आज 3 दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष पर बाँका जिला विधीज्ञ संघ में पधार रहे पटना उच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायमूर्ति के लिए जिला विधीज्ञ संघ परिसर सज धज कर तैयार
रिपोर्ट- के पी चौहान।
बाँका। भारत के प्रथम राष्ट्रपती भारत रत्न डा•राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को भारत के अधिवक्तागण
""अधिवक्ता दिवस " के रूप में मनाते रहे हैं। इस बावत अधिवक्ता दिवस पर बाँका जिला विधीज्ञ संघ एवं जिला एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधीज्ञ संघ परिसर में आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए पटना उच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायमूर्ति पधार रहे हैं।
जिला विधीज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिसम्बर को दोपहर बाद बाँका पहुंच रहे हैं। बाँका पहुंचने पर बाँका सर्किट हाउस में सभी माननीय न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके बाद संध्या 5 बजे सभी न्यायाधीश जिला न्यायालय परिसर आयेंगे और 5 •45 बजे न्यायालय परिसर से सेंट जोसेफ के छात्र- छात्राओं द्वारा ऑनर के साथ बाँका जिला विधीज्ञ संघ परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
माननीय न्यायमूर्ति के सम्मान में छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाया जाएगा। तत्पश्चात समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जाएगा। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि ऐसा यह कार्यक्रम बिहार में पहली बार बाँका जिला में होने जा रहा है- जहाँ एक साथ चार- चार माननीय न्यायाधीश पधार रहे हैं, ऐसा बिहार में पहला कार्यक्रम है जहाँ चार माननीय न्यायाधीश एक साथ एक मंच पर पधार रहे हैं।
जिला विधीज्ञ संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बाँका जिला विधीज्ञ संघ और जिला एडवोकेट एसोसिएशन के 25 से अधिक वैसे अधिवक्ताओं को माननीय न्यायाधीशों के द्वरा सम्मानित किया जाएगा जो वकालत के पेशे में 50 वर्ष की अवधि पूर्ण कर लिए हैं। समारोह को और जीवंत बनाने के लिए रेडियो स्टेशन के कलाकारों द्वारा गजल व शास्त्रीय संगीत भी आयोजित किए जाएँगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में उद्घाटन, अधिवक्ताओं को सम्मान एवं माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा देशरत्न डा• राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाए जाने के ऑचित्य पर अपने- अपने विचार प्रकट करेंगे। सचिव श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को अनुसाशित रूप से सफल बनाने के लिए अधिवक्ता गण द्वारा सारी तैयारी पुरी कर ली गई है। इस अवसर पर जिला एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव महेश्ववरी प्रसाद यादव, बाँके बिहारी, नरेश झा, अम्बर मुखर्जी, मो आजम सईद, बाबूलाल यादव, अब्दुल वशीर, प्रदीप चक्रवर्ती, विपिन कुमार यादव, मो मोतल्विव, राजीव कुमार यादव सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।


0 comments: