आज दिनांक 15.10.2022 को कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) भागलपुर द्वारा अंर्तराष्ट्रीय ग्रामीण महिला (किसान) दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आत्मा, भागलपुर अन्तर्गत निबंधित कृषक हित समूह / खाद्य सुरक्षा समूह की महिला किसानों सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड / सहायक तकनीकी प्रबंधक ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ICAR द्वारा सर्वश्रेष्ट महिला कृषक पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्रीमति नैना उपाध्याय, प्रखंड- पीरपैंती एवं सफल उद्यमी किसान श्रीमति बंदना कुमारी, प्रखंड-नारायणपुर द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में श्री प्रभात कु० सिंह, उप परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला किसानों का स्वागत करते हुए बताया गया कि आत्मा, भागलपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष खाद्य सुरक्षा समूह की महिलाओं को मशरूम उत्पादन, बकरीपालन, सब्जी की उन्नत तकनीक से खेती, जैविक खेती आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसका प्रतिफल हैं कि बहुत सी प्रशिक्षित महिला किसानों द्वारा मशरूम उत्पादन, बकरीपालन का फर्म खोलकर सफलतापूर्वक रोजगार किया जा रहा है तथा इस कार्य हेतु बाजार की कोई समस्या नहीं है। श्रीमति नैना उपाध्याय द्वारा बताया गया कि किसानों के लिए बकरीपालन ATM की तरह है। बकरीपालन को किसान उद्यम के तौर पर अपनाए, और समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन कर इसका अचार, बडी, पापड़ बनाकर मार्केटिंग की व्यवस्था करें जिससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रगतिशील महिला कृषक श्रीमति चंदना कुमारी द्वारा आत्मा, भागलपुर से समूह में जुड़ने एवं उससे प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी देते हुए उनकी आर्थिक स्थिति कैसे मजबुत हुई इस बारे में अपना अनुभव साझा किया गया तथा सलाह दी गई कि आज मांस के लिए बकरीपालन के लिए व्यवसाय सर्वाधिक फायदेमंद है जिससे किसान कम पुंजी में सफलतापूर्वक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। मशरूम उद्यमी किसान स्वर्ण संध्या भारती, प्रखंड-सबौर एवं शीला कुमारी, प्रखंड-कहलगाँव द्वारा मशरूम को उद्यम कैसे बनाया एवं आत्मा, भागलपुर से प्राप्त तकनीकी मदद के बारे में अनुभव साझा करते हेतु बताया गया कि अगस्त से ही किसान ऑइस्टर मशरूम की खेती शुरू कर अप्रैल तक कम लागत में अच्छी आय प्राप्त कर सकते है तथा साल भर दुधिया, बटन मशरूम एवं मशरूम से बने उत्पाद बेचकर आमदनी का श्रोत विकसित कर सकते है। उक्त कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रीमति श्रद्धा गर्ग, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुश्री क्यूरी कुमारी एवं अन्य आत्मा कर्मी उपस्थित थे।
परियोजना निदेशक आत्मा भागलपुर


0 comments: