प्रैस विज्ञप्ति
आज तिलकामांझी स्थित शीला विवाह भवन में आसन्न नगर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चुनाव को लेकर सबों ने अपना अपना विचार रखा। कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर निवर्तमान महापौर सीमा साह को विजय बनाने का संकल्प लिया। साथ ही कहा की यह चुनाव दल का नहीं दिल का है। जिसने अपने कार्यकाल में भागलपुर का विकास सबका साथ लेकर सबके विश्वास पर खड़ा उतरने का काम किया उनको हम सब मिलकर पुनः महापौर बनाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव है हम सब मिलकर आपकी शक्ति से चुनाव में विजय प्राप्त करेंगे। निवर्तमान महापौर सीमा साह ने कहा कि मैं शहर वासियों के उम्मीद आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास करुंगी और जो काम अधूरे हैं उन्हें पुरा करने का प्रयास करुंगी।
कार्यक्रम में अरुणिमा सिंह, रुबी दास, जिया गोस्वामी, प्रीति प्रसाद, संगीता तिवारी, रूपा साह, अनिता सिन्हा, अनुपलाल साह, सुधीर भगत, शशि मोदी, संजय हरि, मनोज हरी, चंदन हरी, रौशन सिंह, मनीष दास, इंदु भूषण झा, चंदन ठाकुर, गौरव राय, सुमन भारती, रोहित कुमार, चंदन झा, सुधांशु भूषण तिवारी, श्यामल किशोर मिश्रा, राज किशोर गुप्ता, अनील गुप्ता, मुन्ना सिंह, श्रीकांत सिंह, राजीव तिवारी, अनुज कुमार झा, गौतम सिंह, राजू श्रीवास्तव, अभिनंदन यादव, कनेह्या सहाय, सुरज शर्मा, अजीत गुप्ता, गुलसाबा, मो राज खान राज कुमार यादव, विकास सागर, गणेश प्रसाद साह समेत सैकड़ों लोग शामिल हो कर सीमा साह को विजय बनाने का संकल्प लिया।


0 comments: