thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर बिहार,


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



 17 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार। 


भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी संस्कार प्रकल्प प्रमुख चांद झुनझुनवाला का विशेष सम्मान बिहारशरीफ के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल आरपीएस स्कूल के द्वारा किये जाने पर सत्यम् शाखा भागलपुर के सभी सदस्यों ने बधाई दी है। 


ज्ञात हो कि आरपीएस स्कूल बिहारशरीफ में हर शनिवार को स्कूली बच्चों उनके अभिभावक और शिक्षकों के साथ एक असेंबली का आयोजन किया जाता है।

 जिसमें बच्चों के द्वारा गायन नाट्य प्रस्तुति के बाद किसी एक विषय पर किसी मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन होता है।

 इसी क्रम में आज चाँद झुनझुनवाला को आरपीएस स्कूल के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था।


 जिसमें आज का मुख्य विषय था वर्तमान समय में भारतीय समाज में बढ़ रहे वृद्ध आश्रम।


 उपरोक्त विषय पर चाँद झुनझुनवाला ने अपनी बातें शब्दों के बीच रखी और बच्चों से संकल्प दिलाया की वह अपने माता-पिता दादा-दादी नाना-नानी का सम्मान करेंगे। 


साथ ही साथ भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों बच्चों के बीच भारतीय संस्कृति रिती रिवाज को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं विभिन्न प्रतियोगिताओं की भी जानकारी देने का मौका मिला।


 भारत विकास परिषद के द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाया जा रहे अस्पताल की जानकारी दी गई।


 मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के उपरांत चाँद झुनझुनवाला  को स्कूल के द्वारा विशेष सम्मान दिया गया।


 इस मौके पर स्कूल के सैकड़ों बच्चों उनके अभिभावक शिक्षक गण एवं अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सत्यम् शाखा भागलपुर के सभी सदस्यों सहित अध्यक्ष डाॅ रतन संथालीया सचीव उज्जैन कुमार मालु वित सचीव डाॅ मनीष जालान जी रविन्द्र गुप्ता मनोज कुमार सुमन ज्योति पुजं मलहोत्रा आदि ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।

यह जानकारी शाखा के सेवा प्रकल्प प्रमुख विकास झुनझुनवाला ने दी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज लायंस इंटरनेशनल की और से लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर द्वारा पीस पोस्टर चित्र प्रतियोगिता  एस. के. पी. विद्या विहार, मंदरोज़ा भागलपुर -  में क़रीब ३८ बच्चों के बीच किया गया । जिसमे १st  रुचिका शर्मा, २nd  वंशिका सोनी,, ३rd  अर्शी शहज़ादी ने किया और सभी बच्चों एवम् स्कूल को सम्मान पत्र दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन महेश प्रसाद राय, सचिव। लायन प्रदीप गुप्ता, संयोजकगण : लायन - अभिषेक डालमिया, सुमन्त महतो, शैलेश पोद्दार, ब्रह्मदेव साह, अभीनाश साह, अनिल सिंघानिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, अशोक बंसल, डिस्ट्रिक्ट ३२२E से  पूर्व ज़िलापाल लायन कुंजबिहारी झुनझुनवाला,  उप ज़िलापाल लायन  बिनोद अग्रवाल                                लायन अभिषेक डालमिया ,                मार्केटिंग ऑफिसर 

भागलपुर


रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जल मीनार से आ रही दुर्गंध  किसी जानवर का तो नहीं जांच पड़ताल में जुटी एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम



आज भागलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड परिसर में जो लोहिया पुल समीप पानी टंकी बनी हुई है उस टंकी के अंदर में बहुत बुरी  दुर्गंध और जहां जहां पानी जाता है तीन-चार दिन से पानी बहुत दुर्गंध करता था जिसकी सूचना लल्लन जो कि आई डब्ल्यू के पदाधिकारी यार्ड में हैं पानी सप्लाई को देखते हैं उनको मालूम होने के बाद उन्होंने पानी टंकी पर चेक करने के लिए भेजा तो उस टंकी के पानी के ऊपर दो चप्पल तैरता हुआ नजर आया और बहुत तेज दुर्गंध टंकी के प्लेट को खोलने के बाद आई कहा जाता है कि उस टंकी से यार्ड में गाड़ी ही सिर्फ नहीं धुलाई और जितनी भी भागलपुर से गाड़ी यार्ड में सफाई और पानी भरा जाता है उस टंकी से पानी भरा जाता है जबकि i&w के पदाधिकारी ललन कुमार का कहना हुआ कि वह टंकी का बोरिंग फेल है उस टंकी से अभी कहीं पानी नहीं जाता है जबकि टंकी में पानी भरा हुआ है और ललन  का कहना हुआ अभी उस से पानी का उपयोग नहीं किया जाता है सिर्फ बोगियों  में ही उपयोग किया जाता है और आरपीएफ का कहना हुआ कि पटना से रेसक्यू टीम निकल चुकी है उस संध्या 5:00 तक भागलपुर पहुंच जाएगी जबकि मेरे टेलिफोनिक बात करने पर ललन कुमार आई ओ डब्ल्यू का कहना हुआ कि अभी मेरे पास इस संदर्भ में बात करने  का  समय नहीं है जबकि भागलपुर से विक्रमशिला जो कि प्रतिदिन यहां से जाती है उसमें पैन्ट्री कार में भी और भागलपुर से प्रत्येक गाड़ी जो भागलपुर से खुलती है उसमें भी इस टंकी के पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन साफ इनकार किया गया पूछे जाने पर इससे पानी यूज़ नहीं होता है जबकि पब्लिक का कहना है कि 7 दिन से लगातार पानी में  दुर्गंध और गन्दा पानी आ रहा है। और भागलपुर की एसडीआरएफ की घटनास्थल पर पहुंच गई है।

भागलपुर


रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता



जल मीनार से आ रही दुर्गंध क्या भैया किसी जानवर का तो नहीं जांच पड़ताल में जुटी एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम



आज भागलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड परिसर में जो लोहिया पुल समीप पानी टंकी बनी हुई है उस टंकी के अंदर में बहुत बुरी  दुर्गंध और जहां जहां पानी जाता है तीन-चार दिन से पानी बहुत दुर्गंध करता था जिसकी सूचना लल्लन जो कि आई डब्ल्यू के पदाधिकारी यार्ड में हैं पानी सप्लाई को देखते हैं उनको मालूम होने के बाद उन्होंने पानी टंकी पर चेक करने के लिए भेजा तो उस टंकी के पानी के ऊपर दो चप्पल तैरता हुआ नजर आया और बहुत तेज दुर्गंध टंकी के प्लेट को खोलने के बाद आई कहा जाता है कि उस टंकी से यार्ड में गाड़ी ही सिर्फ नहीं धुलाई और जितनी भी भागलपुर से गाड़ी यार्ड में सफाई और पानी भरा जाता है उस टंकी से पानी भरा जाता है जबकि i&w के पदाधिकारी ललन कुमार का कहना हुआ कि वह टंकी का बोरिंग फेल है उस टंकी से अभी कहीं पानी नहीं जाता है जबकि टंकी में पानी भरा हुआ है और ललन  का कहना हुआ अभी उस से पानी का उपयोग नहीं किया जाता है सिर्फ बोगियों  में ही उपयोग किया जाता है और आरपीएफ का कहना हुआ कि पटना से रेसक्यू टीम निकल चुकी है उस संध्या 5:00 तक भागलपुर पहुंच जाएगी जबकि मेरे टेलिफोनिक बात करने पर ललन कुमार आई ओ डब्ल्यू का कहना हुआ कि अभी मेरे पास इस संदर्भ में बात करने  का  समय नहीं है जबकि भागलपुर से विक्रमशिला जो कि प्रतिदिन यहां से जाती है उसमें पैन्ट्री कार में भी और भागलपुर से प्रत्येक गाड़ी जो भागलपुर से खुलती है उसमें भी इस टंकी के पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन साफ इनकार किया गया पूछे जाने पर इससे पानी यूज़ नहीं होता है जबकि पब्लिक का कहना है कि 7 दिन से लगातार पानी में  दुर्गंध और गन्दा पानी आ रहा है। और भागलपुर की एसडीआरएफ की घटनास्थल पर पहुंच गई है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *मातृ शक्ति की बराबर सहभागिता के बिना संगठन कार्य पूर्ण नहीं : बीएमएस*

  ◆ *स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला में भारतीय मजदूर संघ, बिहार का एकदिवसीय प्रदेश महिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न*

  ◆ *कुल 9 जिले के 47 प्रतिनिधियों ने भाग लिया*

  ◆ *श्रम कानूनों में महिलाओं की भागीदारी एवं उसके कार्यप्रणाली पर विशेष सत्र*


   *बीएमएस बिहारश्री प्रतिनिधि।* आज दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) बिहार प्रदेश का प्रदेश महिला अभ्यास वर्ग स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा, प्रांतीय अध्यक्ष राजेश लाल जी एवं बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडे द्वारा भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप जला कर किया गया। अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि जब तक मातृ शक्ति के बराबर सहभागिता संघ में नहीं होगी, तब तक संगठन कार्य पूर्ण नही हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में भारतीय मजदूर संघ ही एक मात्र ऐसा श्रमिक संगठन है, जिसमे केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जिला स्तर के इकाइयों में मातृ शक्ति के सहभागिता एवं नेतृत्व विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं की आनुपातिक सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए समय-समय पर महिला अभ्यास वर्ग आयोजित कर उन्हें आगे लाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री नजमा खातून ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश हित, उद्योग हित, मजदूर हित में कार्य करने वाला एक मात्र मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ है और इसका कार्यकर्ता होना मात्र ही हम सभी के लिए गर्व महसूस करने का कारण है।



  ● *बिहार को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का सौभाग्य ऐतिहासिक निर्णय : राजेश लाल*

  कार्यक्रम को दूसरे सत्र में संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका बिहार को पहली बार मिला है, हम सभी को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए तन मन धन से जुट कर राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक रूप से सफल करना है। इसके लिय हम सभी को आज से ही तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में बिहार की गलियों में निकलें जाने वाले शोभायात्रा में समूचे भारत वर्ष में आने वाले कार्यकर्ताओं के उपस्थिति के कारण लघु भारत का दर्शन होगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार पाटलिपुत्र की धरती पर सम्पन्न होनेवाले अधिवेशन एक नई ऊर्जा देने वाला एवं ऐतिहासिक होगा।


  ● *श्रम कानूनों में महिलाओं की भागीदारी एवं उसके कार्यप्रणाली पर विशेष सत्र*

 कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम सत्र में  अभ्यास वर्ग को दत्तोपंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख दिलीप सतपथी ने संबोधित किया। जिसमें उनके द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को संगठन बनाने में श्रमिक नेताओ के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी। साथ ही सरकार के श्रम सुधार कानून पर भी महिलाओ से संबंधित कानूनों एवं उसमें मिलने वाली सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षण में महिलाओं की सामाजिक सहभागिता एवं सक्रियता पर जोर देते  हुए उनसे अधिक से अधिक कार्य करने को प्रोत्साहित किया।

   कार्यक्रम का समापन प्रदेश महिला प्रमुख मंजू आर्य जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में बिहार के 9 जिलों से कुल 47 प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। अभ्यास वर्ग की सफलता में भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश मंत्री अशोक सोनू, नालंदा जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र प्रभात, जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, लाल बहादुर प्रसाद, जिला मंत्री सुधीर पटेल, सहमंत्री मुकेश कुमार केशव, सन्तोष कुमार घायल, जिला संग़ठन मंत्री बलराम सिंह, कनक प्रकाश, अनिल प्रसाद सिन्हा ने अपनी भूमिका निभाई।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कूचबिहार पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.



 सूत्रों से जानकारी मिलने पर कूचबिहार पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने कूचबिहार के खगराबाड़ी और न्यू कूचबिहार स्टेशनों के बीच छापेमारी कर ब्राउन शुगर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.  मालूम हो कि इन तीनों लोगों के पास से करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई थी.  जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपये होगी।  गिरफ्तार व्यक्तियों में मालदा के कालिया चौक क्षेत्र निवासी लियास खान (19), फारूक शेख (27) और कूचबिहार के पुंडीबाड़ी क्षेत्र निवासी नूर जमाल (30) शामिल हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मालदा से ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए कूचबिहार आया था।  उस समय पुलिस सूत्रों से सूचना मिलने के बाद सघन तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.  इस बारे में पहले से ही टिप्पणियां हैं कि वे इस ब्राउन शुगर का स्रोत कहां हैं और क्या इसमें एक बड़ा अवैध व्यापार शामिल है।  इतना ही नहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 15/10/2022 को आनन्दराम ढंढानियाॅ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में वर्ग एकादश एवं द्वादश के छात्रों ने काॅमर्स  में विभिन्न विषयों पर माडल बनाकर वाणिज्य प्रदर्शनी लगाई।  इस वाणिज्य प्रदर्शनी का उदघाटन तिलकामांझी भागलपुर  विश्वविद्यालय के काॅमर्स के पूर्व डीन प्रोफेसर सीता राम शर्मा, पूर्व प्रोफेसर शिव कुमार जिलोका एवं प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में विद्यालय के भैया - बहनों ने स्मार्ट सीटी, शेयर बाजार, फाइनेंशियल इन्स्टीट्यूटन,  ई-काॅमर्स, फ्लो ऑफ मनी, बैंकिग सेक्टर,  ट्रेड सेंटर, कमर्शियल सीटि, डाइमेंशन आफ इकोनोमि, आदि विषयों पर माडल बनाकर देखने वालों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर शिवकुमार जीलोका ने कहा कि वाणिज्य के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम  संभावनाएं हैं। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि इससे वाणिज्य संकाय में प्रदर्श से  जहां वाणिज्य के प्रति समझ और रुचि बढ़ेगी वहीं इससे ज्ञान एवं अपने  को समाज में दूसरे तक भी प्रसार करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्रों द्वारा बनाए गए वाणिज्य प्रदर्शनी की सराहना की ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 15.10.2022 को कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) भागलपुर द्वारा अंर्तराष्ट्रीय ग्रामीण महिला (किसान) दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आत्मा, भागलपुर अन्तर्गत निबंधित कृषक हित समूह / खाद्य सुरक्षा समूह की महिला किसानों सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड / सहायक तकनीकी प्रबंधक ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ICAR द्वारा सर्वश्रेष्ट महिला कृषक पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्रीमति नैना उपाध्याय, प्रखंड- पीरपैंती एवं सफल उद्यमी किसान श्रीमति बंदना कुमारी, प्रखंड-नारायणपुर द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में श्री प्रभात कु० सिंह, उप परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला किसानों का स्वागत करते हुए बताया गया कि आत्मा, भागलपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष खाद्य सुरक्षा समूह की महिलाओं को मशरूम उत्पादन, बकरीपालन, सब्जी की उन्नत तकनीक से खेती, जैविक खेती आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसका प्रतिफल हैं कि बहुत सी प्रशिक्षित महिला किसानों द्वारा मशरूम उत्पादन, बकरीपालन का फर्म खोलकर सफलतापूर्वक रोजगार किया जा रहा है तथा इस कार्य हेतु बाजार की कोई समस्या नहीं है। श्रीमति नैना उपाध्याय द्वारा बताया गया कि किसानों के लिए बकरीपालन ATM की तरह है। बकरीपालन को किसान उद्यम के तौर पर अपनाए, और समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन कर इसका अचार, बडी, पापड़ बनाकर मार्केटिंग की व्यवस्था करें जिससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रगतिशील महिला कृषक श्रीमति चंदना कुमारी द्वारा आत्मा, भागलपुर से समूह में जुड़ने एवं उससे प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उनकी आर्थिक स्थिति कैसे मजबुत हुई इस बारे में अपना अनुभव साझा किया गया तथा सलाह दी गई कि आज मांस के लिए बकरीपालन के लिए व्यवसाय सर्वाधिक फायदेमंद है जिससे किसान कम पुंजी में सफलतापूर्वक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। मशरूम उद्यमी किसान स्वर्ण संध्या भारती, प्रखंड-सबौर एवं शीला कुमारी, प्रखंड-कहलगाँव द्वारा मशरूम को उद्यम कैसे बनाया एवं आत्मा, भागलपुर से प्राप्त तकनीकी मदद के बारे में अनुभव साझा करते हेतु बताया गया कि अगस्त से ही किसान ऑइस्टर मशरूम की खेती शुरू कर अप्रैल तक कम लागत में अच्छी आय प्राप्त कर सकते है तथा साल भर दुधिया, बटन मशरूम एवं मशरूम से बने उत्पाद बेचकर आमदनी का श्रोत विकसित कर सकते है। उक्त कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रीमति श्रद्धा गर्ग, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुश्री क्यूरी कुमारी एवं अन्य आत्मा कर्मी उपस्थित थे।


परियोजना निदेशक आत्मा भागलपुर


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

भारत के मिसाइल मैन, भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति।  ए.पी.जे.  अब्दुल कलाम महाशय की 91वीं जयंती सिद्धेश्वर साहा एडुकेयर एंड फाउंडेशन द्वारा दिनहट्टा में मनाई गई।


  दिनहाटा में फाउंडेशन की ओर से देश के रत्न अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई।  कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ.  फाउंडेशन के अध्यक्ष ट्यूशन शिक्षक सिद्धेश्वर साहा और सामान्य सदस्यों ने कलाम का चित्र दान कर श्रद्धांजलि दी। हालांकि, कचिकाचाओं को इस श्रद्धांजलि समारोह में बड़े उत्साह के साथ भाग लेते देखा जा सकता है। फाउंडेशन द्वारा मिसाइल मैन की जीवनी के बारे में एक चर्चा चक्र भी आयोजित किया गया था ताकि भविष्य के लिए कचिकाचाओं को प्रेरित किया जा सके। .  इसके अलावा फाउंडेशन के सदस्यों ने टोटो व वैन चालकों को नीम के पौधे भी दिए।  इसके अलावा फाउंडेशन के अध्यक्ष ट्यूशन टीचर सिद्धेश्वर साहा ने कहा कि एक पेड़ एक जीवन है।पेड़ लगाओ और पर्यावरण को स्वस्थ रखो।  इस मुद्दे को उठाने के लिए उन्होंने टिप्पणी की कि गांव के साथ-साथ शहर में भी हर घर में एक या दो पेड़ रखना जरूरी है क्योंकि शहर के क्षेत्र में हमेशा यातायात रहता है, यह ऑक्सीजन की कमी का कारण हो सकता है और पुलिस थाने से भ्रमित हो सकता है माहौल जो शायद हमें महसूस न हो।  तो अगर शहर के हर घर में एक नारियल का पेड़ या दो सुपारी के पेड़ लगाए जा सकते हैं तो शायद ऑक्सीजन की कमी प्रभावित नहीं होगी और पर्यावरण स्वस्थ होगा।  कहा जाता है कि फाउंडेशन और दिनहाटा के निवासी भारत के मिसाइल मैन और देश के रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाकर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति की हुई बैठक

*सर्वसम्मति से हुआ निर्णय 27 को करेंगे माँ काली का विसर्जन*


भागलपुर : जिले के नाथनगर में काली पूजा व छठ महापर्व  को संपन्न कराने को लेकर नाथनगर मनसकामनानाथ मंदिर में नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मौजूद सभी सदस्यों व मेढ़पतियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार वे पूर्व की तरह शांति-सदभाव के साथ काली पूजा को संपन्न करते हुए 27 अक्टूवर को प्रतिमा विसर्जन करेंगे.

इस मौके पर विकास पुरुष के नाम से चर्चित नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने काली पूजा व छठ महापर्व के मद्देनजर अलग-अलग संबंधित पदाधिकारियों से अपनी मांग रखी और कहा कि विगत 31 सालों से वे लगातार नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पद पर आसीन होकर कई डीएम-एसएसपी व एसडीओ के साथ उनके दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे हैं और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर जिले में शांति-सद्भाव कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है.

पप्पू यादव ने नगर आयुक्त से विसर्जन घाट एवं विसर्जन मार्ग को सुगम बनाकर इनकी साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था पर खास ध्यान देने की अपील की और कहा कि छठ घाट पर इसबार विशेष व्यवस्था किये जाएं. उन्होंने जिले के एसएसपी से इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर रैफ-सैफ व महिला पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की. वहीं सदर एसडीओ से बिजली व रोशनी की व्यवस्था पर विशेष ध्यानाकृष्ट करने की मांग करते हुए पप्पू यादव ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से सभी स्थानी पूजा समिति स्थल व विसर्जन घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगावाने  की मांग की और कहा कि उनकी समिति का यह वचन है कि जिस तरह आजतक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है,उसी तरह प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस बार भी अप्रिय घटना नहीं होने दिया जाएगा. 

समिति के उपाध्यक्ष भवेश यादव ने कहा कि नाथनगर बहबलपुर काली स्थान से विसर्जन घाट के मार्ग को दुरुस्त करना बहूत जरुरी है. आर.के.लाल ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी नाथनगर वासी अपनी विवेकशीलता का परिचय देंगे.प्रो० शिवशंकर सिन्हा ने नाथनगर क्षेत्र को शांति-सद्भाव का प्रतीक बताया और कहा कि नाथनगर की एकजुटता और विवेकशीलता से अन्य क्षेत्र के लोगों को भी सीख मिलती है.अमरकांत मंडल ने कहा कि गंगा-यमुना की तहजीव आज भी नाथनगर में जीवंत बनकर खड़ी है.महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने कहा सुर्यग्रहण की बजह से रात को बलि नहीं दी जा सकती,इसलिए सर्वसम्मति से लिए गए 27 अक्टूवर को विसर्जन का निर्णय उचित है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस पर सराहनीय पहल करते हुए सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय पर सहमति प्रदान कर देनी चाहिए,ऐसा उनका आग्रह है. उप महामंत्री अशोक राय ने कहा कि स्थानीय पूजा समिति से ही वे कायम हैं. उन्होंने कहा कि आज के निर्णय को जिला प्रशासन के समक्ष रख देने की बात कही.

इस मौके पर राजेन्द्र मालाकार,बहवलपुर के मेढ़पति अजय सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम तांती, लखन खटीक,मन्नू सिंह, बनारसी साह,अजीत कुमार,राम नरेश कुशवाहा,खुर्शीद उर्फ मुन्ना, सुरेश यादव,मनोहर साह,मनोज पासवान आदि के साथ अन्य सभी मेढ़पति व पूजा समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे.अंत में सभी सदस्य व मेढ़पतिगण जय मां काली की जयघोष के साथ  अपने-अपने पूजा स्थलों पर युद्ध स्तर पर तैयारी में जूट जाने का संकल्प लिया.


फोटो : नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति की  बैठक में मौजूद मेढ़पति व सदस्यगण.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार में साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम, बैंक और टेलीकॉम अधिकारियों के साथ पुलिस बनाएगी रणनीति


पटना. एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने आज पुलिस की उपलब्धियों और कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बिहार में नक्सलियों पर कार्रवाई, साइबर क्राइम और बेतिया गोलीबारी पर विशेष रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में एक लाख और पचास हजार के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बैंक और टेलीकॉम अधिकारी के रणनीति बनाएगी।बिहार एसटीएफ का बड़ा योगदान अपराध नियंत्रण पर है। वर्ष 2019 में बिहार पुलिस में विशेष कार्यबल के गठन के बाद कई उपलब्धियां मिली हैं। इसकी जानकार देते हुए एडीजी मुख्यालय जे एस गंगवार ने बताया कि हाल के सितंबर माह में एसटीएफ की टीम ने कुल 31 संगीन मामलों के साथ सात इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं। इसमें एक लाख का इनामी नक्सली गोपाल दास, पचास हजार का मारुती नंदन और पचास हजार का इनामी अपराधी राम लोचन को एसटीएफ की टीम ने सितंबर माह में गिरफ्तार किया है। इस दौरान एसटीए की विशेष टीम ने कई हथियार, कारतूस और आधादर्जन पुलिस से छीने हथियार को भी बरामद किया है।वहीं बिहार में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों पर एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि साइबर अपराधी बैंकों और टेलीकॉम कंपनियों को गलत दस्तावेजों की छाया प्रतिलिपि देकर फर्जी सिम और अकाउंट खुलवा लेते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं ऐसे भी मामला सामने आया है, जहां पैसे का लोभ देकर बैंकों में अपराधी खाता खुलवा लेते हैं। बैंकों में कागजातों के सत्यापन में लापरवाही और टेलीकॉम कर्मियों की लापरवाही पुलिस द्वारा किये जा रहे अनुसन्धान में आने पर उनपर भी करवाई होगी। एडीजी ने कहा कि ये दो अलग-अलग विभागों की बात है। इस पर बैंक अधिकारी और टेलीकॉम अधिकारियों के साथ एक संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी, जिससे साइबर क्राइम के मामले का अनुसन्धान में मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस मौके पर एडीजी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि केवाईसी नॉम्स का पालन कर साइबर अपराध से बचें।वहीं बिहार के बेतिया जिले में हुई गोलीबारी मामले की जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि बेतिया पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 22 वर्षीय युवक रंजीत पटेल को ग्रामीणों की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी ने बताया कि बेतिया जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी के एक अपराधी द्वारा घर में घुसकर गोली मारी गई है। इसके बाद गोलियों की आवाज सुन ग्रामीणों को आता देखकर अपराधी ने ग्रामीणों पर दोनों हाथों से हथियार से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो ग्रामीणों को गोली लगी। दहसत के बाद अपराधी खेत में जा छुपा था। ग्रामीणों की सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अपराधी ने घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताया है। बेतिया गोलीबारी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *गोड्डा डीएसओ की लापरवाह सिस्टम,गरीबो के बच्चे का पांच साल में नही जुड़ा नाम*


गोड्डा:गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड  क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर पंचायत में गरीब अपने बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए गोड्डा डीएसओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे है बताया जाता है कि गोड्डा डीएसओ कार्यालय में तैनात एक बड़ा बाबू व गोड्डा डीएसओ बासुदेव प्रसाद की कथित रवैया के कारण नाम नही जुड़ रहा है बताया जाता है कि ऑफिस के अंदर घुसने पर तरह तरह का बहाना बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को दौड़ाया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जाता है कि यूनिट नही है जिसके कारण नाम नही जुड़ेगा।हालांकि ऐसा सिस्टम काफी दिनों से चल रहा है लेकिन लेकिन न तो आजतक वहाँ के ऑपरेटर पर कार्रवाही हुई और न ही किसी बड़ा बाबू साहिबा पर कार्रवाही हुई है।ग्रामीण के नाम नही जुड़ने वाले अकनवोलेजमेंट नम्बर में 3510219531 व 3510219589 व 3510219559 व 3510219515 व 3510219547 व 3510219500 व 351502000864 व 35102101663 व 35102101661 व 35102101659 व 35102101662 व 35102101657 व 35102101660 के अलावा अन्य कार्ड शामिल थे।हालांकि अब इस मामले पर गोड्डा डीसी क्या संज्ञान लेते है यह देखना दिलचस्प होगा।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर जिले की कबड्डी टीम अखिल भारतीय प्रतियोगिता हेतु रवाना 

दिनांक 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को भारतीय शिक्षा समिति दक्षिण बिहार के अंतर्गत चलने वाले महादेव शंकर लाल कटारूका सरस्वती विद्या मंदिर पकडतल्ला कहलगांव भागलपुर के कबड्डी टीम के भैया नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रीवा मध्य प्रदेश रवाना हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश  राय द्वारा कबड्डी टीम को कोच संजय कुमार सुमन के निर्देशन में विद्यालय से रवाना किया गया जो लोकमान्य तिलक ट्रेन से भागलपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किए। 

प्रधानाचार्य मिथिलेश  राय ने बताया कि 29 एवं 30 जून 2022 को गणपत राय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में  कहलगांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसमें झारखंड एवं उत्तर बिहार की टीम को हराया था। दक्षिण बिहार, उत्तर बिहार एवं झारखंड को मिलाकर विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र की ओर से अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने रीवा मध्य प्रदेश के लिए जा रहे हैं। रीवा मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता 15 से 18 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा खेल मानव को प्रसन्न एवं उत्साहित बनाए रखता है ।खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता धैर्य साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।

 विद्यालय के कोच संजय कुमार सुमन ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का समय है अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के खिलाड़ी विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं वहां भी हमें अपने शहर,प्रांत  ,क्षेत्र का नाम रोशन करने का अवसर प्राप्त हो यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

 प्रांतीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ एवं भागलपुर विभाग के खेल प्रमुख वीरेंद्र किशोर राय द्वारा खेल संबंधित टिप्स भैया को दूरभाष द्वारा बताया गया। विद्यालय परिवार, प्रांत एवं क्षेत्र द्वारा भैया कबड्डी टीम को  शुभकामना दी गईऔर कहा गया कि आप वहां भी सफलता प्राप्त करें और आगे बढ़ें।

 इस अवसर पर कोच संजय कुमार सुमन के निर्देशन में निखिल राज, गौरव राज ,निशांत कुमार, सुशांत यादव, रोहित कुमार, रूद्र प्रताप राज, विजय कुमार, अर्जुन भारती, नयन कुमार ,गौरव कुमार ,आदर्श आनंद,एवं वैभव राज प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं।मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे। 

मीडिया प्रभारी 

शशि भूषण मिश्र 

भागलपुर विभाग

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top