तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के स्नातकोत्तर, स्नातक तथा विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में बीपीएल परिवार के अन्तर्गत आने वाले बच्चों का नामांकन नहीं लिए जाने पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश सिंह से बात करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यादेश के आलोक में विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश के बावजूद
विश्वविद्यालय द्वारा बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है । डॉ. आजाद ने छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष से वार्ता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा 17 सितम्बर 2010 को ही सभी स्नातकोत्तर विभागों, स्नातक (प्रतिष्ठा) के विषयों तथा सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में बीपीएल परिवार के बच्चों के नामांकन को लेकर निर्धारित सीट के अतिरिक्त दो बच्चों के नामांकन को ले निर्देश जारी किया जा चुका है । पूर्व में इस निर्देश के आलोक में सभी जगह नामांकन होता था पर इधर कुछ वर्षों से बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन बन्द है । विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर विचार करते हुए पुनः बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन लेना प्रारम्भ करे । इस पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश सिंह ने यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया ।
भवदीय ⤵️
डॉ. आनन्द आजाद
प्रदेश महासचिव,
युवा राजद, बिहार ।


























