thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुम्बई में भव्य अंदाज़ में लॉन्च किया गया गुजराती फ़िल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' का मज़ेदार ट्रेलर ...





Trailer link: https://youtu.be/ox7cTWmkxCA


मुम्बई : देशभर के सिनेमाघरों में जल्द रिलीज़ होनेवाली गुजराती  फ़िल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' का ट्रेलर आज मुम्बई के पीवीआर आइकन में फ़िल्म के तमाम सितारों के बीच बड़े ही भव्य अंदाज़ में लॉन्च लिया गया.


उल्लेखनीय है कि 'कच्छ एक्सप्रेस' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रत्ना शाह, मानसी पारेख, दर्शील सफ़ारी, विराफ़ पटेल, धर्मेंद्र गोहिल, निर्देशक विरल शाह, निर्माता पार्थिव गोहिव के अलावा मंजरी फडनवीस, अनंत देसाई जैसे और भी तमाम कलाकार भी मौजूद थे. सभी ने वहां मौजूद दर्शकों से फ़िल्म देखने और फ़िल्म के प्रति अपना प्यार जताने की गुज़ारिश की.


ग़ौरतलब है कि यह पहला मौका होगा जब एक उम्दा अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाली रत्ना पाठक शाह किसी गुजराती फ़िल्म में नज़र आएंगी. फ़िल्म के ट्रेलर से साफ़ हो जाता है कि यह फ़िल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक और मनोरंजक फ़िल्म है जिसमें रत्ना पाठक शाह, मानसी और पारेख दरशील सफ़ारी का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा.


जब आपका परिवार ही आपकी दुनिया हो और जब आपके लिए आपका पति ही सबकुछ हो तो ऐसे में एक घरेलू महिला अक्सर ये सोचती है कि उसे ज़िंदगी में और क्या चाहिए? लेकिन जब उसकी यह सोच एक भ्रम साबित हो फिर ऐसे में उस महिला के लिए क्या रास्ता बच जाता है? 'कच्छ एक्सप्रेस' में रिश्तों के इसी ताने-बाने को बड़े ही कलात्मक तरीके से उकेरा गया है. इन  मानवीय भावनाओं को फ़िल्म में बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ पेश किया गया है.


'कच्छ एक्सप्रेस का निर्माण पार्थिव गोहिल और मानसी पारेख ने साझा रूप से किया है जबकि इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर विरल शाह ने संभाली है. यह फ़िल्म 06 जनवरी, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़‌ की जाएगी.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के इस्तीफे की मांग और राज्य विभाजन की साजिश के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने दिनहट्टा में विरोध मार्च निकाला।



   केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के इस्तीफे की मांग और राज्य विभाजन की साजिश रचने वालों के विरोध में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा के नेतृत्व में एक तृणमूल कांग्रेस विरोध मार्च दिनहट्टा में आयोजित किया गया था।  सोमवार की शाम भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।  रैली में सात केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक व उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, नगरपालिका अध्यक्ष गौरी शंकर माहेश्वरी, उपाध्यक्ष साबिर साह चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के शहर ब्लॉक नेता बिशु धर सहित अन्य मौजूद थे.उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने कहा कि निशित प्रमाणिक के इस्तीफे और राज्य के बंटवारे की मांग आज का महामार्च षड्यंत्रकारियों के खिलाफ है।

 रैली के अगले दिन मंगलवार की सुबह भाजपा समर्थित एक बदमाश ने उत्तर बंगाल के विकास मंत्री उदयन गुहा को गोली मारने की धमकी दी.  धमकी का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया, जिससे पूरे शहर में हंगामा मच गया।  हालांकि उस ऑडियो क्लिप में उत्तर बंगाल विकास मंत्री के साथ-साथ उनके बेटे और सिताई विधानसभा विधायक जगदीश चंद्र बोस ने गोली मारने की धमकी दी थी.इस संदर्भ में उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मैं कभी भी सदन में नहीं बैठूंगा. उनके डर से घर  बीजेपी के पांव की जमीन खिसक चुकी है और जनता उनके साथ नहीं है.  उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि जल्द से जल्द जांच कर भाजपा प्रायोजित बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए।  एक निष्पक्ष समाज में भाजपा जैसी दुष्ट पार्टियों को हटा देना चाहिए।उन्होंने तृणमूल समर्थकों से एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया ताकि वे एक निष्पक्ष समाज में फल-फूल न सकें।  उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को यह सिखाने की जरूरत नहीं है कि बदमाशों को कैसे गिरफ्तार किया जाता है।  उन्होंने कहा कि अगर भाजपा समर्थित बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जनता करारा जवाब देगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ : सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में सुनवाई की तारीख तय की

भागलपुर


पटना : बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. नगर निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से रोक का खतरा मंडरा रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला दिया था कि अति पिछड़ा वर्ग आयोग को डेडिकेटेड कमीशन नहीं माना जा सकता है. ऐसे में ये लग रहा था कि सुप्रीम कोर्ट 18 और 28 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव पर रोक लगा सकता है. लेकिन अब सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 20 जनवरी 2023 का डेट तय किया है. जाहिर है जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा तब तक बिहार में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो जायेगा. हालांकि इससे पहले 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बिहार अति पिछडा वर्ग आयोग को डेडिकेटेड कमीशन नहीं माना जा सकता है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में एक टाइपिंग मिस्टेक हुआ था और एक्ट्रीमली बैकवार्ड क्लास कमीशन के बजाय इकोनॉमिकल बैकवार्ड क्लास कमीशन टाइप हो गया था. 1 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने नया आदेश निकाल कर कहा कि उसने एक्ट्रीमली बैकवार्ड क्लास कमीशन( अति पिछडा वर्ग आयोग) को डेडिकेटेड कमीशन नहीं मानने की बात कही है.सुप्रीम कोर्ट के रूख को देखते हुए पूरी संभावना नजर आ रही थी कि बिहार में फिर से नगर निकाय चुनाव टलने जा रहा है. लेकिन 5 दिसंबर को याचिका दायर करने वाले सुनील कुमार की ओर से उनके वकील फिर से कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश निकाला है. सुप्रीम कोर्ट ने 5 दिसंबर को अपने नये आदेश में कहा है कि याचिका दायर करने वाले सुनील कुमार की अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा की दलीलें सुनने के बाद इस केस की सुनवाई की अगली तारीख 20 जनवरी 2023 तय की जाती है.जाहिर है जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा तब तक बिहार में नगर निकाय चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी. बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 और 28 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव कराने का एलान किया है. 30 दिसंबर तक दोनों चरणों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उसके बाद सुनवाई की तारीख रखी है. जाहिर है ऐसे में अब चुनावी प्रक्रिया टलने के आसार खत्म हो गये हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में अतिथि शिक्षकों के 07 माह के बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम सभी अतिथि शिक्षकों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी । 


धरना के दौरान अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ, विश्वविद्यालय प्रशासन हाय-हाय, अतिथि शिक्षकों के साथ भेदभाव करना बन्द करो तथा अतिथि शिक्षकों के 07 माह के बकाया मानदेय का भुगतान करना होगा आदि नारे लगा रहे थे । इसी बीच कुलानुशासक प्रो. रतन मंडल, कुलसचिव प्रो. गिरिजेश नंदन सिंह तथा विकास पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार द्वारा धरना स्थल पर आकर अतिथि शिक्षकों से वार्ता करते हुए कुलपति की सहमति का हवाला देते हुए तत्काल दो माह के मानदेय का भुगतान करने तथा यथाशीघ्र उच्च शिक्षा निदेशक से मिल वित्तीय वर्ष : 2022-23 की राशि लाते हुए शेष बकाया का भुगतान करने का आश्वासन दिए जाने पर धरना स्थगित किया गया । इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि इस सप्ताह यदि अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो पुनः आन्दोलन किया जाएगा । आज के धरना कार्यक्रम में डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. पवन कुमार, मो. अरशदुज्जमा, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. अजय कुमार झा, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. संतोष कुमार तिवारी, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. रामानन्द, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. प्रियतम कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. मोनी कुमारी, डॉ. नुरजहाँ, डॉ. मोहिनी कुमारी, डॉ. ऋतु कुमारी, डॉ. स्वीटी कुमारी, डॉ. अनुज रानी, डॉ. रविशंकर, डॉ. निधि कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. संजू कुमारी, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. आनन्द सौमित्र, डॉ. आशा कुमारी, डॉ. अजहर अली, डॉ. रतिकांत ठाकुर, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. खालिदा नाज, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. संगीता झा, डॉ. गुड़िया कुमारी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. श्वेता राय, डॉ. रीना झा तथा डॉ. आलोका कुमारी समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक उपस्थित थे ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रैस विज्ञप्ति

आज तिलकामांझी स्थित शीला विवाह भवन में आसन्न नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चुनाव को लेकर सबों ने अपना अपना विचार रखा। कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर निवर्तमान महापौर सीमा साह को विजय बनाने का संकल्प लिया। साथ ही कहा की यह चुनाव दल का नहीं दिल का है। जिसने अपने कार्यकाल में भागलपुर का विकास सबका साथ लेकर सबके विश्वास पर खड़ा उतरने का काम किया उनको हम सब मिलकर पुनः महापौर बनाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव है हम सब मिलकर आपकी शक्ति से चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे। निवर्तमान महापौर सीमा साह ने कहा कि मैं शहर वासियों के उम्मीद आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास करुंगी और जो काम अधूरे हैं उन्हें पुरा करने का प्रयास करुंगी।

कार्यक्रम में अरुणिमा सिंह, रुबी दास, जिया गोस्वामी, प्रीति प्रसाद, संगीता तिवारी, रूपा साह, अनिता सिन्हा, अनुपलाल साह, सुधीर भगत, शशि मोदी, संजय हरि, मनोज हरी, चंदन हरी, रौशन सिंह, मनीष दास, इंदु भूषण झा, चंदन ठाकुर, गौरव राय, सुमन भारती, रोहित कुमार, चंदन झा, सुधांशु भूषण तिवारी, श्यामल किशोर मिश्रा, राज किशोर गुप्ता, अनील गुप्ता, मुन्ना सिंह, श्रीकांत सिंह,  राजीव तिवारी, अनुज कुमार झा, गौतम सिंह, राजू श्रीवास्तव, अभिनंदन यादव, कनेह्या सहाय, सुरज शर्मा, अजीत गुप्ता, गुलसाबा, मो राज खान राज कुमार यादव, विकास सागर, गणेश प्रसाद साह समेत सैकड़ों लोग शामिल हो कर सीमा साह को विजय बनाने का संकल्प लिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर दिनांक-02.12.2022. 

आज दिनांक- 05.12.2022. को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्व संबंधी कार्यों/संचालित योजनों, पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति, नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु अबतक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। राजस्व संबंधी कार्यों के समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि दाखिल खारिज संबंधी आवेदनों के निष्पादन में विगत कुछ दिनों में सराहनीय प्रगति परिलक्षित हुई है। तथापि कुछ अंचलों यथा- शाहकुण्ड, नाथनगर, सबौर, कहलगांव सहित कुछ अंचलों में दाखिल खारिज संबंधित कुछ आवेदन लंबित है संबंधित अंचलाधिकारियों को लंबित आवेदनों के अविलम्ब निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है। सभी अंचलाधिकारियों को जमाबंदी अद्यतीकरण से संबंधित लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निष्पाद का निदेश दिया गया है। भू लगान संग्रहन की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में सभी अंचलों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लगान संग्रहन में तेजी लाने हेतु निदेशित किया गया है। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के सुचारू संचालन प्रयोजनार्थ जिला स्तर पर गठित कोषांगों द्वारा अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। सामग्री कोषांग को निर्वाचन प्रयोजनार्थ आवश्यक सम्रगरियों के ससमय व्यवस्था हेतु निदेश दिया गया। वाहन कोषांग को निदेश दिया गया कि निर्वाचन निमित वाहनों का आंकलन ससमय कर लिया जाय। प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान मूल भूत सुविधाओं के पर्यवेक्षण एवं तदनुसार आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। अन्य कोषांगों को भी निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गई। संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि तत्संबंधि प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय। ताकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पंचायत सरकार भवन निर्माण के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि की दिशा में ठोस कार्रवाई की जा सके। बैठक में अन्य संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि 156 नलकूपों के मरम्मति हेतु संबंधित विभाग से आवंटन प्राप्त है। वर्तमान में 132 नलकूपों के मरम्मति का कार्य प्रगति पर है एवं शेष के मरम्मति हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर का समाने आया कि सन्हौला के संबंधित विभाग के कनीय अभियंता द्वारा नलकूपों के मरम्मति कार्य के पर्यवेक्षण अन्य निर्धारित दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके फलस्वरूप उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बैठक में सुल्तानगंज अगवानी घाट की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।पीएचईडी को संचालित योजनाओं के संदर्भ में शिकायत/समस्या संज्ञान में आने पर इसके त्वरित एवं प्रभावी निवारण का निर्देश दिया गया है।

  बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद समारोह (टेबल टेनिस )के तीसरे दिन देश के विभिन्न क्षेत्रों आए खिलाड़ी छात्रों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस मैच में विद्या भारती के 11 क्षेत्रों से 22 टीमों के करीब 200 प्रतिभागी  सिरकत कर रहे हैं। लीग मैच अंडर 19 बालिका वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टीम 8 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही जबकि 6 अंक लाकर मध्य क्षेत्र की टीम दूसरे स्थान पर रही। 4 अंक के साथ राजस्थान क्षेत्र की टीम तीसरे स्थान पर रही।अन्य वर्गों की टीमों के बीच देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है। सभी वर्गों से फाइनल परिणाम रविवार को घोषित होंगे। तीसरे दिवस के खेल के संध्या में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों  विद्यालय के केशव सभागार में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। छात्रों ने द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भर से आए खिलाड़ी भैया -बहनों ,विद्या भारती अधिकारीयों एवं निर्णायकों के बीच बिहार के संस्कृति पर आधारित भाव नृत्य से सबका मन मोह लिया।वही विद्यालय के बहनों द्वारा दाण्डिया नृत्य, हरियाण्वी नृत्य,कोरोना पर आधारित एकांकी, एकल गीत, कत्थक नृत्य की प्रस्तुती ने खूब तालियां बटोरी।इसके पूर्व कार्यक्रम की सुरूआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वन्दना से हुई।कार्यक्रम का उद्घाटन  विद्या के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार कुशवाहा,भारती शिक्षा समिति ,बिहार  के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद,  अतिथि  राकेश कुमार,  क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख निर्माल्य कुमार एवं प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 



*भागलपुर में बन रहे फोरलेन के निर्माण में तेजी, जिलाधिकारी ने कहा डेढ़ साल के अंदर पूरा होगा निर्माण*


मुंगेर से भाया भागलपुर मिर्जाचौकी तक 5788 करोड़ की लागत से बन रहे फोरलेन के निर्माण कार्य मे तेजी देखी जा रही है। 125 किलोमीटर फोरलेन का 100 किलोमीटर का हिस्सा भागलपुर में है। चार पैकेज में दो कंपनियां मोंटे कार्लो और एप्को मगध एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निर्माण कार्य कर रही है। फोरलेन के निर्माण में सबसे बड़ी समस्या भूमि अधिग्रहण और भुगतान को लेकर थी। जिलाधिकारी सुब्रत सेन के मुताबिक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। रैयतों को 500 करोड़ से अधिक भुगतान की जा चुकी है। डेढ़ साल में सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार होगा। इसके बन जाने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले भर में कई हिस्सों में मजदूर 24 घण्टे काम कर रहे हैं। वहीं बायपास के समीप कलवर्ट, नाले और सड़क के निर्माण में तेजी देखी जा रही है । 


Byte: सुब्रत सेन, जिलाधिकारी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 "अधिवक्ता दिवस "के उपलक्ष पर बाँका जिला विधीज्ञ संघ में पधारे  पटना उच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायमूर्ति 

  रिपोर्ट- के पी चौहान। 


    बाँका।  भारत के प्रथम राष्ट्रपती भारत रत्न डा•राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को भारत के अधिवक्तागण 

""अधिवक्ता दिवस " के रूप में मनाते रहे हैं। इस बावत अधिवक्ता दिवस पर बाँका जिला विधीज्ञ संघ एवं जिला एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधीज्ञ संघ परिसर में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए पटना उच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायमूर्ति पधार कर जिला विधीज्ञ संघ को तो गौरवान्वित किया ही बाँका जिला को भी इतिहास लिखने का मौका दे दिया। क्योंकि आज तक किसी भी राज्य के जिले में ऐसे कार्यक्रम में एक मंच पर उच्च न्यायालय के चार- चार माननीय न्यायमूर्ति एक साथ नहीं उपस्थित हुए हैं। 



       


 दोपहर बाद बाँका पहुंचने पर



बाँका सर्किट हाउस में सभी माननीय न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । उसके बाद संध्या 5 •45बजे सभी न्यायाधीश जिला न्यायालय परिसर आयेऔर बाँका जिला न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ ऑफिशियल चर्चा की। तत्पश्चात न्यायालय परिसर से सेंट जोसेफ के छात्र- छात्राओं द्वारा ऑनर के साथ बैंड बाजा के धुनों के बीज बाँका जिला विधीज्ञ संघ परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। 

       माननीय न्यायमूर्ति के सम्मान में छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया। तत्पश्चात समारोह को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा 





 



 ऐसा यह कार्यक्रम बिहार में पहली बार बाँका जिला में होने जा रहा है- जहाँ एक साथ चार- चार माननीय न्यायाधीश पधारे हैं। श्री सिंह ने कहा 

 कि कार्यक्रम को यहाँ तक पहुंचाने में हमारे बाँका के ही अग्रज जो पटना उच्च न्यायालय में ही वकालत करते हैं- संजय कुमार झा, राजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार झा और अजय कुमार मुखर्जी का सराहनीय योगदान रहा है। 

        इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के माननीय सिनियर न्यायाधीश सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा•राजेन्द्र प्रसाद की जयंती  "अधिवक्ता दिवस " के रूप में मनाया जाता है। माननीय न्यायाधीश श्री सिन्हा ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली तभी होगी जब हम लोग आज कसम खायें की समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ न्याय पहुंचाने में बार और बेंच एक दुसरे का पूरक बनें। 

         माननीय न्यायाधीश एस के पवांर जो पहले बाँका में जिला जज रह चुके हैं उन्हौने यहाँ के अधिवक्तागण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा आप लोगों का प्यार दुबारा यहाँ खीच लाया। जल्द ही न्यायालय परिसर में पाॅकसो न्यायालय भवन सहित अन्य भवनों का निर्माण होगा। 

          माननीय न्यायाधीश चन्द्र शेखर झा और माननीय न्यायाधीश अरूण कुमार झा ने भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालटे हुए कहा कि राजेन्द्र बाबु यदि राजनीति में नहीं जाते तो वे देश के मूर्धन्य वकीलों में एक रहते। 

      जिला जज, डी एम, एस पी और एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव महेश्वरी प्रसाद यादव ने भी देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की कश्में खायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया, जबकी मंच संचालन कर रहे युवा अधिवकता आजम सईद ने अपने चुटीली शेरो- शायरी और गंभीर उद्बोधन से उपस्थित श्रोताओं से ताली बजाने को बाध्य कर दिया। 

          जिला विधीज्ञ संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बाँका जिला विधीज्ञ संघ और जिला एडवोकेट एसोसिएशन के 24 वैसे अधिवक्ताओं को माननीय न्यायाधीशों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा जो वकालत के पेशे में 50 वर्ष की अवधि पूर्ण कर लिए हैं। इसमें ज्योतिर नन्दन झा, विभूति भूषण सिंह, भागवत प्रसाद सिंह, फणीन्द्र मोहन झा सलीम हुसैन, स्वपन कुमार घोष, कैलाश दुवे, विनोद कुमार झा, सुभाष चंद्र झा, यशोधर ठाकुर, बनारसी मंडल, परमा नंद ठाकुर, सुधाकर झा, उमेश चौधरी, उमेशा नंद पंडित, बशीष्ठ प्रसाद चौधरी, त्रिपुरारी दुवे, भवेश प्रसाद शर्मा, गिरिश्वर प्रसाद सहाय को माननीय न्यायाधीशों द्वारा बारी- बारी से बुके, प्रशस्ति और अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष, सचिव, एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव और एक बरीय अधिवक्ता द्वारा माननीय चारों न्यायाधीशों को बुके और अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं जिला जज, डी एम, एस पी ,सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण को भी कुछ चुनिन्दे अधिवक्तागण द्वारा बुके और अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया।       समारोह को सजिंदा और मनमोहक बनाने के लिए रेडियो स्टेशन के कलाकारों श्यामाकांत झा और उनके सहयोगियों द्वारा गजल व शास्त्रीय संगीत परोस कर ऐसा समां बांधा की उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध हो झुमने पर विवश हो गए। 

         इस अवसर पर आनंदी चौधरी, बाँके बिहारी, नरेश झा, अम्बर मुखर्जी, संतोषकुमारसिंह, अरविंद कुमार सिंह, बाबूलाल यादव, अब्दुल वशीर, प्रदीप चक्रवर्ती, विपिन कुमार यादव, मो मोतल्विव, राजीव कुमार यादव सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल


हुए मुख्यमंत्री, 79 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


पटना, 05 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए । 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 79 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।


आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, निर्वाचन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुयी।


'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में सुपौल जिला से आयी महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेहनत-मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से पैसा इकट्ठा करके साढ़े सात डिसमिल जमीन हमने लिया था। रजिस्ट्री हो गई है, दाखिल-खारिज हो गया है उसके बाद भी गांव के दबंग की बहन ने जबरदस्ती मेरी जमीन को हड़प लिया है। जब भी अपनी जमीन मांगने के लिए जाते हैं तो मारपीट करती है। वहीं सुपौल जिला से आए एक अन्य फरियादी ने कहा कि उनकी जमीन को तीन साल से अवैध तरीके से लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जांचकर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


सुपौल जिला से आए एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय की भूमि को जिस व्यक्ति ने दान दिया था उन्हीं के द्वारा स्कूल की दान की हुई भूमि पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। रोहतास जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पिता की वर्ष 2016 में मृत्यु होने के बाद उनकी पुश्तैनी जमीन को कुछ लोगों ने कब्जाकर घेराबंदी कर लिया है। अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


बांका जिला से आये एक वृद्ध ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी जमीन को कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। अपनी जमीन को उनलोगों से छोड़ने के लिए कहता हूं तो जान से मारने की धमकी देते हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया


• अररिया जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके बहनोई की हत्या कर दी गई और मामला दर्ज नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बक्सर जिला से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि 16 एकड़ 56 डिसमिल बेनामी भूमि को अंचलाधिकारी द्वारा गलत तरीके से नामान्तरण किया गया है, जिस आदमी के नाम पर 

नामांतरण किया गया है उसका इस जमीन से कहीं कोई ताल्लुकात नहीं है और दाखिल खारिज कर दिया गया है। अंचलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई, मगर दबंगों के दबाव में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


लखीसराय जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके निजी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। थाना से मिलकर मेरे जमीन पर धारा 144 लागू करवा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


किशनगंज जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि सरकारी जमीन को जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। राजस्व कर्मचारी सरकारी जमीन का ऑनलाइन जमाबंदी करते हैं। इस संबंध में हमलोगों ने आवेदन दिया था मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


गोपालगंज जिला से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि कुछ दबंगों द्वारा इनके परिवार के लोगों की इज्जत लूटने का प्रयास किया जाता है, विरोध करने पर आए दिन मारपीट करता है। गोपालगंज जिला से आए एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पिताजी की भू-माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई। हमेशा कुछ अनजान लोग हमारे यहां आते हैं और दबाव बनाते हुए कहते हैं कि केस को उठा लीजिए नहीं तो जो आपके पिताजी का हश्र हुआ था वही हश्र आपका भी होगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।


समस्तीपुर जिला से आयी एक महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे पति की हत्या कर दी गई और अब तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। केस नहीं उठाने पर मुझे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


भोजपुर जिला से आए एक पिता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी पुत्री की शादी हुई। दहेज को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट किया जाता रहा और अब मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


समस्तीपुर जिला से आयी एक मां ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा शराब नहीं पीता था, उसको गोतिया में लोगों ने शराब पिलाकर मेरी जमीन को अपने नाम चढ़वा लिया है। मैं अपनी बेटी के यहां गुजर बसर कर रही हूं। मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।


'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, खान एवं भू-तत्व मंत्री डॉ० रामानंद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज 3 दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष पर बाँका जिला विधीज्ञ संघ में पधार रहे पटना उच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायमूर्ति के लिए जिला विधीज्ञ संघ परिसर सज धज कर तैयार 

  रिपोर्ट- के पी चौहान। 


    बाँका।  भारत के प्रथम राष्ट्रपती भारत रत्न डा•राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को भारत के अधिवक्तागण 

""अधिवक्ता दिवस " के रूप में मनाते रहे हैं। इस बावत अधिवक्ता दिवस पर बाँका जिला विधीज्ञ संघ एवं जिला एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधीज्ञ संघ परिसर में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए पटना उच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायमूर्ति पधार रहे हैं। 

       जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिसम्बर को दोपहर बाद बाँका पहुंच रहे हैं। बाँका पहुंचने पर बाँका सर्किट हाउस में सभी माननीय न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके बाद संध्या 5 बजे सभी न्यायाधीश जिला न्यायालय परिसर आयेंगे और 5 •45 बजे न्यायालय परिसर से सेंट जोसेफ के छात्र- छात्राओं द्वारा ऑनर के साथ बाँका जिला विधीज्ञ संघ परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 

       माननीय न्यायमूर्ति के सम्मान में छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया जाएगा। तत्पश्चात समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जाएगा। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि ऐसा यह कार्यक्रम बिहार में पहली बार बाँका जिला में होने जा रहा है- जहाँ एक साथ चार- चार माननीय न्यायाधीश पधार रहे हैं, ऐसा बिहार में पहला कार्यक्रम है जहाँ चार माननीय न्यायाधीश एक साथ एक मंच पर पधार रहे हैं। 

          जिला विधीज्ञ संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बाँका जिला विधीज्ञ संघ और जिला एडवोकेट एसोसिएशन के 25 से अधिक वैसे अधिवक्ताओं को माननीय न्यायाधीशों के द्वरा सम्मानित किया जाएगा जो वकालत के पेशे में 50 वर्ष की अवधि पूर्ण कर लिए हैं। समारोह को और जीवंत बनाने के लिए रेडियो स्टेशन के कलाकारों द्वारा गजल व शास्त्रीय संगीत भी आयोजित किए जाएँगे। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में उद्घाटन, अधिवक्ताओं को सम्मान एवं माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा देशरत्न डा• राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाए जाने के ऑचित्य पर अपने- अपने विचार प्रकट करेंगे। सचिव श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को अनुसाशित रूप से सफल बनाने के लिए अधिवक्ता गण द्वारा सारी तैयारी पुरी कर ली गई है। इस अवसर पर जिला एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव महेश्ववरी प्रसाद यादव, बाँके बिहारी, नरेश झा, अम्बर मुखर्जी, मो आजम सईद, बाबूलाल यादव, अब्दुल वशीर, प्रदीप चक्रवर्ती, विपिन कुमार यादव, मो मोतल्विव, राजीव कुमार यादव सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संग्रामपुर


रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


 शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के अंदर पुरानी तथा जिर्ण शीर्ण हो चुके भवन को अतिक्रमण मुक्त कराकर तथा भवन निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया। इस मौके पर बीडीओ अजेश कुमार सी ओ स्नेहा सत्यम थाना प्रभारी रंजन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे। पुरानी हो चुकी इन सभी भवन में पहले प्रखंड कार्यालय कर्मी के आवास तथा विभिन्न विभागों के कार्यालय हुआ करते थे। नया कार्यालय तथा आवासीय परिसर बन जाने के बाद  इन कमजोर हो चुके भवनों को बहिष्कृत कर दिया गया था। परंतु धीरे-धीरे अनाधिकृत रूप से ही बाहर से आकर कुछ परिवारों ने  इन भवनों को अपना आशियाना बना लिया। कमजोर दीवाल पर टिकी इन भवनों का गिरने का खतरा बना रहता था जिससे अनाधिकृत रूप से रह रहे परिवारों के जानमाल की क्षति की संभावना भी बनी हुई है। सर्वप्रथम सी ओ के द्वारा  अनाधिकृत रूप से रह रहे परिवारों को नोटिस निर्गत कर तथा उसके बाद शक्ति का प्रयोग करते हुए इन जिर्ण शीर्ण  हो चुके भावनों  को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बीडीओ अजीत कुमार की द्वारा भवन निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद शनिवार को बीडीओ अजेश कुमार सी ओ स्नेहा सत्यम, थाना अध्यक्ष  रंजन कुमार तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इन सभी मकानों को खाली कराकर जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया। इस संबंध में सी ओ स्नेहा सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि कमजोर पड़ चुके सरकारी भवन जिसे  पहले ही खाली कर दिया गया था उसमें कुछ परिवार अनाधिकृत रूप से आकर रह रहे थे। मकान की स्थिति इतनी जर्जर थी कि कभी कोई अनहोनी हो सकती थी। यह सब को पहले नोटिस निर्गत कर तथा आज पुलिस बल की मौजूदगी में इन सभी मकानों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अवैध रूप से रह रहे सभी परिवार तारापुर अंचल के  माधोडीह गांव के हैं। बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि जर्जर हो चुके ये मकान असामाजिक तत्वों का ठिकाना बन चुके थे। 28 की स्थिति इतनी खराब थी किसके गिरने के बाद दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। इसलिए भवन निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आज सभी भवनों को धराशाई कर दिया गया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्राचार्य प्रोफ़ेसर 

के सी झा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे। रैली के बाद महाविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी एड्स विशेषज्ञ डॉक्टर रीना झा ने एचआईवी एड्स के कारण, विस्तार और प्रभाव के बारे में छात्र छात्राओं को  विस्तार से बताया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान प्रस्तुत करते हुए विशेषज्ञ ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें बेबाक ढंग से प्रश्नों के उत्तर दिए गए।  छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक से अपील की आप जिस शहर या गांव से आते हैं वहां कम से कम 11 लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना है और उसे सुरक्षित रखने का उपाय बताना है। प्राचार्य प्रोफ़ेसर के सी झा ने अपने संबोधन में कहा कि आप समाज के प्रहरी हैं। आप स्वयं सेवक होने का दायित्व निभाए, समाज के गली मोहल्लों में आप स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करें। इस मौके पर प्रोफ़ेसर आलोक रंजन , प्रोफेसर कमला पारी , प्रोफेसर प्रभात कुमार प्रोफेसर अक्षय रंजन एवं प्रोफेसर बासुकी कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर स्वस्तिका दास ने किया।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top