किलकारी के बाल पहलवान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना दम।
आज दिनांक 10 सितंबर, दिन शुक्रवार को किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर के कुश्ती विधा के बच्चे दानापुर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय रेसलिंग प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 6 सदस्यीय टीम रवाना हुई। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से किलकारी में रेसलिंग का प्रशिक्षण चल रहा है। बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैफरी और कोच समय-समय पर आते रहे हैं। परिणाम स्वरूप इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में किलकारी के बच्चे अपना परचम लहरा चुके हैं। इसी कड़ी में बच्चे आज दो दिवसीय दौरे पर पटना रवाना हुए हैं। टीम में बालिका श्रेणी में कोमल कुमारी, लता कुमारी, श्वेता कुमारी, रुचि कुमारी अलग-अलग वजन श्रेणी में प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी। वहीं बालक वर्ग में हिटलर कुमार प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। कोच कुंदन कुमार ने बताया की 11 सितंबर को बच्चों फाइट का हिस्सा बनना है। बच्चों को रवाना करते हुए सहायक लेखा पदाधिकारी शिखा कुमारी समेत सभी प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी। मौके पर नितीश रंजन, मीनाक्षी केसरी, कुमार संभव, विक्रम कुमार, सुरुचि सुमन, मनोज कुमार, साहिल सिंह समेत काफी संख्या में बच्चे कर्मी और अभिभावकगण उपस्थित थे।


0 comments: