thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पथरगामा प्रखंड कार्यालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुआ समीक्षात्मक बैठक*


गोड्डा:गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक  आयोजित की गई।बैठक में 17 स्टाल लगाने का निर्णय लिया गया सरकार के सभी विभागों का स्टॉल लगाया जाएगा एवं संबंधित योजना का तत्काल निष्पादन भी किया जाएगा प्रत्येक पंचायत वार कम से कम 1000 मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है बैठक में मनरेगा के अंतर्गत काम की मांग, जॉब कार्ड अपडेशन, नवीनीकरण तथा नया जॉब कार्ड निर्गत किया जाएगा प्रत्येक गांव में 5 मनरेगा योजना की स्वीकृति ऑन द स्पॉट किया जाएगा असंगठित मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया जाएगा।स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग के द्वारा इलाज, टीकाकरण,दवा वितरण और जाँच की कार्रवाई की जाएगी।आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड भी मौके पर बनाया जाएगा तथा जाति, निवासी एवं आय प्रमाण पत्र, भू -लगान संबंधित कार्य का निष्पादन भी किया जाएगा।बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।सशक्तिकरण भीम साहब अंबेडकर आवास की स्वीकृति पत्र भी प्रदान की जाएगी।मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हेलन मरांडी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गायत्री कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार मंडल, महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष सहित काफी संख्या में प्रखंड कर्मी मौजूद थे l

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *अयोग्य किसी भी लाभुक का राशन कार्ड ना बने-अंचलाधिकारी*


गोड्डा:गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा के द्वारा सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई।एकल महिला, विधवा महिला एवं दिव्यांग जनों की सूची अविलंब चिन्हित करे।अयोग्य किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड ना बने यह सभी पीडीएस दुकानदारों को तय करना है,गलत राशन कार्ड बनाए जाने पर पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई होगी।आधार सीडिंग एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत पूरा  करने को कहा गया।अयोग्य लाभुक अविलंब कार्ड सरेंडर करें अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।मौके पर पीडीएस दुकानदार संजीव कुमार भगत, भोला भगत ,श्याम लाल गुप्ता ,शंकर महतो, अनिल रज़क सहित काफी संख्या में पीडीएस दुकानदार मौजूद थे l


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भागलपुर में डी आई जी,एसएसपी बाबूराम महोदय, भागलपुर ए एसपी  शुभम आर्य भी इस पर इंक्वायरी करने के लिए आए और उन्हें उन्होंने पूरा इंक्वायरी भी किया जो की इंक्वायरी में 5 बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिए आयो को और io ने भी जांच रिपोर्ट दे दिया और उस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं ऐसा है रिपोर्ट में है लेकिन  तमन्ना ने कुछ दिन पहले गुहार लगाई थी कि मेरे साथ गलत काम करने के संबंध में जिसमें मोहम्मद इमरान उद्दीन उर्फ नन्हे के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया जो कि कबीरपुर नाथ नगर का निवासी है तमन्ना का ससुराल मैं तमन्ना की सास का बीबी शाजदा का कहना है की तमन्ना जो इल्जाम लगाई है वह बिल्कुल बेबुनियाद है और साथ में ही उसकी जेठानी बीवी साबरी जोकि उस उनका कहना है कि यह मेरे साथ मारपीट भी हमेशा करते रहती है लेकिन जो आरोप नन्हे पर लगाया है वह बिल्कुल बेबुनियाद है और मोहल्ले वासियों बीबी अफसाना बीबी यासमीन का भी कहना है कि तमन्ना चरित्र अच्छा नहीं है जब से 12 साल शादी को हो गया अभी तक बाल बच्चा भी नहीं हुआ है जो कि उसका शौहर मोहम्मद गुड्डू अंसारी जो कि अभी धनबाद में टेलर मास्टर का काम कर रहा है उसको भी रमजान के पहले अपने शौहर गुड्डू अंसारी को तलाक देने के बात हमेशा कहती थी  लेकिन उसका शौहर भी परेशान है इसकी हरकतों से मो वसीम जो की तमन्ना और पूरा बेगम का ममेरा देवर है और मोहम्मद मुर्तजा जो कि समाज का व्यक्ति है और मोहम्मद फिरोज यह सभी का कहना हुआ कि तमन्ना उर्फ तयरा बेगम का चरित्र अच्छा नहीं है यह 6 महीना पहले घर में ताला लगाकर रातों-रात सामान लेकर अपने नहीं हर चली गई और किसी से भी व्यवहार अच्छा नहीं बना करके रखी हुई है तमन्ना के बड़े भाई मोहम्मद निसार को मोहम्मद इमरान उद्दीन उर्फ नन्हे से कर्ज के रूप में कभी 30000 कभी 20000 कभी 10000 कभी 5000 कभी 3000 ऐसे कर कर के करीबन ढ़ाई लाख रुपया ले चुके हैं लेकिन जब नन्हे रुपया मांगा तुम को जरूरत थी तो रुपया देने से इनकार किया और मारपीट करके तमन्ना ने उन को धमकी दी कि हम रुपया नहीं देंगे जो करेंगे करना है कर लो बात बाकी हम तुमको झूठे केस में फंसा देंगे नन्हे समाज सेवी हैं मोहल्ला वासी का सभी का कहना है कि यह सब को कॉर्पोरेशन करते हैं लेकिन यह कैसे गलत इल्जाम लगाकर इन को फंसाया है और एसएसपी महोदय के पास इन्होंने गलत बयान देकर मुझे फसाने की कोशिश की है मोहम्मद फिरोज जो कि लुधियाना में रहते थे उनका भी कहना है कि यह लुधियाना में जब भी तो एक घंटा डेढ़ घंटा दूसरे आदमी के साथ रूम में जाती थी पता नहीं एक घंटा डेढ़ घंटा के बाद निकलती थी क्या होता था यह नहीं समझ सकते थे इसी टाइप से बहुत बार इन्होंने देखा लेकिन कोई भी इस बात को नहीं बोलता था लेकिन भागलपुर में कबीरपुर मोहल्ले के निवासी मोहम्मद इमरान उद्दीन पुर पुर नन्हे को इन्होंने गलत इल्जाम लगाकर इनके ऊपर झूठा आरोप लगाया है यह बिल्कुल बेबुनियाद है और जहां तक रही बात कि जहां पर नल लगा हुआ है वह मोहल्ला के बीचो बीच में है जहां पर करीबन मोहल्ला के आदमी महिलाएं और बच्चे पानी भरने के लिए हमेशा जाते आते रहते हो और वहां नल के पास इनका छेड़खानी का आरोप लगाया है जबकि तमन्ना और कुत्ता और आ बेगम 6 महीना 7 महीना से अपने ससुराल में है ही नहीं 7:00 का कहना है कि गुड्डू अंसारी कभी-कभी खाने के लिए रुपया ₹500 कभी हजार रुपया देता है इससे चुराकर और 7 को भी इमारती पीती रहती थी झगड़ा घर में करते हुए रहती थी सईदा सास जो की बीवी साबरीन का कहना है कि मेरे बच्चों को भी यह नहीं देख देखना चाहती है । और नन्हे जी का कहना है कि वह जब आयु के कहने पर बेल कराने के लिए गए तो वहां बोला गया कि इस केस में तो आपका कुछ भी नहीं है बेल किस बात का होगा तो वहां से वह वापस आ गए और आयोग के द्वारा बोला गया कि आप दुकान खोलिए कोई तरह  की दिक्कत नहीं होगी लेकिन नन्हे परेशान हैं इनका कहना है कि अगर यहां से मेरे यह केस का सुनवाई नहीं होगा तो मैं डीजीपी या हाई कोर्ट तक में जाऊंगा क्योंकि मैं निर्दोष हूं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक 10.10.22

आज दिनांक 10.10.22 को श्री दयानिधान पांडेय,प्रमंडलीय आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।

सबके लिए आवास योजना के तहत 219 DUsको पूर्ण होने के बावजूद लाभूकों को अभी तक राशि का भुगतान नही होने के कारण जिम्मेदार पदाधिकारी/कर्मी पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम क्षेत्र में शौचालय निर्माण समीक्षा क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर को प्रत्येक वार्ड में कम से कम 10 घरों में अर्थात 51 वार्डो से संबंधित कुल 510 घरों में शौचालय निर्माण की जॉच कर तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जीपीएस युक्त 55 सफाई वाहनों द्वारा कितनी अवधि तक कार्य किया गया कि सूची जिसमें कार्य पर जाने एवं वापस आने का समय निर्धारित हो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में उक्त रिपोर्ट में खामी पाए जाने के फलस्वरूप  नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी के वेतन से 50 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया गया। शहर वासियों के समस्याओं के समाधान हेतु निगर निगम द्वारा जारी वाट्सएप नम्बर पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के पूर्व तथा निष्पादन के उपरांत स्थल की फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। मच्छरों से बचाव हेतु फौगिंग के शेड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है। भागलपुर शहर में अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर तथा नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाकर अतिक्रमन हटाने तथा दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। तिलकामांझी चौक से 50 मीटर की दूरी तक सभी दिशाओं में नो पार्किंग जोन तथा नो वेडिंग जोन बनाने का निर्देश दिय गया।  ठोस कचरा प्रबंधन हेतु प्रत्येक जोन में कमपोष्ट पीट तथा ट्रांसफर स्टेशन बनाने के कार्य को 02 से 03 महीनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित बुडकों के अभियंता द्वारा जलापूर्ति के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में 59 सौ घरों में जलापूर्ति किया जा रहा है तथा छठ् पर्व तक ठाकुरवाड़ी, सुड़खीकल, इशाकचक एवं आनंद नगर जल मीनार को कार्यरत किये जाने का निदेश दिया गया है। इसके कार्यरत हो जाने से 11 वार्डाे के लगभग 5000 हजार परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा। बुड़कों द्वारा जलापूर्ति हेतु बिछाये गये पाईप लाईन के क्रम में कुल 334.50 किलोमीटर क्षतिग्रत हुए सड़ाकों में 263.20 किलोमीटर सड़क का पुर्नस्थापन कर दिया गया है। 07 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क का छठ पूजा तक पुर्नस्थापन कर दिया जायेगा। छठ में कोई रोड न खोदें लोंगों को व्यर्थ की परेशानी नही होना चाहिए। यदि कोई कार्य चल रहा है तो छठ पर्व के पूर्व पूर्ण कर लेने निदेश दिया गया। पर्व के तुरन्त बाद काम चालू करें। 

स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में 

सैंडिस कम्पाउण्ड अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे में स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, स्टेशन कल्ब के निर्माण कार्याे को दिसम्बर तक पूरा किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही जिन संवेदक द्वारा कार्य में विलम्ब किया गया है उन पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। सैंडिस कंपाउंड अन्तर्गत चलाये जा रहे जीम हेतु इच्छुक व्यक्तियों पूर्व से लिये जा रहे फीस को कम रखने का निर्देश दिया गया। सैंडिस कंपाउंड अन्तर्गत सभी द्वारो पर सुरक्षा कर्मी को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। टाउन हॉल के निर्माण कार्य को अक्टूबर तक पूरा नही किये जाने पर संवदेक को जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया साथ ही स्मार्ट सीटी के सभी बचे हुए कम्पोनेंट्स को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। अवैध 534 होर्डिंग एवं 67 यूनिपोल पर कार्रवाई करके संबंधित से सर्टिफिकेट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा क्रम में बूढ़ानाथ, जोगसर में छठ घाट को यथासंभव  छठ से पूर्व तैयार करने का निर्देश दिया गया है। डोर टू डोर कुड़ा उठाव वाली गाड़ियों पर बज रहे संदेश को शतप्रतिशत चालू कराने और जो खराब है उसे अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा क्रम में  पोल पर लगे लाईट/हाई मास्टलाईट का सत्यापन सप्ताहिक रूप से कराने एवं सत्यापन क्रम में यदि कहीं पर यह लाईट कार्यशील नही पाए जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसी से अविलम्ब ठीक कराते हुए इसके पुनः सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी भागलपुर,नगर आयुक्त,आयुक्त के सचिव आदि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर, दिनांक- 10.10.22

आज दिनांक- 10.10.2022 को श्री दयानिधान पांडेय, प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल की अध्यक्षता में अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के न्यायालय में लंबित/निष्पादित मामलों संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रकार के वाद यथा म्यूटेशन रिवीजन/भू हदबंदी वाद/जमाबंदी रद्दीकरण वाद/दाखिल खारिज/भूमि विवाद 2009/ लगान निर्धारण/ मापी आदि के अद्यतन निष्पादन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर भागलपुर के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 491 पाई गई है जिसमें से 06 माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कहलगांव के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 498 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-25 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-116 है। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता नवगछिया के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 349 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-44 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-20 है।  भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बांका के न्यायालय में दाखिल खारिज, भूमि विवाद 2009, लगान निर्धारण, मापी, बटाईदार एक्ट अन्तर्गत दायर वादों की संख्या समेकित रूप से 275 पाई गई है जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-18 एवं बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-06 है।  

     अपर समाहर्त्ता भागलपुर के न्यायालय में म्यूटेशन रिवीजन, भू-हदबंदी वाद , जमाबंदी रद्दीकरण वाद अन्तर्गत कुल दायर वादों की संख्या 554 जिसमें  जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-30 बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-241  पाई गई है। अपर समाहर्त्ता भागलपुर को लंबित वादों के नियमानुकूल निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

अपर समाहर्त्ता बांका के न्यायालय मेंम्यूटेशन रिवीजन, भू-हदबंदी वाद, जमाबंदी रद्दीकरण वाद अन्तर्गत कुल दायर वादों की संख्या 523 जिसमें  जिसमें से छह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-87 बारह माह से अधिक लंबित वादों की संख्या-226 पाई गई है।  प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा समीक्षा क्रम में उक्त वर्णित वादों में सबसे अधिक समय से लंबित रहने वाले वादों में से 05 सबसे अधिक समय से लंबित वादों का अभिलेख तथा 05 निष्पादित वादों के अभिलेख की भौतिक रूप से जॉच की गई एवं सुधार हेतु यथोचित दिशा निर्देश दिये गये।

     प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा अपर समाहर्त्ता, भुमि उप समाहर्त्ता द्वारा न्यायालीय कार्यों के सम्पयक और नियमित संचालन/निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निम्नांकित निदेश दिया गया है।

1. अपर समाहर्त्ता प्रत्येक सप्ताह में एक दिन न्यायालय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करेंगे।

2. भुमि सुधार उप समाहर्त्ता प्रत्येक सप्ताह में दो दिन न्यायालीय कार्यो का संपादन सुनिश्चित करेंगे।

3. जिलान्तर्गत सभी प्रकार के न्यायालयों से प्रत्येक सत्पाह का Cause List आयुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला के वेबसाईट पर भी इसके अपलोडिंग की व्यवस्था की जाय। प्रत्येक स्तर से निष्पादित वाद का प्रतिवेदन अलग से इस कार्यालय को माह के प्रथम सप्ताह में भेजना सुनिश्चित किया जाय।

        प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी स्तरों पर राजस्व न्यायालय लंबित नये एवं पुराने वादों के निष्पादन में तत्परता बरती जाई। दोनों पक्षों को नोटिस किया जाय। संबंधित पदाधिकारियों के वार्षिक ए.सी.आर लेखन में उनके द्वारा राजस्व वादों के निष्पादन के आधार पर भी अंकों का निर्धारण किया जायेगा।

     बैठक में आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्त्ता भागलपुर, अपर समाहर्त्ता बांका, सहित संबंधित अनुमंडलों के डीसीएलआर आदि

उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर


रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



कार्यक्रम में तब्दीली लाया गया है। कल होने वाला कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया गया है। चूंकि कल जे. पी. जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सांकेतिक धरना व काली  पट्टी बांध कर आरक्षण पर दिए गए फैसले के खिलाफ विरोध जताया जाएगा।

           भागलपुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्य तिथि 11अक्तूबर 2022 को दोपहर 2 बजे से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा के समक्ष अतिपिछड़ा को मिल रहे का आरक्षण को न्यायालय द्वारा अवरूद्ध करने के फैसले के खिलाफ सांकेति धरना में बढ़-चढ़ के भाग लेने के लिए अकबरनगर के रसीदपुर, छोटी श्रीरामपुर, श्रीरामपुर,स्टेशन चौक एंव खेरैहिया के हरिनगर, हरियो पानी टंकी और सिमराहा के अतिपिछड़ा, पिछड़ा और दलित समाज के बीच में नुक्कड़ सभा आयोजित कर धरना में शामिल होने की अपील किया गया। साथियों ,अतिपिछड़े,पिछड़े और दलित समाज के आरक्षण पर न्यायालय द्वारा लगातर हमला जारी है। इसे बचाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा

         आप सभी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इसका विरोध करें और पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा दिए गए आरक्षण को बचाने के मुहिम में शामिल हों।

इन सभाओं में नीरज कुमार, प्रवीण कुशवाहा, पिंकू यादव, बिहारी साह, विकास साह, संजय शर्मा, राजू साह, धनंजय तांती, मंटू यादव, टुनटुन कुमार साह, गोबिंदा कुमार साह, मिथलेश कुमार साह, परमेश्वर पासवान, रघु दास, अमित कुमार साह, रौशन कुमार साह, प्यारे कुमार साह, अजय साह, सिंटू साह, राजीव कुमार, सौरव कुमार, किशोर गुप्ता, शंभू साह, राजा साह, मुरारी गुप्ता, बबलू साह ने प्रतिरोध सभा में भाग लेकर अतिपिछड़े के आरक्षण को कोर्ट द्वारा अवरुद्ध ठहराने को समाजिक न्याय के विरुद्ध माना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पथरगामा में नए पुलिस निरीक्षक मुकेश पांडेय ने पदभार ग्रहण किया*


गोड्डा:गोड्डा के पथरगामा में पथरगामा प्रभाग के नव पदस्थापित पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडे ने पदभार ग्रहण किया।श्री पांडे इससे पहले गोड्डा नगर थाना के थाना प्रभारी के रूप में योगदान दे चुके हैं।पथरगामा प्रभाग के पूर्व पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह का तबादला मेहरमा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक में हुआ है श्री पांडे पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था व शांति और सौहार्द बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी तथा पुलिस पब्लिक की मित्रता में और मजबूती और मिठास लाया जाएगा।ताकि लोग पुलिस को अपना सहयोग समझे और पुलिस का सहयोग करें|

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुलायम सिंह यादव का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ...

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव  का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर छा गई। मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावुक हो गए, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे।

55 साल से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था, उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी। वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे और फिर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने। 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला।

*मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर*

समाजवादी पार्टी के  मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक है.

3 बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे.

देश के रक्षा मंत्री रह चुके है.

यूपी विधानसभा के 8 बार विधायक चुने गए.

7 बार लोकसभा के सांसद चुने गए.

1 बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए.

1967 में पहली बार विधायक चुने गए.

1977 में पहली बार जनता पार्टी की सरकार में यूपी में मंत्री बने.

लोकदल, लोकदल (ब) और जनता दल, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे.

1982 में विधान परिषद के सदस्य बने.

1982 से 1985 तक विधान परिषद में नेता विपक्ष रहे.

1985 से 1987 तक यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष रहे

1989 में पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने, 1991 तक सीएम रहे.

4 अक्टूबर 1992 को अपनी नई पार्टी समाजवादी पार्टी बनाई.

समाजवादी पार्टी संस्थापक अध्यक्ष बने.

1993 से 1995 तक दूसरी बार यूपी के सीएम बने.

1996 में पहली बार सांसद चुने गए.

1996 से 1998 तक देश के रक्षा मंत्री रहे.

अगस्त 2003 से मई 2007 तक तीसरी बार यूपी के सीएम रहे.

14 मई 2007 से 15 मई 2009 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.

2004,  2009, 2014 और 2019 में मुलायम सिंह यादव लोकसभा के लिए भी चुने गए.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


9 अक्टूबर 2022 दिन रविवार।


            

            भारत विकास परिषद भागलपुर शाखा की आज एक आवश्यक बैठक हुई।


 भागलपुर शाखा के द्वारा आगामी 16 अक्तूबर रविवार को स्कूली बच्चों के बीच आयोजित की जाएगी भारत को जानो प्रतियोगिता।


          जैसा की ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद दक्षिण बिहार प्रांत के द्वारा राज्य स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।


जिसका मुख्य आयोजन 6 नवंबर को पटना में होगा। जिसमें भागलपुर से भी प्रतिभागी भाग लेंगे।

इसी संदर्भ में सत्यम शाखा भागलपुर के द्वारा भारत को जानो नामक यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को होटल चिन्मय इन में दोपहर 11:00 से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।


 जिसमें करीब ग्यारह स्कूल के बच्चों के द्वारा भाग लिया जाएगा।

 यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के रूप में होगी।


 जूनियर वर्ग के लिए कक्षा 6 से 8 एवं सीनियर वर्ग के लिए कक्षा 9 एवं 10 तय किया गया है।


प्रवक्ता चाँद झुनझुनवाला ने कहा कि 

        भारत विकास परिषद के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो नामक एक पुस्तिका प्रकाशित की गई है जिसमें भारत से संबंधित प्रश्न उत्तर वस्तुनिष्ठ के रूप में दिए गए हैं इसी किताब से बच्चे तैयारी कर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं ।

                 16 अक्टूबर 2022 रविवार को आयोजित होने वाली भागलपुर में यह प्रतियोगिता इस वाले 11 स्कूल के बच्चों के बीच आयोजित की जाएगी।

      सभी स्कूलों को किताब एवं अन्य जानकारी दी जा चुकी है।


 प्रतियोगिता जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग के रूप में होगी।

 जूनियर वर्ग से चयनित सर्वश्रेष्ठ स्कूल एवं सीनियर वर्ग से चयनित सर्वश्रेष्ठ स्कूल के दो-दो बच्चे पटना में 6 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्य आयोजन में भाग लेंगे।

चाँद झुनझुनवाला ने आगे कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी श्री नंदकुमार इंदु एवं भारत विकास परिषद दक्षिण बिहार के महामंत्री श्री निर्मल कुमार जैन मौजूद रहेंगे। सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और विजई प्रतिभागी को प्रथम और द्वितीय का पुरस्कार दिया जाएगा।

जिसकी तैयारी के लिए एक विशेष बैठक आज आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रतन संथालिया ने किया।

 बैठक में सचिव उज्जैन कुमार जैन कोषाध्यक्ष डॉ मनीष जालान  संयोजक ज्योतिपुंज मल्होत्रा सहसंयोजक रविंद्र गुप्ता और मनोज कुमार सिन्हा शामिल रहे।


 उपरोक्त जानकारी प्रवक्ताचाँद झुनझुनवाला ने दी है।।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी


पटना, 09 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी।


इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी


चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया खानकाह - ए - मुजीबिया के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक


चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया।


इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो0 इरशादुल्लाह, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो0 आफताब आलम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर

भोलनाथ पुल संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी, भागलपुर सुब्रत सेन से मिलकर इशाकचक की ओर पहुंच पथ बनाने हेतु ज्ञापन दिया! जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल की बातों को गौर से सुना एवं भोलानाथ पुल पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर में इशाकचक की ओर पहुंच पथ की आवश्यकता पर सहमति जताई। उन्होंने पहुंच पथ के निर्माण के लिए आवेदन को सरकार तक पहुंचाने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब उनसे पूछा जाएगा, तब व्यक्तिगत तौर पर भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशीत करने की प्रयत्न करेंगे!

शिष्ट मंडल में रामप्रसाद यादव, नागेश्वर प्रसाद सिंह, रामप्रिय सिंह, नारायण मालाकार, प्रमोद सिंह, भाजपा नेता संतोष साह, धरंजय मिश्रा, प्यारे हिंद, इंदु भूषण झा मौजूद थे।

उक्त जानकारी भागलपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने दी।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर मीलाद-उन-नबी कब, क्यों मनाते है, क्यों इतना खास है ये पर्व? जानें इतिहास और महत्व*


इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, साल के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। इस बार ये जश्न 9 अक्टूबर, आज रविवार को मनाया जा रहा है। 


अन्य धर्मों की तरह इस्लाम में भी कई व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। मिलाद-उन-नबी भी उनमें से एक है, इसे ईद मिलाद और बारावफात के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामी मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म भी हुआ था और मृत्यु भी। दोनों ही कारणों से ये दिन मुस्लिमों के लिए बहुत खास है।


*क्या है मिलाद-उन नबी और बारावफात का अर्थ?*


पैगम्बर हजरत मोहम्मद पूरी दुनिया में बसे मुसलमानों के लिए श्रद्धा का केंद्र हैं। उनके जन्म और मृत्यु का दिन एक ही होने से ये बहुत खास माना जाता है। मिलाद उन नबी इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन नबी यानी अल्लाह के पैगंबर का जन्म हुआ था और बारा का अर्थ है बारह और वफात यानी इंतकाल। यानी इन दोनों ही नामों का संबंध पैगम्बर हजरत मोहम्मद से है। इस दिन जुलूस निकालकर मोहम्मद साहब की बातों को याद किया जाता है और उन पर अमल करने का अहद करते हैं।


आखिरी पैगंबर थे हजरत मुहम्मद


इस्लामी मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म अरब के मक्का शहर में जन्म हुआ था। उनकी मां का नाम अमीना बीबी और पिता का नाम अब्दुल्लाह था। उन्होंने 25 साल की उम्र में एक विधवा महिला से विवाह किया, जिनका नाम खदीजा था। जब हजरत मुहम्मद को ज्ञान प्राप्त हुआ तो उन्होंने दुनिया को इस्लाम की पवित्र किताब क़ुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया। उनका उपदेश था कि मानवता को मानने वाला ही महान होता है।


*ऐसे मनाते हैं मिलाद-उन-नबी*

पैगंबर मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के संस्थापक हैं। इसलिए इनका जन्म दिवस होने के चलते ये पर्व बहुत खास माना जाता है। इस दिन विशाल जुलूस निकाले जाते हैं। दीनी ( धार्मिक) महफिलों का आयोजन किया जाता है। मुस्लिम समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा वक्त मस्जिद में नमाज अदा करते हैं और कुरआन की तिलावत करते हैं। जरूरतमंद लोगों को इस दिन दान किया जाता है। माना जाता है कि ईद मिलाद उन-नबी पर दान और जकात करने से अल्लाह खुश होते हैं।


*नबी मोहम्मद सल्ललाहो अलैय ही वा सल्लम की हदीसें*


1. तुम में सबसे बेहतर इंसान वो है जिसके अख़लाक़ ( आचरण ) अच्छे हो

2. बुज़ुर्गों की ताज़ीम (आदर) करो, नरमी से पेश आओ, यही आपकी बख़्शीश (मोक्ष) का रास्ता होंगे।

3. तक़लीफ़ देनेवाले से भी बदले की भावना ना रखो, जबकि तुम बदला लेने की ताक़त रखते हो फिर भी मुआफ़ करना सिखो।

4. औरतों और ख़ादिमो (सेवकों ) पर हाथ उठाने से परहेज़ करो।

5. मज़दूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मज़दूरी अदा करो।

6. पानी ज़ाया ना करो अगर आप नदी किनारे हो तब भी।

7. किसी चिड़िया, परिंदे या जानवर पर ना हक़ ज़ुल्म ना करो।

8. तुम में सबसे बुद्धिमान वो है जो मौत को याद करे और गुनाहों से बचता रहे।

9. जिस जगह रहो उसके वफ़ादार बनकर रहो ज़मीन पर फ़साद पैदा ना करो।

10. बच्चों के लिए माँ बाप का सबसे बड़ा तोहफ़ा अच्छी तालीम है।

11. अपने भाइयों से मुस्कुरा कर मिलना भी नेकी है

12. बदमिज़ाजी काम को इस तरह से ख़राब कर देती है जैसे सिरका शहद को।

13. अमानत में ख़यानत ना करो।

14. ख़ुदा के आगे मरतबे में कम वो लोग होंगे जिन्हें उनकी बदज़ुबानी (कटुवाणी) के डर से लोगों ने छोड़ दिया।

15. बेवाओं और मिस्कीनों ( बिना माँ-बाप के ) बच्चों के लिए मदद करना ख़ुदा की राह में जिहाद है और ये उससे भी बेहतर है जो दिन रात इबादत करता है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


क्षेत्रीय विज्ञान मेला में सफलता के लिए दिए गए मंत्र


गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रो ने प्रांतीय गणित विज्ञान मेला में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त किया। भागलपुर में आयोजित विज्ञान ,गणित, संगणक प्रदर्श ,पत्र वाचन तथा नवाचार आदि अनेक विषयों में विद्यालय के छात्रों के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया। इस मेला में कुल 19 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 9 छात्रों का चयन क्षेत्रीय विज्ञान मेला के लिए किया गया। सेंसर बेस्ड पर आधारित प्रदर्श में राज बंधु, अनुनाद प्रक्रिया में अंशिका लाल, कृत्रिम बुद्धिमता में रोहित कुमार, नवाचार में आदर्श वत्स, गणित प्रदर्श में जहान्वी ,गरिमा अंगिका एवं ,सोनम प्रिया तथा नवाचार में सुमित कुमार एवं पत्र वाचन में आयुष  वत्स ने प्रांतीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। क्षेत्रीय प्रतियोगिता इसी माह में औरंगाबाद में आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं विज्ञान तथा गणित के आचार्यों के द्वारा क्षेत्रीय विज्ञान मेला में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सफलता के मंत्र को भी बताया। मंच संचालन डॉक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा किया गया । विद्यालय के आचार्य बंधु के द्वारा सफल छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया ।सात विभागो में प्रांतीय स्तर पर भागलपुर विभाग को प्रथम स्थान मिला ।इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे ।

मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top