रांची : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो एरिया के सरजामदा में नक्सली और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों द्वारा किये गये आइइडी विस्फोट में पांच जवान घायल हो गये है. घायलों को किसी तरह एयरलिफ्ट कराकर रांची ले जाया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस की हेलीकॉप्टर को पश्चिम सिंहभूम जिले में भेज दिया गया है, जहां से घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया जायेगा. बताया जाता है कि सारे जवान टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश चल रही थी. इसको लेकर ऑपरेशन चलाया जा रहा था. कोबरा बटालियान के साथ सीआरपीएफ के भी जवान थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान ग़चानक से नक्सलियों ने आइइडी बम विस्फोट कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गये. विस्फोट से सारंडा जंगल पूरी तरह थर्रा गया. इसके बाद पुलिस मुख्यालय से हेलीकॉप्टर मंगायी गयी.


0 comments: