भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में अतिथि शिक्षकों के 07 माह के बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम सभी अतिथि शिक्षकों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी ।
धरना के दौरान अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ, विश्वविद्यालय प्रशासन हाय-हाय, अतिथि शिक्षकों के साथ भेदभाव करना बन्द करो तथा अतिथि शिक्षकों के 07 माह के बकाया मानदेय का भुगतान करना होगा आदि नारे लगा रहे थे । इसी बीच कुलानुशासक प्रो. रतन मंडल, कुलसचिव प्रो. गिरिजेश नंदन सिंह तथा विकास पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार द्वारा धरना स्थल पर आकर अतिथि शिक्षकों से वार्ता करते हुए कुलपति की सहमति का हवाला देते हुए तत्काल दो माह के मानदेय का भुगतान करने तथा यथाशीघ्र उच्च शिक्षा निदेशक से मिल वित्तीय वर्ष : 2022-23 की राशि लाते हुए शेष बकाया का भुगतान करने का आश्वासन दिए जाने पर धरना स्थगित किया गया । इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि इस सप्ताह यदि अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो पुनः आन्दोलन किया जाएगा । आज के धरना कार्यक्रम में डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. पवन कुमार, मो. अरशदुज्जमा, डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. अजय कुमार झा, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. संतोष कुमार तिवारी, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. रामानन्द, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. प्रियतम कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. मोनी कुमारी, डॉ. नुरजहाँ, डॉ. मोहिनी कुमारी, डॉ. ऋतु कुमारी, डॉ. स्वीटी कुमारी, डॉ. अनुज रानी, डॉ. रविशंकर, डॉ. निधि कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. संजू कुमारी, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. आनन्द सौमित्र, डॉ. आशा कुमारी, डॉ. अजहर अली, डॉ. रतिकांत ठाकुर, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. खालिदा नाज, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. संगीता झा, डॉ. गुड़िया कुमारी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. श्वेता राय, डॉ. रीना झा तथा डॉ. आलोका कुमारी समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक उपस्थित थे ।


0 comments: