thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने बुधवार की सुबह लगभग चार बजे छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी व महुआ की शराब जब्त की है. उत्पाद विभाग की टीम ने परसुडीह के सरजामदा पुराना बस्ती और दुमकागोड़ा के पास चर्च मैदान के बगल में छापामारी की है. इस छापामारी में कुल 156 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. विदेशी शराब 17 पेटी है. इसमें 750 एमएल के किंग्स गोल्ड व्हिस्की की 42 बोतल, 375 एमएल वाली रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की की 24 बोतल, मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की की 38 बोतल, 180 एमएल वाली 115 बोतल, 180 एमएल वाली मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की की 115 बोतल, राकेट व्हिस्की की 216 बोतल और ब्लॉक राक की 232 बोतल जब्त हुई है. इसके अलावा, 140 लीटर महुआ की दारू जब्त हुई है. शराब विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : भारत में 5जी लॉन्च के साथ ही टेलीकॉम कंपनी ने भारत के कई शहरों में 5जी सर्विस की शुरूआत कर है. 5जी की पहली सेवा गुजरात में शुरू की गयी थी. जिसके बाद अब झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में 14 जनवरी से सेवा शुरू की जाएगी. इसमें जियो 14 जनवरी से अपनी सेवा शुरू करेंगा जबकि एयरटेल की सेवा 14 से 16 जनवरी के बीच शुरू होगी. गौरतलब है कि भारत में मुख्य रूप से 3 प्राइवेट टेलीकॉम आपरेटर्स है, जिनमें रिलायंस जियो, एयरटेल भारती और वोडाफोन आइडिया शामिल है. 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5जी लॉन्च होने के साथ ही इनमें से दो कंपनियों एयरटेल और जियो ने भी भारत के कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर थी. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची और जमशेदपुर में भी 5जी सेवा शुरू की जाएगी. 


क्या है 5जी-

नेटवर्क और कानेक्टिविटी के क्षेत्र में 5जी सबसे मॉडर्न नेटवर्क है. इसकी स्पीड 4जी की तुलना में 10 गुना अधिक है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी इंटरनेट स्पीड है. 4जी के मुकाबले कोई 5जी में फास्ट सर्च होगा. यह लो और हाई दोनों ही फ्रीक्वन्सी के बैंड पर काम करेगा. यह ज्यादा हाई स्पीड नेटवर्क और स्टैबल नेटवर्क प्रदान करेगा. इसकी स्पीड 1 जीबीपीएस से तक होगी. अपलोडिंग और डाउनलोडिंग दोनों ही तेज होगी. इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी सुविधा मिलेगी. इसकी स्पीड का अंदाज आप इसी से लगा सकते हैं कि एक एचडी मूवी को आप मात्र 1.2 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.

नहीं बदलना होगा सिम

5जी की सबसे खास बात ये है कि किसी भी यूजर को 5जी के लिए अपना सिम नहीं बदलना होगा. आप जो पुराना 4जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए हैन्ड्सेट बदलना पड़ेगा. इसके लिए स्मार्ट फोन 5जी की आवश्यकता होगी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका घाटशिला थाना अंतर्गत गालूडीह में एनएच 33 पर बनाये गये पुतरु टोल प्लाजा पर बुधवार पर ग्रामीणों ने कब्जा जमा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि उनको अब तक मुआवजा नहीं मिला है. जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे लोग पुतरु टोल प्लाजा से पैसा वसूली होने नहीं देंगे. इस दौरान लोगों ने वहां के टोल प्लाजा के कर्मचारियों को खदेड़ दिया और पूरे टोल प्लाजा को आम लोगों के लिए खोल लिया. इसको नि:शुल्क घोषित कर दिया. पुतरु टोल प्लाजा का संचालन और राजस्व की वसूली के लिए एनएचएआइ प्रशासन ने मेसर्स वेस्टवेल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया था. इसके प्रोजेक्ट को बनाने में करीब 358.74 करोड़ रुपये खर्च किया गया था. इसके लिए करीब 21 एकड़ जडमीन का अधिग्रहण किया गया है. वहां के रैयतदारों का कहना है कि पुतरु टोल प्लाजा को चालू करा दिया गया, लेकिन उनको मुआवजा तक नहीं दिया गया है. इसको लेकर हर स्तर पर विरोध करने की घोषणा की गयी है. इसके बाद ग्रामीण वहां विरोध प्रदर्शन करने बैठ गये है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो एरिया के सरजामदा में नक्सली और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों द्वारा किये गये आइइडी विस्फोट में पांच जवान घायल हो गये है. घायलों को किसी तरह एयरलिफ्ट कराकर रांची ले जाया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस की हेलीकॉप्टर को पश्चिम सिंहभूम जिले में भेज दिया गया है, जहां से घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया जायेगा. बताया जाता है कि सारे जवान टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश चल रही थी. इसको लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा था. कोबरा बटालियान के साथ सीआरपीएफ के भी जवान थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान ग़चानक से नक्सलियों ने आइइडी बम विस्फोट कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गये. विस्फोट से सारंडा जंगल पूरी तरह थर्रा गया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय से हेलीकॉप्टर मंगायी गयी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रसिद्ध फिल्म ट्रेडिंग कंपनी आई ईव एरा ‘ भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण को प्रस्तुत. 


संवादाता - शाहिद आलम 


*21 जनवरी को मुंबई में होगा भव्य आयोजन*


भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पुराने, सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे विश्वसनीय जूरी बेस्ट अवार्ड समारोह ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण को प्रसिद्ध फिल्म ट्रेडिंग और आईटी कंपनी आई ईव एरा करेगी। इस अवार्ड का भव्य आयोजन इस बार मायानगरी मुंबई में 21 जनवरी को होगा। इसकी जानकारी आज आईवीरा के प्रमुख अशोक प्रसाद अभिषेक ने दी। उन्होंने बताया कि आईवीरा प्रेजेंट ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण का भव्य आयोजन मुंबई के अथरवा कॉलेज में होगा, जहां फिल्मों सितारों का महाकुंभ लगने वाला है।  


उन्होंने बताया  कि यह एक निष्पक्ष अवॉर्ड शोहै, जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इस अवॉर्ड शो में भोजपुरी फिल्म से लेकर इससे जुड़े तमाम लोगों को विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे। अशोक प्रसाद अभिषेक ने बताया कि आई ईव एरा  ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण में अवॉर्ड के अलावा मुख्य आकर्षण होगा, भोजपुरी सिने दुनिया की सुपर स्टार का एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस, जिसमें लगने वाले लटके झटके और ठुमके इस अवॉर्ड शो की शाम को यादगार बनाने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री आज कल काफी ग्रो कर रही है। ऐसे में यहाँ काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया है। यह बेहद खास होने वाला है। आयोजक से लेकर इसमें शिरकत करने वाले सभी सितारे आई ईव एरा  ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ के 17वें संस्करण को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि फिलवक्त अवार्ड शो को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। फिल्मों का चयन से लेकर सबों के योगदान को शॉर्ट लिस्टेड किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस अवॉर्ड शो की शाम को खास बनाने के हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसके बाद मैं इतना कह सकता हूँ कि जब 21 जनवरी को अथरवा कॉलेज में फिल्मी सितारे जमीन पर उतरेंगे, तब होगा खूब धमाल और मस्ती मनोरंजन।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


इंटरनेशनल मुंबई कार्निवल 2023' की आयोजक न्यूटन हज़ारिका का सपना हुआ पूरा. 


संवादाता - शाहिद आलम 


पिछले दिलनो मुंबई में हुए 'इंटरनेशनल मुंबई कार्निवल 2023' इंटरनेशनल आइकॉन स्टार अवार्ड शो के दौरान फिल्म जगत और अन्य कई विद्या जगत से जुड़े हुए लोगो को इंटरनेशनल आइकॉन स्टार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर शो के आयोजक न्यूटन हज़ारिका ने बताया की शो करने का सपना मेरा काफी पुराना था , कई सालो से इस शो की तैयारियां की और मेरा मेहनत आज रंग लायी और शो को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। आसाम राज्य से मुंबई आकर सभी कलाकारों का उन्होंने सम्मान किया, क्योंकि वे हर एक कलाकार का सम्मान करना चाहते है।


इस इंटरनेशनल मुंबई कार्निवल 2023 के मौके पर बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मो के तमाम कलाकारों को 'इंटरनेशनल आइकॉन स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया जैसे एक्ट्रेस अलीना ,नितेश तिवारी ,संकेत मोरे,यश पंडित,एटलांटा कश्यप ,सरफ़राज़ खान, ऋषि ग्रोवर,अन्नू पांडेय ,सय्यद समीर हुसैन,नितिन सुभाष तायड़े ,राजकुमार कनोजिया,श्यामली श्रीवास्तव ,संजय भूषण पटियाला ,चयनिका देवी,रैपर हितेश्वर,सचिन यादव , स्नेहा खामकर ,मुन्ना दुबे और राजीव मिश्रा है।


इस इंटरनेशनल मुंबई कार्निवल 2023 के मौके पर पर आसाम राज्य से आये छोटे बच्चे ने रंगारंग कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से दर्शोकों को झूमने पर मज़बूर कर दिया। शो के आयोजक न्यूटन हज़ारिका ने बताया की वे इस तरह का सम्मान समारोह आगे भी करती होगी मुंबई में आये अतिथियों का दिल से धन्यादा ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 Mask Tv पर धमाल मचाने आ रहे है कई शोज 


दर्शको का मनोरंजन के लिए शुरू किया गया ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी लोगो के बीच काफी छाया हुआ है। इस एप का जरिये कई एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस शोज दर्शक देख पा रहे है और काफी पसंद कर रहे है। हाल ही में रिलीज़ हुए 'मिशन 70' को दर्शको ने काफी पसंद किया। एक्शन और थ्रिलर से भरे इस शो में अर्जुन मन्हास, सनम ज़ीयस और शाहिद काज़मी ने अपने जबरजस्त अभिनय का प्रदर्शन  किया है। 


वही इसी के साथ 'प्रोजेक्ट एंजल्स' के एपिसोड भी काफी पसंद किये जा रहे है। इस शो में रियल ट्रांसजेंडर्स ने अभिनय किया है। जो अपने आप में काफी अलग और अनोखी पहल है। साथ ही 'मसूरी हाउस' नाम की एक वेब सीरीज को भी रिलीज़ किया गया है जिसमे काफी दमदार थ्रिलर देखने मिल रहा है। 


मास्क टीवी के माध्यम से और भी कई खास और सोशल सब्जेक्ट पर फिल्मे और वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली है। लोगो में अब मास्क टीवी के लिए प्यार देखा जा रहा है। दर्शक इस एप के के इस्तेमाल से काफी खुश नजर आ रहे है। और ओटीटी प्लेटफार्म और सोशल मीडिया के इस युग में मास्क टीवी लोगो का मनोरजन करने में कामयाब साबित हो रहा है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत झारखंड में लगातार एक हफ्ते से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है. इससे ठिठुरन और कनकनी बढ़ने लगी है. हवा की रफ्तार अधिक होने से लोगों को ठंड का एहसास अधिक होने लगा है. इसके साथ ही शनिवार सुबह 11.30 बजे तक हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गयी है. वहीं सुबह 8.30 बजे तक अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवा चलने से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) ने शुक्रवार की देर शाम इस वर्ष होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट (आईए, आईकॉम, आईएससी) की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. जैसी की संभावना थी, इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होली के बाद होगी. इस वर्ष जैक इन दोनों ही परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च से करेगा. हमेशा की ही तरह पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा का संचालन किया जायेगा. दोनों ही परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी. जैक ने परीक्षा का शिड्यूड देर शाम जारी कर दिया. इससे पूर्व प्रायोगिक परीक्षाएं 6 मार्च से आरंभ होंगी. जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट का परीक्षा शिड्यूल तैयार करने में छात्रहित पर विशेष ध्यान रखा गया है. यानी जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इस परीक्षा के कारण किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस परीक्षा के अलावा वे जेईई मेन की परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे. परीक्षा शिड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित सर्वोदय पथ निवासी धनंजय पांडे की कार को किसी ने आग लगा दी है। आग जब लगी थी तो किसी ने इसकी जानकारी धनंजय पांडे को दी। उसके बाद वह फौरन कार के पास पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने देखा कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है। कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। धनंजय पांडे ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। उन्होंने बताया कि वह घर में सोए हुए थे। तभी रात में लगभग 2:00 बजे पड़ोसियों ने घर आकर बताया कि कार में आग लगी है। उसके बाद पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : टाटा पावर और टाटा स्टील संयुक्त रुप से मिलकर जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित अन्ना चौक के पास पहला सोलर पावर प्लांट लगाने जा रहा है. यहां अन्ना चौक के पास स्थित खाली जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. टाटा पावर और टाटा स्टील ने पिथले दिनों ही एक साथ समझौता किया है ताकि सोलर पावर प्लांट को विकसित किया जा सके. इसके तहत गोविंदपुर के पास टाटा पावर प्लांट के नजदीक में 21.97 मेगावाट का उत्पादन क्षमता का प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके तहत रुफ के अलावा जमीन पर भी नया प्लांट लगाया जायेगा. इसके अलावा सोनारी एयरपोर्ट पर भी जमीन पर पावर प्लांट लगाया जायेगा, जिसकी क्षमता 3.6 मेगावाट की होगी. 25 साल तक के लिए यह कार्य योजना के तहत काम चल रहा है. टाटा स्टील और टाटा पावर संयुक्त रुप से अभियान के तहत यह काम करने जा रही है. इसके लिए जमीन की तलाश भी की जा चुकी है. टाटा स्टील और टाटा पावर की इस पहल से 25 साल में 10,57,021 टन कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा. इससे पहले टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में 2.2 मेगावाट का रुफ टॉप पावर प्लांट लगाया जा चुका है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रांची : झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी कौन होगा अब यह स्थिति स्पष्ट लगभग हो चुका है. गुरुवार को यूपीएससी की हुई बैठक में 3 नामों पर फैसला लिया गया. इनमें आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह के अलावा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर के नाम पर चर्चा हुई. इन तीनों के नाम को रजामंदी दे दी गई. अब झारखंड सरकार को यह फैसला लेना है कि किसको डीजीपी सरकार बनाती है. 11 फरवरी 2023 को झारखंड के वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा रिटायर होने वाले हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद नया डीजीपी कौन होगा इसको लेकर 9 आईपीएस अधिकारियों के नाम झारखंड सरकार ने यूपीएससी को भेजा था. इसमें सबसे ऊपर नाम 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान का था. एसएन प्रधान ने झारखंड वापस आने से इंकार कर दिया है वह अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और डीजी एनडीआरफ के पद को संभाल रहे हैं. एसएन प्रधान डीजी फायर सर्विसेज सिविल डिफेंस और गृह रक्षा वाहिनी का भी प्रभार संभाल रहे हैं. सबसे मजबूत और सबसे चर्चित नाम अजय कुमार सिंह का है जिनको हर हाल में सरकार भी डीजीपी बनाना चाहती है


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर के जुगसलाई दुखु मार्केट के पास एक पुरुष की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. उसका शव वहां से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि वह सुसाइड किया होगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बाद में देखा कि शव कटा हुआ है. इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी गयी. इस घटना के बाद वहां लगी भीड़ के कारण गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन को रोका गया. करीब 20 मिनट तक ट्रेन को रोका गया. बाद में शव को वहां के स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया, जिसके बाद उसके शव का पंचनामा तैयार कर भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी सुरेंद्र कुमार महतो का 18 साल का बेटा राजकुमार महतो है. उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है.


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top