'मेरी सास भूत है' शो के अभिनेता विभव रॉय ने ओटीटी और मेनस्ट्रीम टेलीविजन में काम करने के अपने अनुभव को किया साझा।
स्टार भारत के नए अपकमिंग शो 'मेरी सास भूत है' में जल्द ही अभिनेता विभव रॉय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएँगे। विभव से हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने लंबे समय बाद मेनस्ट्रीम ड्रामा में वापसी करने और ओटीटी के अपने अनुभव को लेकर स्पष्टीकरण दिया।
स्टार भारत इस 23 जनवरी, 2023 से अपने यूनीक ड्रेमेडी शो के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह शो फिल्म फार्म प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इस शो में विभव रॉय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। इससे पहले भी विभव ने कई नामचीन शोज़ में अपने अलग- अलग किरदारों से अपना अभिनय हुनर प्रस्तुत किया है। विभव स्टार भारत के अपकमिंग शो 'मेरी सास भूत है' में 'सोम' के रूप में दिखाई देंगे। विभव ने छोटे पर्दे के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में अपना योगदान दिया है। टेलीविजन से लगभग 4 साल दूर बिताने के बाद, वह एक नए मेनस्ट्रीम ड्रामा के साथ वापसी कर रहे हैं। विभव ने टेलीविजन में अपनी लंबी अनुपस्थिति के कारणों पर चर्चा करते हुए दर्शकों से कई ख़ास बातें बताई।
विभव रॉय कहते हैं, “मैंने कभी जानबूझकर किसी प्लेटफार्म को नज़रअंदाज नहीं किया, चाहे वह टेलीविजन हो या ओटीटी। मैं इतने सालों से एक अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा था, इस बीच आई कई स्क्रिप्ट्स मेरा ध्यान नहीं खिंच पाई। 'मेरी सास भूत है' की रोचक कहानी ने मुझे आकर्षित किया, इसलिए जब मुझे यह शो ऑफर किया गया, तो मैंने इसपर काम करने को लेकर अपनी हामी भर दी। पहले मैंने एक आकर्षक ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में मैंने वहां काम करने का फैसला किया क्योंकि मैं हमेशा से मजबूत और दमदार कहानियों की तलाश में रहता हूं। टीवी या ओटीटी पर काम करने का अनुभव अलग और सकारात्मक होता है, इसलिए मैं कभी पक्षपात नहीं करता। मैंने पहले भी बताया है कि मैं वही किरदार और कहानियां चुनता हूँ जो मुझे सबसे अधिक प्रेरित करते हैं। अलग निर्देशकों और लेखकों के साथ काम करने से मेरी रुचि बढ़ती है। मेरे पास एक मंच को लेकर कोई विशिष्ट प्राथमिकता नहीं है।”
बता दें कि इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनीक है, जिसमें हल्का ड्रामा और बहुत सारे हास्य तत्व शामिल हैं। यह कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, इसलिए इस किरदार को निभाने के लिए कलाकारों को कई ख़ास तैयारियां करनी पड़ रही है। इसलिए अब विभव के किरदार में दर्शकों को क्या ख़ास देखने को मिलेगा यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा।
देखिए 'मेरी सास भूत है' शो इस 23 जनवरी से, हर सोमवार से शनिवार, शाम 7.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।


0 comments: