रांची : झारखंड के रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए
टिकटों की बिक्री 20 जनवरी तक ऑनलाइन टिकट ले सकते है. इसके अलावा क्रिकेट मैच के टिकट और कंप्लीमेंट्री पास कीनन स्टेडियम के कांफ्रेंस रुम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों को दिया जायेगा. 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोग इसको ले सकते है. लाइफ मेंबर 1 हजार रुपये से 5500 रुपये का पांच टिकट खरीद सकते है. मान्यता प्राप्त जिलों में 100 टिकट अधिकतम लोग ले सकते है.
50 टिकट 1000 रुपये वाला जबकि 1400 रुपये वाला 50 टिकट खरीदे जा सकते है. क्लब, स्कूल व इंस्टीच्यूश़न के लोग 25 टिकट खरीद सकते है, जिसमें 1400 रुपये के पांच टिकट और 20 टिकट 1000 रुपये के खरीदे जा सकते है. सामान्य लोग भी टिकट खरीद सकते है, जिसके लिए लोग 1300, 1000, 1800, 1400, 1300, 1000, 1700, 1600 का टिकट ले सकते है. प्रीमियम टेरेस का टिकट 2200 रुपये, प्रेसिडेंट इंक्लोजर में 10 हजार रुपये, हॉस्पैटेलिटी बाक्स का 5500 रुपये, कारपोरेट बॉक्स 4500 रुपये, कारपोरेट लांज 8000 रुपये, धोनी पैविलियन लक्जरी 6000 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते है. इसके लिए लोगों को डीडी देना होगा.


0 comments: