बिहार /मुजफ्फरपुर के शरफुद्दीन मिस्टर इऑन को नेशनल और इंटरनेशनल डांस जज के परीक्षा में मिली सफलता।
बताते चले कि दिनांक 08 जनवरी 2023 को जालंधर पंजाब शहर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा नेशनल और इंटरनेशनल डांस जज की परीक्षा ली गई थी जिसमें मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित जेनिथ डांस फ्लिक एकेडमी के फाउंडर कोरियोग्राफर सह बिहार डांस एसोसिएशन के मैनेजर शरफुद्दीन मिस्टर इऑन ने सफलता प्राप्त की है। पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर एस हरभजन सिंह और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ने प्रमाण पत्र और जजमेंट लेटर देकर सम्मानित किया। अब शरफुद्दीन मिस्टर इऑन नेशनल कर इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में डांस जज के रूप में नजर आएंगे।
बिहार डांस एसोसिएशन के फाउंडर सन्नी एडवर्ड सह बीडीए के पूरे परिवार ने शरफुद्दीन मिस्टर इऑन को बधाई दी।
मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट।


0 comments: