thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज दिनांक १७-९-२२ शनिवार को लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर् द्वारा हनुमान मंदिर घंटाघर के पास लायंस इंटरनेशनल के सेवा तहत “फीड द हंगरी” भुखों को भोजन कराने कि सेवा की गई॥ जनसंपर्क पदाधिकारी लायन अभिषेक डालमिया ने जानकारी दी की क़रीब ३०० से ज़्यादा लोगों को भोजन कराया गया॥ अध्यक्ष महेश राय ने आगे की जानकारी बताई की अगले कुछ दिनों में एक गांव में जाकर भी भोजन करायेंगे॥ और दुर्गा पूजा पश्याच मुफ़्त मोतियाबिंद आँखों का ऑपरेशन सेवा केंद्र हंडिया पट्टी भागलपुर में शुरू होगी॥ भोजन कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंघानिया, बिनय गुद्देवाला, राजेश झुनझुनवाला  सचिव प्रदीप गुप्ता के साथ साथ निम्नलिखित लायन सदस्य में - सत्यनारायण पोद्दार, प्रेम प्रकाश डोकनिया, अभय केडिया, कुंज बिहारी झुनझुनवाला, किशन भालोटिया, श्रवण किशोरेपुरिया, रूपक अग्रवाल, गोपाल खेत्रीवाल, सारिका खेत्रीवाल, ओमनाथ भारती, अशोक जीवराजिका, नरेश खेतान, ब्रह्मदेव साह, शैलेश पोद्दार, बबीता अग्रवाल, अन्य सदस्य उपस्थित रहे॥

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सं


जा की आकृति में झलकती है... मालवा की मासूमियत...



प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मालवमंथन एवं सेवा भारती, निवेदिता प्रकल्प इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में मालवा के लोकपर्व संजा संध्या का आयोजन आदित्य कॉन्वेंट स्कूल  ग्राम पालाखेड़ी इंदौर में आयोजित किया गया जहाँ बच्चीयों द्वारा पारंपरिक संजा के साथ जन जागृति का संदेश भी संजा की आकृति के माध्यम से दिया गया एवं संजा के पारंपरिक गीत गा कर पूजन किया गया।  कार्यक्रम के अतिथियों में  वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ.ओ.पी जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता

श्रीमती माला ठाकुर एवं अनिल जी परिहार थे  वही कार्यक्रम के सयोजक स्वप्निल व्यास ने बताया संजा अर्थात संझा, यह मालवा की लोक संस्कृति है। इसमें मां पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है मालवा पार्वतीजी का पीहर है। वे 15 दिन पीहर में रहती हैं। इस समय मालवा में संजा बनाकर उनकी पूजा की जाती है।  उन्होंने कहा गोबर में एंटीसेप्टिक तत्व होते हैं। वर्षांत में हानिकारक कीट पैदा हो जाते हैं। ऐसे में गोबर से बनी संजा उन कीटाणुओं को नष्ट करने में सहायक होती है। वह गोबर नदी में प्रवाहित किया जाता है, जिससे नदी के दोनों किनारों की वनस्पति पोषित होती है। संजा सिर्फ एक परंपरा नहीं है। संजा के मांडनों तथा गीतों में महिलाओं के विवाहित जीवन से जुड़े कई जीवन सूत्र छिपे होते हैं, जिन्हें बचपन में ही कुंवारी कन्याओं के जीवन में संजा पर्व के दौरान समझने का मौका मिलता है।  इसी को ध्यान में रख कर हम यह आयोजन करते हैं साथ ही  संजा परंपरा का संरक्षण  एवं इसके माध्यम से जनजागृति का प्रयास भी करते है। कार्यक्रम में पूजा नागर (  इंदौर,धार विभाग किशोरी विकास प्रमुख )  ने निवेदिता प्रकल्प के माध्यम से संजा निर्माण की कार्यशाला की जानकारी दी साथ ही बालिकाओं द्वारा औषधीय पौधों का रोपण परिसर में किया गया कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बीना राजवंशी ने किया आभार नित्या व्यास ने माना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


शिशु अकादमी भागलपुर द्वारा बच्चों के टीबी का सटीक ईलाज हेतु  कार्यशाला

***************

आज खंजरपुर स्थित होटल गैलेक्सी होटल में शिशु अकादमी भागलपुर द्वारा नेशनल टूबरकुलोसीस एलिमिनेशन प्रोग्राम केतहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट्रल आई ए पी एवम भारत सरकार के सहयोग से देश भर में किया जा रहा है। इसमें देश के अन्य प्रांत से टी बी के विषेशज्ञ आए और इसके विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। इसमें बच्चों के टीबी बीमारी पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने किया , उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की भारत में टी बी आज भी बड़ी समस्या है। केंद्र सरकार ने 2024 तक इसे खत्म करने की योजना बनाई है । इसके लिए बच्चों के टीबी पर इस तरह का सेमिनार कर सटीक जानकारी दी जा रही है। डॉ आर के सिंहा ने कहा की बच्चो के टीबी का इलाज बड़ो के तुलना में कई अंतर है  इसीलिए इस तरह का कार्यशाला बहुत जरूरी है। वही विशिष्ठ अतिथि के रुप में आए डॉ डी पी सिंह ने कहा की बच्चो में टीबी बड़ो से फैलता है अतः बड़ो के टी बी के ईलाज के साथ बच्चो में टी बी के लक्षणों को देखना आवश्यक है। विशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ आर के सिंहा, डॉ शंभू शंकर सिंह के विभागाध्यक्ष डॉक्टर के के सिंहा , जे एल एन एम सी एच के टीबी चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ डी पी सिंह, डिस्ट्रिक्ट टी बी ऑफिसर डॉ दीना नाथ वक्ता के रुप में डॉ शिव वचन सिंह डॉ  असीम घोष डॉ चंद्रमोहन डॉ अमित कुमार डब्लू एच ओ से डॉ राजीव कुमार थे

इस सेमिनार में मुख्य बातें जो उभर कर आईं की बड़ो के तुलना में बच्चों के टीबी में बिमारी को सौ प्रतिशत कई बार नहीं कहा जा सकता है , एक्स रे माउंटेक्स टेस्ट, ईत्यादि से पूरी तरह से टी बी को निर्धारित नहीं कर सकता है  टी बी की पहचान का मुख्य रुप से खखार में टी बी के कीटाणु का पहचान कर के होता है जबकि बच्चों में खखार जांच के लिए नही मिल पाता है उसका जांच पेट से पानी निकाल कर या खांसी को पैदा कर ख खार निकाल कर या स्वांस नली से पानी निकाल कर जांच किया जाता है जो काफी कठिन है। और निकलने पर ही कीटाणु के मिलने की संभावना कम होती है। अतः इसमें यदि कीटाणु नही भी मिले तो क्लीनिकल प्रोबेबल टी बी के रुप में भी टी बी का इलाज भी किया जाता है लेकिन वह भी कब करना है उसके लिए सेंट्रल आई ए पी एवम भारत सरकार द्धारा पैमाना निर्धारित है । सभी बच्चे में सी बी नेट टेस्ट कराना अनिवार्य बताया गया जिससे टीबी ना केवल कन्फर्म हो सके बल्की टी बी की दवाई कही रेसिस्टेंस तो नही है यह भी पता चल सके। इसके आलावा छाती के टी बी एवम अन्य अंग का टीबी में इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ड्रग रेसिस्टेंस टी बी , एचआईवी के साथ टीबी इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही टी बी में सराकर के द्वारा रिपोर्टर को, मरीज को उसके सेहत के लिए रकम दिया जाता है उसके बारे भी बताया गाया । इसमें भागलपुर के दर्जनों शिशू रोग विशेषज्ञ सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्स्क कुछ जेनरल डॉक्टर भी शामिल हुए। यह कार्यशाला 6घंटे तक चला। कार्यक्रम के उपरांत सबों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के संचालक में आई ए पी के भागलपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ विनय मिश्रा, सचिव डॉ मिथिलेश  मुकुल, साइंटिफिक  चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह एवम ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ सुदर्शन झा थे। इसके अलावा आई ए पी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ एच पी दुबे,राकेश मिश्रा डॉ राकेश, डॉ पवन यादव डॉ विनय कुमार डॉ कामरान फजल ,जे एल एन एम सी एच के शिशू विभाग के पी जी क्षात्रगण फजल  ईत्यादि हुए। मंच संचालन डॉ निवेदिता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुदर्शन ने किया 

:डॉअजय कुमार सिंह

साइंटिफिक चेयरमैन आई ए पी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर द्वारा फर्स्ट एड एवं सीपीआर की जानकारी

आदमपुर स्थित आईसीआईसीआई गुडेल सेल बैंक में कर्मचारियों को फर्स्ट ऐड एवं सीपीआर की जानकारी दी गई

मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार फर्स्ट एड के बारे में जानकारी देते हुए बताया किसी भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति को जब आम आदमी भी ऐसी सहायता दे जिससे उसको तत्काल राहत मिले और उसका जख्म बड़े नहीं उसको फर्स्ट ऐड करते हैं फर्स्ट एड कोई भी आम आदमी कर सकता है यदि थोड़ी भी जानकारी इस संबंध में हो जाए तो उन्होंने बताया यदि कहीं से रक्त ज्यादा बढ़ा रहा हो तो उसके ऊपर कपड़े से कुछ देर के लिए बांध देना चाहिए या अंगूठे या तर्जनी से जोर से दबाना चाहिए घायल को उठाते समय उसके गर्दन का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए गर्दन में शराबी चोट का आशंका हो तो उसे सहारा देकर उठाना चाहिए यदि किसी का एरिया टूट गया हो तो स्प्रिंट बांध देना चाहिए राखी उसका जक बड़े नहीं वही रजनीश कुमार ने लाठी और चादर के मदद से स्पेशल बनाने का नया तरीका बताया डॉक्टर अजय सिंह ने सीपीआर जिसके द्वारा किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि जब कभी लगेगी आदमी में अब जान नहीं है छाती के बीच दोनों हथेली को एक दूसरे में फंसा कर 1 मिनट में 100 की रफ्तार से 25 बार 2 इंच तक छाती दबाना चाहिए और दो बार सास देना चाहिए ऐसा कम से कम 10 मिनट करना चाहिए इस बीच यदि हर व्यक्ति का शार्ट जाए तो छोड़ देना चाहिए और उसे फिर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाना चाहिए आईसीआईसीआई गुड्डन सीरियल के सभी सदस्यों ने इस प्रोग्राम को बहुत सराहा और कहा कि हम लोग अपने अन्य प्रांतों में भी इसे करना चाहेंगे इसमें अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष डॉ अमर कुमार रजनीश कुमार दीपक कुमार अखिलेश मृत्युंजय इत्यादि लोग मौजूद थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह 

आयोजक :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थान :- देवी बाबू धर्मशाला, भागलपुर

आज द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह के अवसर पर राजयोगिनी बी.के. अनीता दीदी ने शुभकामनायें दी :- सभी मानव शिव बाबा से असीम शक्ति व ऊजा प्राप्त करें I सब का कल्याण हो I सब को मनोवंछित फल की प्राप्ति हो जाय I शिव बाबा की शक्ति ज़ब कर्म में आती है तो गुण का स्वरूप बन जाती है I विभिन्न दिव्य गुण - पवित्रता,  शांति, प्रेम, आनन्द  आदि  गुण मानव जीवन का श्रृंगार है I गुण विहीन व्यक्ति का जीवन पशु के समान है I गुणवान समाज सेवक का जीवन एक ऐसे पेड़ के समान है जो पके हुए फलों से भरपूर हो I इसके साथ ही साथ यदि उसमें विनम्रता का गुण विशेष है तो वह  मानव अनेकों को अंधकार से रोशनी में ला सकता है I समाज में मानव के जीवन में गुणो एवं शक्तियों का विकास अवश्य ही अनेकों के जीवन को दिव्य बनाने सहायक सिद्ध होगा I यह संभव है तब होगा ज़ब अपने बुद्धि को परमपिता परमात्मा से संबंध स्थापित कर सकेI सतोप्रधान निर्णय शक्ति केआधार पर ही  व्यक्ति श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचता है I सहन करने की शक्ति जीवन को उज्जवल बनती है तथा सामना करने की शक्ति मानव को निर्भय बनाती है I 

मीडिया प्रभार बी के मनोज ने जानकारी दी कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय   का स्थानीय शाखा - एम जी पथ, केनरा एटीएम बैंक के गली, भागलपुर में नित्य प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे एवं संध्या  4 बजे से 5बजे तथा

रात्री 7 बजे से 8 बजे तक  राजयोग का प्रशिक्षण  नि : शुल्क दी जाती है I राजयोग का अभ्यास कर  जीवन जीने का कला सीख सकते हैं I राजयोग का अभ्यास अपने संकल्पों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता हैI राजयोग के विधि से आत्मा का दिव्य सशक्तिकरण होता है I  आत्मा विक्रम से मुक्त हो जाती है I आत्मा पुनः श्रेष्ठ कर्म की ओर अग्रसर होती है I

इस अवसर पर शिव कुमार डीडवानिया, अभिषेक डालमिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश डोकानिया, विनोद शंकर पाण्डे तथा  बी के निर्मला, रुपाली, मनीषा, रीणा, गुंजा एवं बी के राजकिशोर, सत्यवान, गोपाल, प्रवीर, अनिल, बद्री भाई अनेकों शहर के गणमान्य तथा संस्था से जुड़े भाई - बहन  उपस्थित थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष पर *Relieving Hunger* प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज & अस्पताल, मायागंज के आपातकाली न विभाग में भर्ती रोगियों के 125 परिजनों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की।


अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को रात्रि के समय भोजन की उपलब्धता में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी असुविधा को दूर करने हेतु रॉयल लायंस ने आज यहां भोजन का प्रबंध किया।


उपस्थित रॉयल लायंस ने सभी मरीजों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी। वार्ड में भर्ती मरीजों ने भी संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष आलोक सिंघानिया, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानिया, संयोजक प्रशांत सुचंती, अमन शर्मा, अविनाश साह, राजेश जैन, विशाल बाजोरिया, विनीत अग्रवाल, अभिषेक बाजोरिया, निकिता जैन, कशिश साह, अर्चना शर्मा, पवन पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 18/09 /2022 को राष्ट्रीय कवि संगम भागलपुर जिला ईकाई के महासचिव डॉ नवीन निकुंज के आवास काव्यकुंज शैलबाग अलीगंज भागलपुर  में विमर्श सह  कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता डॉ जयंत जलद ने की। मुख्य अतिथि महेंद्र मयंक एवं संयोजक सच्चिदानंद किरण जी थे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन निकुंज ने किया।इस गोष्ठी में दिनांक 24/09/22 को बेगुसराय में आयोजित राष्ट्रीय कवि संगम का बिहार प्रांतीय सम्मेलन में भागलपुर जिला इकाई की भागीदारी पर विमर्श किया गया । सच्चिदानंद किरण जी ने वीडियो  कान्फ्रेंसिंग पर प्रभाकर जी एवं नीरज जी से संपर्क स्थापित किया।  इसके उपरांत सर्वसम्मति से सम्मेलन में जाने का निर्णय लिया गया। जाने वाले श्री महेंद्र निशाकर ,श्री महेंद्र मयंक, डॉक्टर नवीन निकुंज, कपिलदेव कृपाला, भोला बागवानी, मनीष गुंज, सच्चिदानंद किरण, जयंत जलद एवं साथी सुरेश सूर्य हैं। इस अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। संगीतकार कपिलदेव कृपाला ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

   कवि महेंद्र निशाकर एवं महेंद्र मयंक ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। मनीष गुंज ने प्रेम की शक्ति पर गज़ल सुनाई।अभय भारती ने बरगद के छांव तथा भोला बागवानी ने रेलगाड़ी में सफ़र की परेशानी का चित्रण किया। कवि विनय कबीरा ने अर्थचक्र की महत्ता एवं सच्चिदानंद किरण ने बिगड़े को बनाओ भाई कविता का पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अध्यक्ष डॉ जयंत जलद ने कविता पाठ कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन डा नवीन


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिहार कॉंग्रेस प्रभारी श्री भक्त चरण दास के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की


पटना, 18 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार कॉंग्रेस प्रभारी श्री भक्त चरण दास के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।                      शिष्टमंडल में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा, पंचायती राज मंत्री श्री

मुरारी प्रसाद गौतम, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो० आफाक आलम, पूर्व सांसद श्री प्रदीप टम्टा, श्री संदीप शर्मा एवं डॉ० नरेश कुमार शामिल थे। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की


पटना, 17 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, पटना में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, मुख्य सचिवालय प्रांगण में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा और पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा से राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दीं।                                                     इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री जीतेन्द्र सिंह गंगवार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DY Patil International School, Worli hosts Career Fair to help students & parents explore global opportunities








17th September 2022: Aiming to showcase the global quality educational opportunities to the Indian students and their parents, D Y Patil International School, Worli hosted the DYPIS Career Fair 2022 at St. Regis, Lower Parel, Mumbai on 17th September 2022. Seeing a whopping 40+ domestic and international exhibiting institutes and universities, the fair was aimed to inform students of age 15-18 years about the state-of-the-art educational courses in India, United Kingdom, United States of America, Canada, Australia, New Zealand, as well as European nations such as Switzerland, Ireland, Germany, Spain, and France. 


During the day-long event, the visiting students and parents also had the chance of listening to expert advice on selecting the right course and the appropriate location, to attain an illustrious career post the course completion. A panel discussion involving industry experts and a series of Break Out Sessions were curated mindfully throughout the event for a comprehensive knowledge and information exchange. 


The IBDP students of D Y Patil International School, Worli moderated the Panel Discussion ‘India as an Emerging Superpower’ which marked the presence of Dr. Ajeenkya D Y Patil (Chairman, D Y Patil Group, Chancellor of Ajeenkya D Y Patil University, and Pro-chancellor of Dr. D. Y. Patil University), Dr. Pratibha Jain (Founder, Eduabroad Consulting), Dr. Awanti Golwilkar-Mehendale (Founder, A.G Diagnostics Pvt. Ltd.), Mr. Arun Tiwari (Chairman, IndusInd Bank Ltd) and Mr. Sandeep Ghosh (Group Country Manager- India & South Asia, Visa). The panelists voiced their experiences and thoughts about the emerging job market in India wherein most multinational companies are dependent on the talent here and are hence setting up massive offices here owing to the potential. They also spoke about how digitization has led to the creation of more jobs and has aided the country’s economy to thrive, hence paving its way to becoming an emerging superpower. 


The break-out sessions, namely - India vs Abroad by Dr. Pratibha Jain (Founder, Eduabroad Consulting); New Age Entrepreneurship by Mr. Pavan Allena (Founder and CEO, Metamorphosis); and Basics of Podcasting and Use of Communication - by Hamza Chitalwalla (Podcast creator ‘Out of the Hood’) touched upon the changing dynamics of how futuristic talent to innovation are now increasingly being found in India over abroad; the new ways to enter and sustain as an entrepreneur in the digital age; and importance of the evolving concept of engaging masses through Podcast and how to use Communication better in the virtual world. 


Speaking at the forum, Dr. Ajeenkya D Y Patil said, Indian students are increasingly looking at attaining global working skills and exposure ahead of starting their professional journey. Simplifying their quest to find the best college and location for their customized need, we at D Y Patil International School, Worli aimed at bringing the globally recognized, quality education providing domestic and international institutes under one roof at our DYPIS Career Fair 2022. The exhilarating experience at the fair was one of its kind as it provided grounds for meaningful conversations, power-packed networking opportunities, and immersive knowledge exchange.”

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका जिलान्तरगत तीन प्रखंडों में होने जा रहे नगर पंचायत आम चुनाव को लेकर बाँका में भारी भीड़ 

रिपोर्ट- के पी चौहान, बाँका 


     बाँका।   बाँका जिला के तीन प्रखंडों अमरपुर, कटोरिया और बौंसी में नगर पंचायत के होने जा रहे आम चुनाव को लेकर आज शहर में काफी भीड़ देखने को मिली। इसका मुख्य कारण है कि तीनों प्रखंडों का नामांकन जिला मुख्यालय में ही हो रहा है। कटोरिया नगर पंचायत का नामांकन समाहरणालय में हो रहा है, जबकि अमरपुर और बौंसी नगर पंचायत का नामांकन बाँका अनुमंडल कार्यालय में हो रहा है। 

       हालाँकि सामाजिक मान्यता में ज्यादातर लोग पंचक को अशुभ मानते हैं और कल पंचक खत्म हो गया, इसलिए आज प्रत्याशियों और उनके समर्थनकों की कुछ जयादा ही देखने को मिली। वैसे प्रशासनिक व्यबस्था चाक-चौबंद रहने के कारण समर्थकों के भारी भीड़ और छोटे- बड़े वाहनों को शहर से दूर रखने के कारण यहाँ के जनता को निश्चित रूप से काफी राहत मिली। 

       ज्ञात हो कि आज अमरपुर नगर पंचायत के लिए वतौर मुख्य पार्षद के लिए पूर्णिमा चक्रवर्ती सहित चार प्रत्याशियों ने, उप मुख्य पार्षद के लिए रेशमी देवी सहित दो प्रत्याशियों ने वहीं पार्षद के लिए उन्नीस प्रत्याशियों ने यानि कुल पच्चीस प्रत्याशियों ने आज निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डा• प्रिती के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। वैसे अमरपुर नगर पंचायत के लिए आज तक 126 नाजिर रशीद कट चुके हैं। वहीं बौंसी नगर पंचायत के लिए आज दो मुख्य पार्षद सहित एक्तीस पार्षद यानी कुल तैतीस प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता पारूल प्रिया के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। बौंसी नगर पंचायत के लिए आज तक कुल 172  नाजिर रशीद कट चुके हैं। जबकी कटोरिया नगर पंचायत के लिए आज कुल बीस प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एस एफ सी डी एम सत्येन्द्र कुमार के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। कटोरिया नगर पंचायत के लिए भी कुल 126 नाजिर रशीद कट चुके हैं। अब चूँकि कल शनिवार का दिन है इसलिए लगता है कि कल कुछ कम नामांकन दाखिल हो सकता है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर पूल पार्टी दिनांक 16 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर में कक्षा अरुण (नर्सरी) के भैया बहनों द्वारा पूल पार्टी का आनंद लिया गया। इस कार्यक्रम में भैया बहन पानी से भरे टप में उछल कूद कर आनंद उठाया तथा पानी में गेंद एक दूसरे को देते हुए खेल करते हुए आनंद उठाएं। पार्टी के प्रमुख दीदी जी सुप्रिया कुमारी ने इस अवसर पर बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे जहां पानी से डरते हैं वह पानी से डरेंगे नहीं। दीदी जी ने बताया कि बच्चे इतने आनंदित थे कि बाद में बच्चे बता रहे थे कि प्रत्येक दिन हम लोग ड्रेस लेकर आएंगे और इस प्रकार के खेल में भाग लेंगे। दीदी जी हमें बहुत अच्छा लगा। 

अरुण कक्षा की दीदी जी अंजू रानी के द्वारा भैया बहनों का निगरानी किया जा रहा था एवं उनके स्कूल ड्रेस का रखरखाव किया जा रहा था तथा भैया बहनों के साथ इस कार्यक्रम का आनंद ले रही थी। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य ,अमर ज्योति, सुबोध झा, कविता पाठक, रेणू कुमारी एवं विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे। 

मीडिया प्रभारी 

शशि भूषण मिश्र


रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम के अवसर पर मैदान-ए-कर्बला के शहीदों को नमन किया और हजरत इमाम हुसैन तथा मैदान-ए-कर्बला के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित


16/09/2022


पटना, 16 सितम्बर 2022 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के तमाम शहीदों को याद करते हुये उन्हें अपनी श्रद्धांजलि पेश की और कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है। हम सबको इससे प्रेरणा लेकर नफरत के विरूद्ध इंसाफ, सच्चाई, भलाई और हक के परचम को बुलंद रखने का संकल्प लेना चाहिये यही हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के तमाम शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सद्भाव, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की प्रदेश एवं देशवासियों से अपील की

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top