*गोड्डा डीएसओ की लापरवाह सिस्टम,गरीबो के बच्चे का पांच साल में नही जुड़ा नाम*
गोड्डा:गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर पंचायत में गरीब अपने बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए गोड्डा डीएसओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे है बताया जाता है कि गोड्डा डीएसओ कार्यालय में तैनात एक बड़ा बाबू व गोड्डा डीएसओ बासुदेव प्रसाद की कथित रवैया के कारण नाम नही जुड़ रहा है बताया जाता है कि ऑफिस के अंदर घुसने पर तरह तरह का बहाना बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को दौड़ाया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जाता है कि यूनिट नही है जिसके कारण नाम नही जुड़ेगा।हालांकि ऐसा सिस्टम काफी दिनों से चल रहा है लेकिन लेकिन न तो आजतक वहाँ के ऑपरेटर पर कार्रवाही हुई और न ही किसी बड़ा बाबू साहिबा पर कार्रवाही हुई है।ग्रामीण के नाम नही जुड़ने वाले अकनवोलेजमेंट नम्बर में 3510219531 व 3510219589 व 3510219559 व 3510219515 व 3510219547 व 3510219500 व 351502000864 व 35102101663 व 35102101661 व 35102101659 व 35102101662 व 35102101657 व 35102101660 के अलावा अन्य कार्ड शामिल थे।हालांकि अब इस मामले पर गोड्डा डीसी क्या संज्ञान लेते है यह देखना दिलचस्प होगा।


0 comments: