भागलपुर
रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता
जल मीनार से आ रही दुर्गंध क्या भैया किसी जानवर का तो नहीं जांच पड़ताल में जुटी एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम
आज भागलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड परिसर में जो लोहिया पुल समीप पानी टंकी बनी हुई है उस टंकी के अंदर में बहुत बुरी दुर्गंध और जहां जहां पानी जाता है तीन-चार दिन से पानी बहुत दुर्गंध करता था जिसकी सूचना लल्लन जो कि आई डब्ल्यू के पदाधिकारी यार्ड में हैं पानी सप्लाई को देखते हैं उनको मालूम होने के बाद उन्होंने पानी टंकी पर चेक करने के लिए भेजा तो उस टंकी के पानी के ऊपर दो चप्पल तैरता हुआ नजर आया और बहुत तेज दुर्गंध टंकी के प्लेट को खोलने के बाद आई कहा जाता है कि उस टंकी से यार्ड में गाड़ी ही सिर्फ नहीं धुलाई और जितनी भी भागलपुर से गाड़ी यार्ड में सफाई और पानी भरा जाता है उस टंकी से पानी भरा जाता है जबकि i&w के पदाधिकारी ललन कुमार का कहना हुआ कि वह टंकी का बोरिंग फेल है उस टंकी से अभी कहीं पानी नहीं जाता है जबकि टंकी में पानी भरा हुआ है और ललन का कहना हुआ अभी उस से पानी का उपयोग नहीं किया जाता है सिर्फ बोगियों में ही उपयोग किया जाता है और आरपीएफ का कहना हुआ कि पटना से रेसक्यू टीम निकल चुकी है उस संध्या 5:00 तक भागलपुर पहुंच जाएगी जबकि मेरे टेलिफोनिक बात करने पर ललन कुमार आई ओ डब्ल्यू का कहना हुआ कि अभी मेरे पास इस संदर्भ में बात करने का समय नहीं है जबकि भागलपुर से विक्रमशिला जो कि प्रतिदिन यहां से जाती है उसमें पैन्ट्री कार में भी और भागलपुर से प्रत्येक गाड़ी जो भागलपुर से खुलती है उसमें भी इस टंकी के पानी का उपयोग किया जाता है लेकिन साफ इनकार किया गया पूछे जाने पर इससे पानी यूज़ नहीं होता है जबकि पब्लिक का कहना है कि 7 दिन से लगातार पानी में दुर्गंध और गन्दा पानी आ रहा है। और भागलपुर की एसडीआरएफ की घटनास्थल पर पहुंच गई है।


0 comments: