श्री श्री 108 गणेश पूजा समारोह की शुरुआत
श्री श्री 108 गणेश पूजा समारोह जोकि भागलपुर के कई जगहों में गणेश शिव प्रतिमा बड़े ही भव्य तरीके से बैठाई गई है और गणेश चतुर्थी के दिन जो कि 10 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना करके गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित किया गया और कई जगहों गणेश जी का भोग लड्डू कहीं 2 कुंटल कहीं एक कुंटल अन्य जगहों पर लगाया गया और भागलपुर के श्री श्री 1008 गणेश पूजा समारोह सोना पट्टी शर्मा चौक ज्योति दही तोला लेन में 34 वी मेट और बड़े ही भव्य तरीके से मूर्ति की स्थापना किया गया और 2 कुंटल लड्डू का भोग लगाया गया जिनके अध्यक्ष महेंद्र विष्णु शर्मा हैं और कल 11 सितंबर 2021 को भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा.


0 comments: