काली पूजा व छठ महापर्व को लेकर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति की हुई बैठक
*सर्वसम्मति से हुआ निर्णय 27 को करेंगे माँ काली का विसर्जन*
भागलपुर : जिले के नाथनगर में काली पूजा व छठ महापर्व को संपन्न कराने को लेकर नाथनगर मनसकामनानाथ मंदिर में नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मौजूद सभी सदस्यों व मेढ़पतियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार वे पूर्व की तरह शांति-सदभाव के साथ काली पूजा को संपन्न करते हुए 27 अक्टूवर को प्रतिमा विसर्जन करेंगे.
इस मौके पर विकास पुरुष के नाम से चर्चित नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने काली पूजा व छठ महापर्व के मद्देनजर अलग-अलग संबंधित पदाधिकारियों से अपनी मांग रखी और कहा कि विगत 31 सालों से वे लगातार नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पद पर आसीन होकर कई डीएम-एसएसपी व एसडीओ के साथ उनके दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे हैं और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर जिले में शांति-सद्भाव कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है.
पप्पू यादव ने नगर आयुक्त से विसर्जन घाट एवं विसर्जन मार्ग को सुगम बनाकर इनकी साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था पर खास ध्यान देने की अपील की और कहा कि छठ घाट पर इसबार विशेष व्यवस्था किये जाएं. उन्होंने जिले के एसएसपी से इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर रैफ-सैफ व महिला पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की. वहीं सदर एसडीओ से बिजली व रोशनी की व्यवस्था पर विशेष ध्यानाकृष्ट करने की मांग करते हुए पप्पू यादव ने डीएम सुब्रत कुमार सेन से सभी स्थानी पूजा समिति स्थल व विसर्जन घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगावाने की मांग की और कहा कि उनकी समिति का यह वचन है कि जिस तरह आजतक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है,उसी तरह प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस बार भी अप्रिय घटना नहीं होने दिया जाएगा.
समिति के उपाध्यक्ष भवेश यादव ने कहा कि नाथनगर बहबलपुर काली स्थान से विसर्जन घाट के मार्ग को दुरुस्त करना बहूत जरुरी है. आर.के.लाल ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी नाथनगर वासी अपनी विवेकशीलता का परिचय देंगे.प्रो० शिवशंकर सिन्हा ने नाथनगर क्षेत्र को शांति-सद्भाव का प्रतीक बताया और कहा कि नाथनगर की एकजुटता और विवेकशीलता से अन्य क्षेत्र के लोगों को भी सीख मिलती है.अमरकांत मंडल ने कहा कि गंगा-यमुना की तहजीव आज भी नाथनगर में जीवंत बनकर खड़ी है.महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने कहा सुर्यग्रहण की बजह से रात को बलि नहीं दी जा सकती,इसलिए सर्वसम्मति से लिए गए 27 अक्टूवर को विसर्जन का निर्णय उचित है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस पर सराहनीय पहल करते हुए सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय पर सहमति प्रदान कर देनी चाहिए,ऐसा उनका आग्रह है. उप महामंत्री अशोक राय ने कहा कि स्थानीय पूजा समिति से ही वे कायम हैं. उन्होंने कहा कि आज के निर्णय को जिला प्रशासन के समक्ष रख देने की बात कही.
इस मौके पर राजेन्द्र मालाकार,बहवलपुर के मेढ़पति अजय सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, श्याम तांती, लखन खटीक,मन्नू सिंह, बनारसी साह,अजीत कुमार,राम नरेश कुशवाहा,खुर्शीद उर्फ मुन्ना, सुरेश यादव,मनोहर साह,मनोज पासवान आदि के साथ अन्य सभी मेढ़पति व पूजा समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे.अंत में सभी सदस्य व मेढ़पतिगण जय मां काली की जयघोष के साथ अपने-अपने पूजा स्थलों पर युद्ध स्तर पर तैयारी में जूट जाने का संकल्प लिया.
फोटो : नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति की बैठक में मौजूद मेढ़पति व सदस्यगण.


0 comments: