भागलपुर
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्राचार्य प्रोफ़ेसर
के सी झा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे। रैली के बाद महाविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी एड्स विशेषज्ञ डॉक्टर रीना झा ने एचआईवी एड्स के कारण, विस्तार और प्रभाव के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान प्रस्तुत करते हुए विशेषज्ञ ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें बेबाक ढंग से प्रश्नों के उत्तर दिए गए। छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक से अपील की आप जिस शहर या गांव से आते हैं वहां कम से कम 11 लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना है और उसे सुरक्षित रखने का उपाय बताना है। प्राचार्य प्रोफ़ेसर के सी झा ने अपने संबोधन में कहा कि आप समाज के प्रहरी हैं। आप स्वयं सेवक होने का दायित्व निभाए, समाज के गली मोहल्लों में आप स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करें। इस मौके पर प्रोफ़ेसर आलोक रंजन , प्रोफेसर कमला पारी , प्रोफेसर प्रभात कुमार प्रोफेसर अक्षय रंजन एवं प्रोफेसर बासुकी कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर स्वस्तिका दास ने किया।


0 comments: