जमशेदपुर : टाटा पावर और टाटा स्टील संयुक्त रुप से मिलकर जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित अन्ना चौक के पास पहला सोलर पावर प्लांट लगाने जा रहा है. यहां अन्ना चौक के पास स्थित खाली जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. टाटा पावर और टाटा स्टील ने पिथले दिनों ही एक साथ समझौता किया है ताकि सोलर पावर प्लांट को विकसित किया जा सके. इसके तहत गोविंदपुर के पास टाटा पावर प्लांट के नजदीक में 21.97 मेगावाट का उत्पादन क्षमता का प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके तहत रुफ के अलावा जमीन पर भी नया प्लांट लगाया जायेगा. इसके अलावा सोनारी एयरपोर्ट पर भी जमीन पर पावर प्लांट लगाया जायेगा, जिसकी क्षमता 3.6 मेगावाट की होगी. 25 साल तक के लिए यह कार्य योजना के तहत काम चल रहा है. टाटा स्टील और टाटा पावर संयुक्त रुप से अभियान के तहत यह काम करने जा रही है. इसके लिए जमीन की तलाश भी की जा चुकी है. टाटा स्टील और टाटा पावर की इस पहल से 25 साल में 10,57,021 टन कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा. इससे पहले टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में 2.2 मेगावाट का रुफ टॉप पावर प्लांट लगाया जा चुका है.


0 comments: