जमशेदपुर के जुगसलाई दुखु मार्केट के पास एक पुरुष की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी. उसका शव वहां से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि वह सुसाइड किया होगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बाद में देखा कि शव कटा हुआ है. इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी गयी. इस घटना के बाद वहां लगी भीड़ के कारण गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन को रोका गया. करीब 20 मिनट तक ट्रेन को रोका गया. बाद में शव को वहां के स्थानीय लोगों की मदद से हटाया गया, जिसके बाद उसके शव का पंचनामा तैयार कर भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी सुरेंद्र कुमार महतो का 18 साल का बेटा राजकुमार महतो है. उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है.


0 comments: