आज दिनांक 15/10/2022 को आनन्दराम ढंढानियाॅ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में वर्ग एकादश एवं द्वादश के छात्रों ने काॅमर्स में विभिन्न विषयों पर माडल बनाकर वाणिज्य प्रदर्शनी लगाई। इस वाणिज्य प्रदर्शनी का उदघाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के काॅमर्स के पूर्व डीन प्रोफेसर सीता राम शर्मा, पूर्व प्रोफेसर शिव कुमार जिलोका एवं प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में विद्यालय के भैया - बहनों ने स्मार्ट सीटी, शेयर बाजार, फाइनेंशियल इन्स्टीट्यूटन, ई-काॅमर्स, फ्लो ऑफ मनी, बैंकिग सेक्टर, ट्रेड सेंटर, कमर्शियल सीटि, डाइमेंशन आफ इकोनोमि, आदि विषयों पर माडल बनाकर देखने वालों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर शिवकुमार जीलोका ने कहा कि वाणिज्य के क्षेत्र में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि इससे वाणिज्य संकाय में प्रदर्श से जहां वाणिज्य के प्रति समझ और रुचि बढ़ेगी वहीं इससे ज्ञान एवं अपने को समाज में दूसरे तक भी प्रसार करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्रों द्वारा बनाए गए वाणिज्य प्रदर्शनी की सराहना की ।


0 comments: