लहरी टोला गोभी खेत में आयोजित हुआ गणेश महोत्सव।
आज गणेश चतुर्थी के दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लहरी टोला गोभी खेत में गणेश पूजन विधिवत किया गया।
गणपति बप्पा को लड्डुओं का महा भोग लगाया गया।
मंत्रों के साथ एवं रुद्राभिषेक करते हुए हवन भी किया गया।
सारा पूजन कार्यक्रम गोभी खेत में हुआ।
इस अवसर पर गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें एवं पूरे मोहल्ले को सजाया गया।
गणपति जी कोविड19 में जल्द से जल्द मुक्ति के लिए विनती की गई।
पूजन कार्य में मुख्य रूप से पवन शर्मा अमर आहुजा चाँद झुनझुनवाला रवि गुप्ता सुमित तोदि विकास छपरिया मोनू जैन अमित सराफ आदि शामिल रहे।
यह जानकारी प्रवक्ता चाँद झुनझुनवाला ने दी है


0 comments: