जमशेदपुर : भारत में 5जी लॉन्च के साथ ही टेलीकॉम कंपनी ने भारत के कई शहरों में 5जी सर्विस की शुरूआत कर है. 5जी की पहली सेवा गुजरात में शुरू की गयी थी. जिसके बाद अब झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर में 14 जनवरी से सेवा शुरू की जाएगी. इसमें जियो 14 जनवरी से अपनी सेवा शुरू करेंगा जबकि एयरटेल की सेवा 14 से 16 जनवरी के बीच शुरू होगी. गौरतलब है कि भारत में मुख्य रूप से 3 प्राइवेट टेलीकॉम आपरेटर्स है, जिनमें रिलायंस जियो, एयरटेल भारती और वोडाफोन आइडिया शामिल है. 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5जी लॉन्च होने के साथ ही इनमें से दो कंपनियों एयरटेल और जियो ने भी भारत के कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर थी. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची और जमशेदपुर में भी 5जी सेवा शुरू की जाएगी.
क्या है 5जी-
नेटवर्क और कानेक्टिविटी के क्षेत्र में 5जी सबसे मॉडर्न नेटवर्क है. इसकी स्पीड 4जी की तुलना में 10 गुना अधिक है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी इंटरनेट स्पीड है. 4जी के मुकाबले कोई 5जी में फास्ट सर्च होगा. यह लो और हाई दोनों ही फ्रीक्वन्सी के बैंड पर काम करेगा. यह ज्यादा हाई स्पीड नेटवर्क और स्टैबल नेटवर्क प्रदान करेगा. इसकी स्पीड 1 जीबीपीएस से तक होगी. अपलोडिंग और डाउनलोडिंग दोनों ही तेज होगी. इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी सुविधा मिलेगी. इसकी स्पीड का अंदाज आप इसी से लगा सकते हैं कि एक एचडी मूवी को आप मात्र 1.2 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.
नहीं बदलना होगा सिम
5जी की सबसे खास बात ये है कि किसी भी यूजर को 5जी के लिए अपना सिम नहीं बदलना होगा. आप जो पुराना 4जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए हैन्ड्सेट बदलना पड़ेगा. इसके लिए स्मार्ट फोन 5जी की आवश्यकता होगी.


0 comments: