राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव नाथनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जन समस्याओं को सुना इस दौरान लोगों ने जल संकट के समस्याओं को बताया और कहा कि मेरे वार्ड में पाइप बिछा हुआ है टंकी भी लगा हुआ है लेकिन हम लोगों के यहां पाइप में पानी नहीं आता है क्योंकि बोरिंग नीचे है और हम लोगों का घर ऊंचे स्थान पर हैं निस्फ अंबे ग्राम पंचायत की इस समस्या को लेकर जिला अध्यक्ष में वहां के वर्तमान मुखिया पति सिंटू रजक उर्फ गोपी रजक इस संदर्भ में जब बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका उपाय करेंगे और मधुसुदनपुर में नया पानी टंकी का निर्माण करवाएंगे इसके बाद और विभिन्न प्रकार के मांगों से जनमानस ने जिला अध्यक्ष को रूबरू कराया इसके साथ विनय कुमार चतुरी दास प्रदीप यादव पंकज कुमार फंटूश यादव रविंद्र
पासवान भूपेंद्र ठाकुर शशी ठाकुर सहित कई लोग कार्यक्रम में थ
निवेदक--चंद्रशेखर यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर.


0 comments: