भागलपुर बिहार,
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
17 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी संस्कार प्रकल्प प्रमुख चांद झुनझुनवाला का विशेष सम्मान बिहारशरीफ के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल आरपीएस स्कूल के द्वारा किये जाने पर सत्यम् शाखा भागलपुर के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।
ज्ञात हो कि आरपीएस स्कूल बिहारशरीफ में हर शनिवार को स्कूली बच्चों उनके अभिभावक और शिक्षकों के साथ एक असेंबली का आयोजन किया जाता है।
जिसमें बच्चों के द्वारा गायन नाट्य प्रस्तुति के बाद किसी एक विषय पर किसी मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन होता है।
इसी क्रम में आज चाँद झुनझुनवाला को आरपीएस स्कूल के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था।
जिसमें आज का मुख्य विषय था वर्तमान समय में भारतीय समाज में बढ़ रहे वृद्ध आश्रम।
उपरोक्त विषय पर चाँद झुनझुनवाला ने अपनी बातें शब्दों के बीच रखी और बच्चों से संकल्प दिलाया की वह अपने माता-पिता दादा-दादी नाना-नानी का सम्मान करेंगे।
साथ ही साथ भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों बच्चों के बीच भारतीय संस्कृति रिती रिवाज को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं विभिन्न प्रतियोगिताओं की भी जानकारी देने का मौका मिला।
भारत विकास परिषद के द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाया जा रहे अस्पताल की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के उपरांत चाँद झुनझुनवाला को स्कूल के द्वारा विशेष सम्मान दिया गया।
इस मौके पर स्कूल के सैकड़ों बच्चों उनके अभिभावक शिक्षक गण एवं अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सत्यम् शाखा भागलपुर के सभी सदस्यों सहित अध्यक्ष डाॅ रतन संथालीया सचीव उज्जैन कुमार मालु वित सचीव डाॅ मनीष जालान जी रविन्द्र गुप्ता मनोज कुमार सुमन ज्योति पुजं मलहोत्रा आदि ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।
यह जानकारी शाखा के सेवा प्रकल्प प्रमुख विकास झुनझुनवाला ने दी है।


0 comments: