झारखंड
के मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती
जमशेदपुर : झारखंड परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन की अचानक तबीयत खराब हो गई. उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनको टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका हालचाल जाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विधायकों की टोली पहुंची. बताया जाता है पिछले कई दिनों से वे बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद उनको रविवार को टीएमएच में एडमिट कराया गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखी हुई है. टीएमएच के डॉक्टरों के मुताबिक वह पहले से अभी ठीक है. बुखार और सर्दी खांसी से परेशान नजर आ रहे थे. वैसे मंत्री चंपई सोरेन ने खुद कहा है कि अभी मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. दूसरी ओर मंत्री चंपई सोरेन के बीमार पड़ने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनको फोन करके उनका हालचाल जाना है. मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


0 comments: