आदित्यपुर: 12 जनवरी शुक्रवार की रात ऑटो क्लस्टर के समीप हुए सड़क हादसे में मारे गए कदमा शास्त्रीनगर के युवक राजू कुमार के शव को लेकर परिजन शनिवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे. परिजनों ने ट्रेलर चलक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की. साथ ही मुआवजे की मांग की
विदित हो कि बीती रात बाइक सवार राजू कुमार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दिया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने परिजनों को लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कहते हुए हर जरूरी सहयोग करने का भरोसा दिलाया.


0 comments: