जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत निर्वाचन पूर्व तैयारी, आपदा राहत से संबंधित लंबित कार्यो के निष्पादन की अद्यतन स्थिति आदि बिंदुओं पर की गई विस्तृत समीक्षा,दिए गए उपयुक्त दिशा निदेश*
---------------------------------
भागलपुर,दिनांक:10/09/2021
आज दिनांक:10/09/2021 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावितो के सहायतार्थ संचालित राहत कार्यो से संबंधित भुगतान की अद्यतन स्थिति,आपदा के कारण मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान भुगतान की अद्यतन स्थिति,भू अर्जन से संबंधित परियोजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति,आसन्न पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावितो के सहायतार्थ समेकित रूप से कुल नौ बाढ़ राहत शिविर एवं दो सौ चौवन सामुदायिक रसोई का संचालन किया गया।बैठक में संचालित राहत कार्यों पर हुए व्यय की वर्तमान स्थिति समीक्षा क्रम में संबंधित अंचलो को सामुदायिक रसोई एवं अन्य राहत कार्यो से संबंधित लंबित विपत्रो को नियमानुसार अविलंब निष्पादित करने एवं सभी संबंधित कागजात/अभिलेखों,रोकड़ पंजी के समुचित संधारण का निदेश दिया गया है।बाढ़ के दौरान एक लाख पांच हज़ार नौ सौ अड़तीस परिवारों को उनके खाता के माध्यम से समेकित रूप से तिरसठ करोड़ छपन लाज अट्ठाइश हज़ार रुपये GR की राशि उपलब्ध कराई गई।बैठक में संबंधित ग्यारह अंचलो यथा:कहलगांव,गोपालपुर, इस्माइलपुर,खरीक,नारायणपुर,नाथनगर, नवगछिया,पीरपैंती,रंगरा चौक,सबौर,सुल्तानगंज को GR संबधित शेष मामलो को दो से तीन दिनों में अनिवार्य रुप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।बाद के दौरान प्रभावित क्षेत्रों मे दो सौ तीन नावों का परिचालन किया गया।समीक्षा क्रम में परिचालित नावों के नियमानुसार भुगतान की दिशा में ठोस कारवाई का निदेश दिया गया है।बैठक में आपदा के फलस्वरूप मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान भुगतान की अद्यतन स्थिति की अंचलवार समीक्षा क्रम में शेष मामलो को सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।अनुग्रह अनुदान संबंधित लंबित मामलों के निवारण हेतु अंचलो को एक करोड़ चौसठ लाख का आवंटन उपलब्ध कराया गया है।
बैठक में भू अर्जन से संबंधित संचालित परियोजना यथा:मुंगेर मिर्जाचौकी सेक्शन में फोर लेन सड़क निर्माण समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसका सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है।अतः परियोजना के क्रियान्वयन में औऱ तेज़ी अपेक्षित है।समीक्षा क्रम में सुल्तानगंज,नाथनगर,गोराडीह, कहलगांव में आवेदन प्राप्ति की गति धीमी है।तदनुसार संबंधित अंचलो को आवेदन प्राप्ति की दिशा में तेज़ी लाने का निदेश दिवा गया है।सेवांत लाभ से संबंधित मामलों की अद्यतन निष्पादन स्थिति समीक्षा क्रम में लंबित मामलो को अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।निदेश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति में संबंधित कार्यालय प्रधान उत्तरदायी होंगे एवं तदनुसार उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया जायेगा।बैठक में पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।निदेश दिया गया कि संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर ले,सत्यापन क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार AMF(assured minimum facilities) का भी अवलोकन करें।पंचायत निर्वाचन तैयारी समीक्षा क्रम में समाधान पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के अविलंब निवारण एवं संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों से संबंधित प्रतिवेदन दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया हैं।बैठक के दौरान पंचायत निर्वाचन अंतर्गत नामांकन के निमित सुचारु विधि व्यवस्था के संदर्भ में उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।पंचायत निर्वाचन:2021 अंतर्गत विभिन्न थानों में दिनांक:17/09/2021 तक संचालित शस्त्र सत्यापन कार्य मे तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।मद्य निषेध के तहत निर्धारित कार्यो यथा:शराब विनष्टीकरण कार्य मे तेजी लाने,राज्यशात किए गए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।बैठक में विधि व्यवस्था के सुचारू संधारण के संदर्भ में उपयुक्त दिशा निदेश दिए गए।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिसअधीक्षक नवगछिया,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


0 comments: