पथरगामा में नए पुलिस निरीक्षक मुकेश पांडेय ने पदभार ग्रहण किया*
गोड्डा:गोड्डा के पथरगामा में पथरगामा प्रभाग के नव पदस्थापित पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडे ने पदभार ग्रहण किया।श्री पांडे इससे पहले गोड्डा नगर थाना के थाना प्रभारी के रूप में योगदान दे चुके हैं।पथरगामा प्रभाग के पूर्व पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह का तबादला मेहरमा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक में हुआ है श्री पांडे पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था व शांति और सौहार्द बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी तथा पुलिस पब्लिक की मित्रता में और मजबूती और मिठास लाया जाएगा।ताकि लोग पुलिस को अपना सहयोग समझे और पुलिस का सहयोग करें|


0 comments: