जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने बुधवार की सुबह लगभग चार बजे छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी व महुआ की शराब जब्त की है. उत्पाद विभाग की टीम ने परसुडीह के सरजामदा पुराना बस्ती और दुमकागोड़ा के पास चर्च मैदान के बगल में छापामारी की है. इस छापामारी में कुल 156 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. विदेशी शराब 17 पेटी है. इसमें 750 एमएल के किंग्स गोल्ड व्हिस्की की 42 बोतल, 375 एमएल वाली रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की की 24 बोतल, मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की की 38 बोतल, 180 एमएल वाली 115 बोतल, 180 एमएल वाली मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की की 115 बोतल, राकेट व्हिस्की की 216 बोतल और ब्लॉक राक की 232 बोतल जब्त हुई है. इसके अलावा, 140 लीटर महुआ की दारू जब्त हुई है. शराब विक्रेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


0 comments: