भागलपुर
भोलनाथ पुल संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी, भागलपुर सुब्रत सेन से मिलकर इशाकचक की ओर पहुंच पथ बनाने हेतु ज्ञापन दिया! जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल की बातों को गौर से सुना एवं भोलानाथ पुल पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर में इशाकचक की ओर पहुंच पथ की आवश्यकता पर सहमति जताई। उन्होंने पहुंच पथ के निर्माण के लिए आवेदन को सरकार तक पहुंचाने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब उनसे पूछा जाएगा, तब व्यक्तिगत तौर पर भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशीत करने की प्रयत्न करेंगे!
शिष्ट मंडल में रामप्रसाद यादव, नागेश्वर प्रसाद सिंह, रामप्रिय सिंह, नारायण मालाकार, प्रमोद सिंह, भाजपा नेता संतोष साह, धरंजय मिश्रा, प्यारे हिंद, इंदु भूषण झा मौजूद थे।
उक्त जानकारी भागलपुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने दी।


0 comments: