बाजे के साथ नाचते गाते नदी तट पर आये। फिर डिनि टुसुमाञ को बिदाई देते हुए जल में भासान कर दिये। यह टुसु परब जो कि विधिवत रूप से अगहन सांकराइत को टुसु थापना के साथ शुरू किया गया था, पुस सांकराइत को अगले बरस फिर घर आने की कामना करते हुए बिदाई दिया गया। 

यह टुसु परब जिसका मूल संबंध धान रूपी अन्न महाशक्ति से है, बच्चियां एक माह पर्यंत पूरे पुस मास हर शाम इसकी सेंउरन करते हैं। इसलिए इसे पुस परब भी कहते हैं और कालांतर में मकर संक्रांति के कारण मकर परब भी कहा जाने लगा। यह परब कुड़मालि संस्कृति के अंतिम परब के रूप में मूल रूप से फसल कटनी के उपरांत खुशी मनाने के लिए पूरे हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाया जाता है। नये कपड़े, विशेष खानपान पिठा पकवान जैसे गुड़ पिठा, मसाला पिठा, ढुमु/उंधि पिठा, मास पिठा, मास भात और टुसु गित व नाच इस परब के मुख्य आकर्षण हैं। 

टुसु भासान के मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सह सचिव रामविलास महतो पुनरिआर, पुर्वी सिंहभूम जिला सचिव प्रकाश महतो केटिआर, उपाध्यक्ष नमिता महतो,उज्जवल महतो, सदस्य पुष्पा रानी महतो, संरक्षक निवारण महतो, सनातन महतो, जिला सदस्य संजय महतो,नगर अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो, उदित महतो, नंदनी महतो, कल्याणी महतो,अंजना महतो, शिल्पा महतो, पद्मावती महतो, आदि काफी संख्या में युवती, युवा, महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आदित्यपुर: 12 जनवरी शुक्रवार की रात ऑटो क्लस्टर के समीप हुए सड़क हादसे में मारे गए कदमा शास्त्रीनगर के युवक राजू कुमार के शव को लेकर परिजन शनिवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे. परिजनों ने ट्रेलर चलक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की. साथ ही मुआवजे की मांग की

विदित हो कि बीती रात बाइक सवार राजू कुमार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दिया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने परिजनों को लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कहते हुए हर जरूरी सहयोग करने का भरोसा दिलाया.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची : झारखंड के रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए

 टिकटों की बिक्री 20 जनवरी तक ऑनलाइन टिकट ले सकते है. इसके अलावा क्रिकेट मैच के टिकट और कंप्लीमेंट्री पास कीनन स्टेडियम के कांफ्रेंस रुम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों को दिया जायेगा. 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोग इसको ले सकते है. लाइफ मेंबर 1 हजार रुपये से 5500 रुपये का पांच टिकट खरीद सकते है. मान्यता प्राप्त जिलों में 100 टिकट अधिकतम लोग ले सकते है.

50 टिकट 1000 रुपये वाला जबकि 1400 रुपये वाला 50 टिकट खरीदे जा सकते है. क्लब, स्कूल व इंस्टीच्यूश़न के लोग 25 टिकट खरीद सकते है, जिसमें 1400 रुपये के पांच टिकट और 20 टिकट 1000 रुपये के खरीदे जा सकते है. सामान्य लोग भी टिकट खरीद सकते है, जिसके लिए लोग 1300, 1000, 1800, 1400, 1300, 1000, 1700, 1600 का टिकट ले सकते है. प्रीमियम टेरेस का टिकट 2200 रुपये, प्रेसिडेंट इंक्लोजर में 10 हजार रुपये, हॉस्पैटेलिटी बाक्स का 5500 रुपये, कारपोरेट बॉक्स 4500 रुपये, कारपोरेट लांज 8000 रुपये, धोनी पैविलियन लक्जरी 6000 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते है. इसके लिए लोगों को डीडी देना होगा.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : मकर सक्रांत के मौके पर जमशेदपुर में लोगों ने अहले सुबह आस्था की डुबकी लगाई. हालांकि इस बार मकर स्नान को लेकर लोगों में दुविधा है, बावजूद इसके कई लोग आज दोमुहानी संगम पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाकर दान- पुण्य किया. मान्यता है कि सूर्य के मकर रेखा में प्रवेश करने के बाद लोग नदियों- जलाशयों में डुबकी लगाकर तिल- गुड़ का दान करते हैं. जमशेपुर के सोनारी दोमुहानी तट पर शनिवार को सुबह से ही लोग जुटने लगे और स्नान- दान कर मकर मनाने में जुट गए. कल यानी रविवार को भी लोग पवित्र स्नान करने यहां जुटेंगे. इस दौरान प्रशासनिक मुश्तैदी भी देखी गई. शुक्रवार को ही घाट की सफाई करा दी गई थी. पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी देखी गई.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड जमशेदपुर :


 जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा के सामने नये कागलनगर पार्क को शहरवासियों के लिए खोल दिया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने इसका विधिवत उदघाटन किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के एमडी रितुराज सिन्हा, सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे. सोनारी गुरुद्वारा के पास इस खाली पड़ी जमीन की घेराबंदी कर करीब 4788.0 वर्ग मीटर को पार्क का रुप दिया गया है.

इसमें 700 वर्ग मीटर का वाकिंग ट्रैक के अलावा मिनी जिम भी लगाया गया है. 18 ऐसे उपकरण लगाये गये है, जिसके माध्यम से लोग रोजाना एक्सरसाइज कर सकेंगे. यहां एरियल स्टोलर, एबीएस बोर्ड डबल, शोल्डर ट्विल डबल, सर्फ बोर्ड समेत अन्य उपकरण लगाये गये है.

यह पार्क सुबह 6 बजे से 8 बजे तक जबकि शाम को 4 बजे से रात के आठ बजे तक खुलेगी. इसमें 120 वाट का हाइ मास्ट लाइट लगाया गया है. इसके अलावा शौचालय का भी इंतजाम किया गया है. 15 बेंच की भी व्यवस्था की गयी है जबकि नये पौधे भी लगाये गये है ताकि पर्यावरण के साथ लोग एक्सरसाइज कर सके.



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची पुलिस ने शुक्रवार की रात काशीडीह में छापामारी की है. ब्राउन शुगर बिक्री की सूचना पर छापामारी की गई. पुलिस ने इस मामले में राजू नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इससे पूर्व भी कई बार साकची और आदित्यपुर से ब्राउन शुगर के साथ कई अपराधियों को हिरासत में लिया गया था और पूछताछ की जा रही थी. वही कई को इस मामले में जेल भी भेजा गया.


Read More»

thumbnail

बाघा की बावरी आ गई है वापिस तारक मेहता का उल्टा चश्मा में....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाघा की बावरी आ गई है वापिस तारक मेहता का उल्टा चश्मा में....

असित कुमार मोदी ने हमेशा कहा है कि दर्शक ही मेरे बॉस है ।  अपने इस अलिखित नियम के अनुरुप वे नवीना वाडेकर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में बाघा की बावरी के रूप में ला रहे हैं ।  


अपनी इस नई बावरी के बारे में बताते हुए इस शो के निर्माता और क्रिएटर असित कुमार मोदी जी ने कहा, "मैं इस किरदार के लिए किसी नए और भोले भाले चेहरे वाली क्लाकारा को लाना चाहता था । हम भाग्यशाली हैं कि हमे वैसी ही बावरी मिल गई। वह शो के प्रति पूरी तरह से समर्पित व प्रतिबद्ध है। हमारा शो दर्शकों का प्रिय शो है और हमे उनकी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपनी बावरी नवीना वाडेकर को अपना पूरा स्नेह और सहयोग देंगे। वह अपने इस किरदार के लिए  भूत उत्साहित है और ब्रैंड तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अच्छी तरह से समझती है। हम बहुत सारे टेलेंट का ऑडिशन किया था और फिर इनका चीन किया। मैं अपने दर्शकों से विनती करता हूं कि वे अपनी बावरी को ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद दें।"

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चलते हुए ट्रैक में बावरी अपने शहर से वापिस लौट आई है और वह बाघा से बागीचे में मिलने के लिए कहती है।  पर बाद में बावरी उसको संदेश भेज देती है कि वह इस रिश्ते को तोड़ना चाहती है। तब से ना केवल बाघा और नट्टू काका बल्कि पूरी गोकुलधाम सोसायटी चिंतित है। सभी बावरी के इस व्यवहार का कारण जानना चाहते हैं। अब सभी को अपने अपने प्रश्नों का उत्तर मिलेगा। 

इंतजार करिए। नीला टेलीफिल्म ऐसे बहुत सारे सरप्राइज़ अपने दर्शकों के लिए जल्दी लाने वाले हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक है जो पहले 2008 में प्रसारित हुआ था और अब 3600 से अधिक एपिसोड के साथ अपने 15 वें वर्ष में है। अपने प्रमुख शो के अलावा, नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड इस शो को यूट्यूब पर मराठी में  'गुकुलधामची दुनियादारी' और तेलुगू में 'तारक मामा अयो रामा' को स्ट्रीम करता है। सभी शो असित कुमार मोदी द्वारा लिखे और बनाए गए हैं।

संवादाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 'मेरी सास भूत है' शो के अभिनेता विभव रॉय ने ओटीटी और मेनस्ट्रीम टेलीविजन में काम करने के अपने अनुभव को किया साझा।


स्टार भारत के नए अपकमिंग शो 'मेरी सास भूत है' में जल्द ही अभिनेता विभव रॉय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएँगे। विभव से हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने लंबे समय बाद मेनस्ट्रीम ड्रामा में वापसी करने और ओटीटी के अपने अनुभव को लेकर स्पष्टीकरण दिया।  


स्टार भारत इस 23 जनवरी, 2023 से अपने यूनीक ड्रेमेडी शो के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो फिल्म फार्म प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इस शो में विभव रॉय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। इससे पहले भी विभव ने कई नामचीन शोज़ में अपने अलग- अलग किरदारों से अपना अभिनय हुनर प्रस्तुत किया है। विभव स्टार भारत के अपकमिंग शो 'मेरी सास भूत है' में 'सोम' के रूप में दिखाई देंगे। विभव ने छोटे पर्दे के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में अपना योगदान दिया है। टेलीविजन से लगभग 4 साल दूर बिताने के बाद, वह एक नए मेनस्ट्रीम ड्रामा के साथ वापसी कर रहे हैं। विभव ने टेलीविजन में अपनी लंबी अनुपस्थिति के कारणों पर चर्चा करते हुए दर्शकों से कई ख़ास बातें बताई।

 

विभव रॉय कहते हैं, “मैंने कभी जानबूझकर किसी प्लेटफार्म को नज़रअंदाज नहीं किया, चाहे वह टेलीविजन हो या ओटीटी। मैं इतने सालों से एक अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था, इस बीच आई कई स्क्रिप्ट्स मेरा ध्यान नहीं खिंच पाई। 'मेरी सास भूत है' की रोचक  कहानी ने मुझे आकर्षित किया, इसलिए जब मुझे यह शो ऑफर किया गया, तो मैंने इसपर काम करने को लेकर अपनी हामी भर दी। पहले मैंने एक आकर्षक ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में मैंने वहां काम करने का फैसला किया क्योंकि मैं हमेशा से मजबूत और दमदार कहानियों की तलाश में रहता हूं। टीवी या ओटीटी पर काम करने का अनुभव अलग और सकारात्मक होता है, इसलिए मैं कभी पक्षपात नहीं करता। मैंने पहले भी बताया है कि मैं वही किरदार और कहानियां चुनता हूँ जो मुझे सबसे अधिक प्रेरित करते हैं। अलग निर्देशकों और लेखकों के साथ काम करने से मेरी रुचि बढ़ती है। मेरे पास एक मंच को लेकर कोई विशिष्ट प्राथमिकता नहीं है।”


बता दें कि इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनीक है, जिसमें हल्का ड्रामा और बहुत सारे हास्य तत्व शामिल हैं। यह कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए इस किरदार को निभाने के लिए कलाकारों को कई ख़ास तैयारियां करनी पड़ रही है। इसलिए अब विभव के किरदार में दर्शकों को क्या ख़ास देखने को मिलेगा यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा। 


देखिए 'मेरी सास भूत है' शो इस 23 जनवरी से, हर सोमवार से शनिवार, शाम 7.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top