भागलपुर दिनांक-02.12.2022.
आज दिनांक- 05.12.2022. को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्व संबंधी कार्यों/संचालित योजनों, पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति, नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु अबतक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। राजस्व संबंधी कार्यों के समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि दाखिल खारिज संबंधी आवेदनों के निष्पादन में विगत कुछ दिनों में सराहनीय प्रगति परिलक्षित हुई है। तथापि कुछ अंचलों यथा- शाहकुण्ड, नाथनगर, सबौर, कहलगांव सहित कुछ अंचलों में दाखिल खारिज संबंधित कुछ आवेदन लंबित है संबंधित अंचलाधिकारियों को लंबित आवेदनों के अविलम्ब निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है। सभी अंचलाधिकारियों को जमाबंदी अद्यतीकरण से संबंधित लंबित आवेदनों के यथाशीघ्र निष्पाद का निदेश दिया गया है। भू लगान संग्रहन की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में सभी अंचलों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लगान संग्रहन में तेजी लाने हेतु निदेशित किया गया है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के सुचारू संचालन प्रयोजनार्थ जिला स्तर पर गठित कोषांगों द्वारा अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। सामग्री कोषांग को निर्वाचन प्रयोजनार्थ आवश्यक सम्रगरियों के ससमय व्यवस्था हेतु निदेश दिया गया। वाहन कोषांग को निदेश दिया गया कि निर्वाचन निमित वाहनों का आंकलन ससमय कर लिया जाय। प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु अविलम्ब आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान मूल भूत सुविधाओं के पर्यवेक्षण एवं तदनुसार आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। अन्य कोषांगों को भी निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गई। संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि तत्संबंधि प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय। ताकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पंचायत सरकार भवन निर्माण के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि की दिशा में ठोस कार्रवाई की जा सके। बैठक में अन्य संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि 156 नलकूपों के मरम्मति हेतु संबंधित विभाग से आवंटन प्राप्त है। वर्तमान में 132 नलकूपों के मरम्मति का कार्य प्रगति पर है एवं शेष के मरम्मति हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर का समाने आया कि सन्हौला के संबंधित विभाग के कनीय अभियंता द्वारा नलकूपों के मरम्मति कार्य के पर्यवेक्षण अन्य निर्धारित दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके फलस्वरूप उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बैठक में सुल्तानगंज अगवानी घाट की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।पीएचईडी को संचालित योजनाओं के संदर्भ में शिकायत/समस्या संज्ञान में आने पर इसके त्वरित एवं प्रभावी निवारण का निर्देश दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 comments: