झारखंड जमशेदपुर :
जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा के सामने नये कागलनगर पार्क को शहरवासियों के लिए खोल दिया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने इसका विधिवत उदघाटन किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के एमडी रितुराज सिन्हा, सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे. सोनारी गुरुद्वारा के पास इस खाली पड़ी जमीन की घेराबंदी कर करीब 4788.0 वर्ग मीटर को पार्क का रुप दिया गया है.
इसमें 700 वर्ग मीटर का वाकिंग ट्रैक के अलावा मिनी जिम भी लगाया गया है. 18 ऐसे उपकरण लगाये गये है, जिसके माध्यम से लोग रोजाना एक्सरसाइज कर सकेंगे. यहां एरियल स्टोलर, एबीएस बोर्ड डबल, शोल्डर ट्विल डबल, सर्फ बोर्ड समेत अन्य उपकरण लगाये गये है.
यह पार्क सुबह 6 बजे से 8 बजे तक जबकि शाम को 4 बजे से रात के आठ बजे तक खुलेगी. इसमें 120 वाट का हाइ मास्ट लाइट लगाया गया है. इसके अलावा शौचालय का भी इंतजाम किया गया है. 15 बेंच की भी व्यवस्था की गयी है जबकि नये पौधे भी लगाये गये है ताकि पर्यावरण के साथ लोग एक्सरसाइज कर सके.



0 comments: