जमशेदपुर : मकर सक्रांत के मौके पर जमशेदपुर में लोगों ने अहले सुबह आस्था की डुबकी लगाई. हालांकि इस बार मकर स्नान को लेकर लोगों में दुविधा है, बावजूद इसके कई लोग आज दोमुहानी संगम पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाकर दान- पुण्य किया. मान्यता है कि सूर्य के मकर रेखा में प्रवेश करने के बाद लोग नदियों- जलाशयों में डुबकी लगाकर तिल- गुड़ का दान करते हैं. जमशेपुर के सोनारी दोमुहानी तट पर शनिवार को सुबह से ही लोग जुटने लगे और स्नान- दान कर मकर मनाने में जुट गए. कल यानी रविवार को भी लोग पवित्र स्नान करने यहां जुटेंगे. इस दौरान प्रशासनिक मुश्तैदी भी देखी गई. शुक्रवार को ही घाट की सफाई करा दी गई थी. पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी देखी गई.


0 comments: