भागलपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद समारोह (टेबल टेनिस )के तीसरे दिन देश के विभिन्न क्षेत्रों आए खिलाड़ी छात्रों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस मैच में विद्या भारती के 11 क्षेत्रों से 22 टीमों के करीब 200 प्रतिभागी सिरकत कर रहे हैं। लीग मैच अंडर 19 बालिका वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की टीम 8 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही जबकि 6 अंक लाकर मध्य क्षेत्र की टीम दूसरे स्थान पर रही। 4 अंक के साथ राजस्थान क्षेत्र की टीम तीसरे स्थान पर रही।अन्य वर्गों की टीमों के बीच देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है। सभी वर्गों से फाइनल परिणाम रविवार को घोषित होंगे। तीसरे दिवस के खेल के संध्या में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों विद्यालय के केशव सभागार में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। छात्रों ने द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भर से आए खिलाड़ी भैया -बहनों ,विद्या भारती अधिकारीयों एवं निर्णायकों के बीच बिहार के संस्कृति पर आधारित भाव नृत्य से सबका मन मोह लिया।वही विद्यालय के बहनों द्वारा दाण्डिया नृत्य, हरियाण्वी नृत्य,कोरोना पर आधारित एकांकी, एकल गीत, कत्थक नृत्य की प्रस्तुती ने खूब तालियां बटोरी।इसके पूर्व कार्यक्रम की सुरूआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वन्दना से हुई।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार कुशवाहा,भारती शिक्षा समिति ,बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद, अतिथि राकेश कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख निर्माल्य कुमार एवं प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


0 comments: