thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाढ ने मचाया तबाही जान माल का नुकसान

बाँका। बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। लाखों लोग उँची बांधों, रेल पटरियों सहित यत्र-तत्र खुले आसमान या पोलीथिन के निचे भूखे-प्यासे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसी बात नहीं है कि उन्हें राहत सामग्री नहीं मिल रही है। सरकार द्वारा या किसी एन जी ओ या फिर कुछ साधन संपन्न लोगों के द्वारा भी सुखा राशन, विस्कीट, दालमोट आदि मुहैया कराए जा रहे हैं। लेकिन वे नाकाफी सावित हो रहा है। खासकर पशुओं के चारा को लेकर भी लोग बेहाल हैं। इन सब खामियों को देखते हुए प्रशासन के बड़े अधिकारियों को कुछ ज्यादा संवेदनशील बनना होगा। 

             भागलपुर जिला के नौगछिया, साहकुंड, सुल्तानगंज आदि कई प्रखंडों में भी लोगों को एंव पशुओं को  बाढ़ की बिभीषीका का दंश झेलना पड़ रहा है।खासकर सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 एंव सुल्तानगंज प्रखंड के नये क्षेत्रों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। 

             पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कुछ देर पूर्व ही  आयुक्त आपदा प्रबंधन, बिहार, प्रत्य अमृत को लिखे पत्र में कहा है कि सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 एंव सुल्तानगंज प्रखंड के नये क्षेत्रों में बाढ़ ने जान माल को कुछ ज्यादा ही तवाह किया है। इसलिए आग्रह है कि इन क्षेत्रों में नये सिरे से जाँच सर्वेक्षण अधीनस्थ अधिकारियों से कराकर राहत एवं मुआवजे की व्यवस्था हेतु निर्देश देकर  लाभार्थियों की मदद पहुँचाई जाय। उन्होंने कहा कि मैंने भागलपुर के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है। * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर सराफ कॉलेज में दो शिक्षकों ने भरा नामांकन का पर्चा



 नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि पद के चुनाव को लेकर इन दिनों कॉलेज में बढ़ी सरगर्मी के तहत कुल दो शिक्षकों ने अपना अपना नामांकन का पर्चा भरा है। जहां शिक्षक संघ के निवर्तमान सचिव डॉ रामानन्द सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन को सौंपा। वहीं निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि प्रो राजकिशोर सिंह ने भी अपने पद को बरकरार रखने के उद्देश्य से अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन को सौंपा। जहां मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रो अमरजीत सिंह और प्रो सुबोध कुमार यादव भी मौजूद थे।


सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रोफेसर सुबोध कुमार यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के नामांकन के लिए 31 अगस्त की शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम समय निर्धारित थी। जिसके तहत शिक्षक संघ के निवर्तमान सचिव डॉ रामानन्द सिंह ने पहला नामांकन पत्र जमा किया। जिनके प्रस्तावक प्रो अनिल कुमार यादव और समर्थक प्रो विनोद कुमार हैं। जबकि दूसरा नामांकन पत्र निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि प्रो राजकिशोर सिंह ने जमा किया है। जिनके प्रस्तावक डॉ अनिल कुमार मंडल और समर्थक मो सकील अहमद हैं। नामांकन वापसी की तिथि 1 सितंबर है और मतदान तथा मतगणना 7 सितंबर को ही होना है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 उपायुक्त राम निवास यादव ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी लोगों की समस्याएं।



साहिबगंज  आज उपायुक्त राम निवास यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याओं को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सुना। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 20 से अधिक लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की।

 इस दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा वभिन्न प्रखंडों से आए लोगों के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को  शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

ज्ञात हो कि उपायुक्त साहिबगंज द्वारा प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को जनता की समस्याओं को सुना जाता है, जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्या लेकर आते हैं तथा उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार उन पर अग्रसर कार्रवाई  करते हुए समस्याओं का निष्पादन किया जाता है।

*आज जनता दरबार मे मुख्य रूप से :*

*शिक्षा विभाग से संबंधित- 3*

*विधवा पेंशन से 1,* 

*वृद्धा पेंशन से 1*

*अनुकंपा में नौकरी से संबंधित-1*

*प्रधानमंत्री आवास से संबंधित -1*

*अम्बेडकर आवास से 1*

*भू-अर्जन से संबंधित -1*

*जमीन से संबंधित -3*

*आपूर्ति विभाग से संबंधित-01*

*भू-अर्जन के भुगतान से संबंधित-01*

*अवैध रूप से राशि निकासी से संबंधित*

*पशुपालन से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने हेतु*

*मानदेय से संबंधित* समस्या लेकर लोग उपायुक्त रामनिवास यादव से मिले, 

इसके अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहेट के प्रबंधन समिति सदस्य भी उपायुक्त से मिले एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि उनके विद्यालय में चारदीवारी की आवश्यकता है,लोगों की समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया।

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहां की जिला प्रशासन जनता दरबार के माध्यम से दूरदराज के इलाकों से आए हुए ऐसे लोग जिन्हें सरकारी योजना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है, या वह किसी सरकारी लाभ से वंचित रहे हैं उनके समस्याओं के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सेवा हमारा परम धर्म है।  इस सिद्धांत पर लायन्स क्लब कार्य करते हैं।  आज लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा स्थानीय काॅलिजियट स्कूल में बाढ पीड़ित लोगों की सेवा के लिए कार्य किया।      आज के सेवा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति शेखर और लायंस 322 E के उप जिलापाल द्वितिय लायन विनोद अग्रवाल, जिला 322 E के क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डाॅ.पंकज  टण्डन,श्री गौशाला के मंत्री रोहित बाजोरिया,अन्नपूर्णा भोजन सेवा के प्रबंध न्यासी गोपाल खेत्रीवाल थे । आज लायन्स फेमिना क्लब के द्वारा लगभग 400 बाढ पीड़ितों के बीच चूड़ा, दालमोट, गुड़, साडी, बच्चे और बड़ों के कपड़े बाँटे गये।  उपजिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने कहा कि बाढ की विभीषिका से पीड़ित  लोगों की सहयता करना हम सब का दायित्व है। आज के कार्यक्रम में फेमिना क्लब की अध्यक्ष लायन बबिता अग्रवाल, सचिव पूनम टिबरेवाल,कोषाध्यक्ष लायन नीलिमा जैन,सारिका खेत्रीवाल,रेखा डोकानिया,स्वेता मित्तल,आशा तुलस्यान,नैनी रानी अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल,पल्लवी सिंघानिया,चेतना खेतान,शशि डालूका, संगीता झुनझुनवाला ने अपनी सेवा दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहपुर एनएच-31 पर रफ़्तार का दिखा रौद्र रूप, ट्रक व कार की भीषण टक्कर में SBI बैंक कर्मी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

बिहपुर : पुलिस जिला नवगछिया में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवगछिया अनुमण्डल क्षेत्र में एक ओर जहाँ बीते दो दिनों से लगातार रफ़्तार का खूनी खेल जांरी है.वही दूसरी ओर ट्रक का बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत झंडापुर ओपी थानां क्षेत्र के एनएच-31 कुमार डिस्ट्रीब्यूटर पेट्रोल पंप के समीप का है. जहाँ मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गई.भीषण सड़क हादसे में स्टेट बैंक कर्मी बिहपुर प्रखण्ड के झंडापुर शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार लाल (57 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही इस भीषण सड़क हादसे में जितेंद्र कुमार लाल स्वयं कार चला रहे थे. उनके अलावा कार में कोई भी सवार नहीं था. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.


गैस कटर से काटकर शवं को निकाला गया बाहर


वही सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे,जिसके तत्पश्चात स्टेट बैंक झंडापुर शाखा को सूचना दी गई, सूचना मिलने के तुरंत बाद कई बैंक कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. 12 चक्का ट्रक और कार में दुर्घटना इतना भीषण हुआ था कि-टक्कर के बाद कार उल्टा खरीक की तरफ (विपरीत दिशा में) घूम गया। कार चला रहे अकाउंटेंट स्टेयरिंग से कार के अंदर ही दब कर फंस गया.जिससे मौके पर ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी जितेंद्र कुमार लाल का कार के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गयी.जहाँ शवं को सामान्य रूप से नहीं निकाला जा सकता था.जिसके तत्पश्चात गैस कटर सेट कार को काटकर शवं बाहर निकाला गया.


वही शवं को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया गया.मौके पर पहुँचे झंडापुर स्टेट बैंक कर्मी ने स्वजनों को भीषण सड़क हादसे की जानकारी दी गयी. जहाँ हादसे की खबर सुनते की परिजनों के घर मे कोहराम मच गई.सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी,जहाँ कुछ देर के लिए जाम की स्तिथि बन गयी थी.जिसे झंडापुर पुलिस ने जाम लोगो को हटाकर एनएच-31 पर वाहनों को सुचारु रूप से शुरू किया.


कुछ दिन पूर्व बांका जिला से हुआ था स्थांतरण


जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही बांका जिला से स्थानांतरित होकर जितेंद्र कुमार लाल स्टेट बैंक, झंडापुर शाखा में योगदान दिए थे। जहाँ मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे भागलपुर स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए मैरून रंग की आल्टो कार [BR 10 AF 7738] से झंडापुर जा रहे थे। बिहपुर के झंडापुर एनएच 31 पर कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोप पंप के समीप सामने आ रही बेकाबू ट्रक (BR 06D GD 2450) में जोरदार टक्कर हो गयी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सितंबर से कोरोना का टीका देने के लिए लगेगा मेगा कैम्प

प्रतिदिन पांच हजार लोगों को वैक्सीन देने का रखा गया है लक्ष्य. 


जमशेदपुर में टीके की रफ्तार बढ़ाने की कवायद तेज तेज कर दी गई है. इसके तहत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि एक सितंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. वहां प्रतिदिन पांच हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टाटा स्टील की ओर से जेआरडी के हॉल और कमरों की सफाई शुरू कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण के लिए 20 केबिन बनाए जा रहे हैं. जहां लोगों का आसानी से रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण हो सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.


वॉक इन मोड में मिलेगा टीका


एसडीएम ने बताया कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए 18 से 44 और 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभुक कैम्प में आकर टीका ले सकेंगे. जेआरडी में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा. इसलिए लाभुक अपनी सुविधा के अनुसार वहां जाकर टीका ले सकते हैं. मेगा कैम्प आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सार्थक सिनेमा का निर्माण कर भोजपुरी इंडस्‍ट्री को आगे बढ़ायेंगे डॉ विकास कुमार मोदी


बॉलीवुड व पंजाबी समेत कई फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर चुके सेंस एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के मालिक डॉ विकास कुमार मोदी जल्‍द ही भोजपुरी सिने उद्योग में अपना कदम रखने वाले हैं। यानी वे अब भोजपुरी में भी फिल्‍मों का निर्माण करने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद दी और बताया कि वे भोजपुरी में सार्थक सिनेमा का‍ निर्माण कर इंडस्‍ट्री को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए अब वे भोजपुरी फिल्‍मों के निर्माण में अपना हाथ आजमाने वाले हैं।


डॉ विकास कुमार मोदी ने कहा कि आज भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री किसी पहचान का मोहताज नहीं है। भोजपुरी की ख्‍याति देश से लेकर विदेशों तक है। भोजपुरी की लोकप्रियता आज इतनी बढ़ गई है कि भोजपुरी तो भोजपुरी, अब दूसरे भाषा के लोग भी भोजपुरी में फिल्‍म बनाने को इच्‍छुक हैं और फिल्‍में बना भी रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं इससे पहले बॉलीवुड की फिल्‍मों का भी निर्माण कर चुका हूं और पंजाबी फिल्‍मों का भी। इसके अलावे भी मैंने कई फिल्‍मों को फाइनांस किया है। इसलिए अब मेरी ये इच्‍छा है कि मैं भोजपुरी फिल्‍में भी करूं। भोजपुरी के दर्शकों को अच्‍छी फिल्‍में और गाने दूं। इस नई शुरूआत के लिए मुझे सबों के प्‍यार और आशीर्वाद की जरूरत है।  


उन्‍होंने बताया कि वे अपनी आगामी प्रोजेक्‍ट को लेकर भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कई कलाकारों के संपर्क में हैं। उन्‍होंने ये भी कहा कि वे जल्‍द ही अपनी नई फिल्‍म की घोषणा करेंगे। साथ ही कलाकारों को भी इंट्रोड्यूस करेंगे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईसीआरकेयू शाखा गया की शाखा पार्षदों की मासिक बैठक सम्पन्न


गया। ईसीआरकेयू शाखा गया की शाखा पार्षदों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता गया शाखा के नव चयनित अध्यक्ष मधुर लाल मंडल ने किया। बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा की गई साथ ही एजुकेशनल प्रोग्राम मैं युवा रेल कर्मचारियों को भेजने के लिए विभिन्न कर्मचारियों को नामित किया गया जो पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर यूनियन के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । इसके साथ ही विजय कुमार शाखा सचिव द्वारा परिवारिक कारणों से त्यागपत्र देने के कारण विगत कुछ माह से रिक्त चली आ रही गया शाखा सचिव का पद के लिए मुकेश सिंह टेक्नीशियन- 1 माइक्रो अधीन एस एस ई सिग्नल एवं टेलीकॉम/ गया को  सर्वसम्मति से शाखा पार्षदों द्वारा नामित किया गया। राजन कुमार सिन्हा संगठन मंत्री को सहायक सचिव का पदभार दिया गया, अजीत कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री को उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया, संतोष कुमार एस एस ई कैरिज एंड वैगन /गया को संगठन मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर कॉमरेड मिथलेश कुमार ने नवनिर्वाचित सभी यूनियन पदाधिकारियों को बधाई दी एवं यूनियन के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। महामंत्री ईसीआर के यू हाजीपुर के द्वारा 23 सितंबर 2021 को संपूर्ण ईसीआर जोन अंतर्गत सभी मंडलों में इंजीनियरिंग विभाग की कार्य के प्रति उदासीनता खासकर आई ओ डब्ल्यू द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए कार्य ना करने के खिलाफ धरना एवं विरोध प्रदर्शन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है जो एक साथ सभी मंडलों में की जाएगी जिस के समर्थन में उपस्थित सभी शाखा पार्षदों एवं यूनियन पदाधिकारियों ने सहमति जताई। इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड मिथिलेश कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही। साथ ही दया शाखा के अध्यक्ष मधुर लाल मंडल नव चयनित शाखा सचिव मुकेश सिंह सहायक संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा नोखा अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव अरुण कुमार ओझा लक्ष्मण प्रसाद संगठन मंत्री संतोष कुमार बीके जायसवाल बी के चौधरी नसीम अहमद युवा शाखा के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल रंजन शाखा पार्षद अनिल कुमार रवि राज महिला शाखा के अध्यक्ष नित्या भारती सचिव मुन्नी कुमारी शाखा पार्षद नाज़नीन बानो उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी



मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट



मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छितरौली पंचायत के छितरौली गांव में मंदिर के प्रांगण में भागवत गीता कृष्ण आराधना का कार्यक्रम सम्पन हुआ।इस कार्यक्रम में बगल के कई गांव से लोग देखने आये।


इसके व्यवस्था नरेश राय, समाजसेवी भाई राजीव कुमार, समाजसेवी अमित यादव, अर्जुन राय, कपिल देव राय, धर्मेंद्र यादव, सुनील कुमार यादव संत जी एवं समस्त ग्रामवासी इसमें सम्मिलित हुये।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आखिरकार डिमांड को लेकर पति ने पत्नी को फतवा के साथ दिया तीन तलाक


बांका - (धोरैया) थाना - धनकुंड, ग्राम पंचायत मकैता साकिन बबूरा  सबरून 29 वर्ष पति नसरुल पिता मोहम्मद इलियास की पुत्री को दो लाख रुपैया न देने पर एक 3 साल की बच्ची के साथ फतवा वाली कागज के साथ तीन तलाक  देकर  घर से धक्का देकर भगा दिया और अपनी दूसरी शादी के लिए भी फरमान जारी कर दिया। 

पीड़िता सबरुन की शादी बहुत ही धूमधाम से अपने हैसियत के मुताबिक तोहफे के तौर पर लाखों रुपए का सारो सामान बेटी की खुशी के लिए पिता ने दिया जबकि मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक 26 जुलाई 2017 पति नसरुल उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय साकिर पता-ढाईहरना बुजुर्ग हरना थाना- नवादा जिला बांका में हुई थी और ससुराल वाले पति के साथ मिलकर अपने डिमांड को लेकर पीड़िता को जीवन भर के लिए मां और बच्ची को फुर्सत दे आजाद कर  दिया। 

पति और ससुराल वाले पीड़िता को तरह तरह का इल्जाम लगाकर मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक प्रताड़ना करना कोई मामूली बात नहीं थी इस संबंध में दर्जनों पंचायत की गई लेकिन गरीब मजबूर  पीड़िता का सुन्ने वाला कौन है

पीड़िता थक हार कर अपनी समस्या को लेकर पंचायत, थाना, महिला थाना, डीआईजी, एसपी के पास अपने इंसाफ के लिए  आवेदन  ससुराल वाले के विरुद्ध  मैसूर मकसूद नंदोषी आजम देवरा असरार गोतनी बीबी तनुजा चचिया ससुर मोहम्मद जाकिर सास रसीना के संबंध में लिखित आवेदन दे चुकी है

      जब के पति के परिवार वालों के पैरवी पैगाम को लेकर प्रशासन भी कमजोर पड़ गई है और अब तक कोई इंसाफ नहीं मिला

इस महंगाई के दौर में अपना भरण-पोषण देखें या बच्ची के भरण-पोषण को दाने दाने के लिए मोहताज हो रही है पर इंसाफ कोसों दूर चला गया है

जानबूझकर इन्हें तलाक दिया है पीड़िता का कहना है तलाक का मुझे कोई जानकारी नहीं और ना ही उनके माता-पिता को है सवाल ये उठता है की जब इन्हें तलाक 22 माह पहले दे चुका था किस रिश्ते के मुताबिक पति उसके साथ इसका इज्जत लूटता रहा पति द्वारा जो नीच हरकत किया है मुस्लिम विवाह तलाक अधिनियम के तहत पति एवं उनके परिवार वालों के विरुद्ध केस दर्ज होनी चाहिए थी और जेल के सलाखों में डाल देना चाहिए था.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अपने ही संपत्ति पर बिजली और रास्ते से वंचित कर दिया अब्दुल हकीम के वारिसान को ...



भागलपुर - (जगदीशपुर) ग्राम पंचायत भवानीपुर देशरी साकिन- कमालचक पुरैनी थाना जगदीशपुर अपने इंसाफ के लिए पीड़िता मसोमात बिल्किश स्वर्गीय अयूब अंसारी *ग्राम कचहरी, थाना, एवं न्यायालय* में अपने बिजली और रास्ते को लेकर दर-दर भटक रही है 

*विवाद का मुख्य कारण* स्वर्गीय अब्दुल हकीम पिता ढेकु के वारिसान जो न्यायालय द्वारा अब्दुल हकीम के पक्ष में डिग्री भी प्राप्त है जिसमें 4 पुत्र स्वर्गी हदीस स्वर्गीय महफूज स्वर्गीय अजीम स्वर्गीय अयूब जो सभी के सभी दुनिया से रुखसत पा चुके हैं

बहुत ही चालाकी एवं सातीराना अंदाज से सर्वे के समय अनपढ़ होने का फायदा स्वर्गीय लियाकत स्वर्गीय शराफत पिता स्वर्गीय लतीफ स्वर्गीय रियासत स्वर्गीय अमानत पिता स्वर्गीय नबीबक्स कदीरन पति स्वर्गीय कादिर जो खाता नंबर 44 खसरा नंबर पुराना 8 नया 12 रकबा 10 डिसमिल खाता नंबर 441 खसरा नंबर पुराना 6 नया 5 रकबा 13 डिसमिल खाता नंबर 163 खसरा नंबर पुराना 7नया 13 रकबा 5 डिसमिल सर्वे के समय सर्वे करा लिया है जो अब्दुल हकीम के वारिसान को बहुत मुसीबत एवं समस्या बन गई है खुद का संपत्ति रहते रास्ते को बंद कर दिया  बिजली का तार तोड़ दिया  आने जाने से वंचित कर दिया गया है

वर्तमान में हन्नान, तनवीर, मुर्तुजा, जुल्फिकार, इम्तियाज, शाहिद, आबिद, मोती, खालिद, रेयाज, जफर, शब्बीर, सोबराती खून के प्यासे बन हुए हैं.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया में मील टोला के पास हो रही अवैध वसूली पर लगेगी तत्काल रोक, वसूली करने वाला जाएगा जेल: एसपी



नवगछिया। वाणिज्य परिषद एवं लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा स्थानीय बालभारती स्कूल में रविवार की शाम पुलिस व्यवसाई संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नवगछिया के एसपी सुशांत सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार, थाना अध्यक्ष भारत भूषण तथा लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल एवं वाणिज्य परिषद के जोन चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ सहित दर्जनों प्रमुख व्यवसाई और नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 


इस संवाद कार्यक्रम के दौरान मो सोनी इकराम, प्रदीप जैन, नवनीत सिंह, मुरारी लाल चिरानिया, अशोक सिंह, राजेश कानोडिया, अजय रूंगटा, पवन सर्राफ इत्यादि ने शहर में बढ़ते अपराध, जाम की समस्या, पुलिस की रात्री गश्ती, मील टोला में अवैध वसूली, नाबालिग युवकों द्वारा वाहनों का परिचालन, ओवरलोड वाहनों से होने वाले खतरे इत्यादि समस्याओं पर चर्चा की।



इस संवाद कार्यक्रम में जगदीश मावंडिया, डॉ अरुण राय, डॉ बीएल चौधरी, विश्वनाथ यादुका, नरेश केडिया, राम प्रकाश रूंगटा, मुरारी लाल चिरानिया, भगवती पंसारी, दिनेश केडिया, राजेश भगत, मोहन लाल चिरानिया, पंकज टिबरेवाल, उमंग वर्मा, रवि चौधरी, विक्रम खंडेलवाल, शंकरलाल अग्रवाल, जयप्रकाश केडिया इत्यादि व्यवसायी एवं प्रमुख लोग बैठक में मौजूद थे।



 मौके पर ही पुलिस अधीक्षक एसके सरोज ने कहा मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं था इसकी सही व्यवस्था कर दी जाएगी। इस अवैध वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगेगी, मामले की जांच कर दोषी को जेल भेजा जाएगा। पिछले दिनों बाजार में हुई आपराधिक मामलों की जांच चल रही है। जिसमें से एक की गिरफ्तारी हो गई है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई भी जल्द ही की जाएगी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर घंटाघर स्थित साईं मंदिर से साईं बाबा की निकाली गई भव्य शोभायात्रा व  किया गया नगर परिभ्रमण


 भागलपुर शैलेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


एंकर व्यू:-भागलपुर,आज भागलपुर घंटाघर स्थित साईं मंदिर से साईं नाथ की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई एवं पूरा नगर परीभ्रमण किया गया !बताते चलें कि साईं देव को पालकी में रखकर पूरे शहर के लिए पालकी यात्रा निकाली गई, बाजे गाजे व जीवंत झांकी के साथ साईं बाबा का दर्शन शहर के लोगों ने किया! साईं नाम का जाप करते हुए भक्तों ने साईं भक्ति का परिचय दिया, शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, साईं नाथ साईं नाथ, साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे जैसे गानों से माहौल साईंमय हो गया! श्री साईं मंदिर की ओर से साईं पालकी यात्रा का आयोजन आज काफी भव्य रूप में निकाला गया !बाजे गाजे के साथ साईं के भजन कीर्तन करते हुए बच्चे बड़े सभी साईं पालकी के साथ नगर भ्रमण करते काफी उत्साहित नजर आए, सबसे पहले साईं बाबा का पूजा अर्चना उसके बाद पालकी यात्रा निकाली गई पालकी यात्रा भागलपुर घंटाघर चौक होते हुए स्टेशन चौक होते हुए कोतवाली होते हुए अपने मंदिर परिसर लाया गया !इस दौरान भक्त साईं बाबा की भक्ति में लीन होकर साईं का नाम लेते दिखे साथ ही साईं बाबा का स्वागत फूलों की वर्षा करते हुए दिखे, आरती की थाल सजी हुई थी लोग काफी श्रद्धा पूर्वक इस पालकी यात्रा में भक्तिमय होकर शराबोर दिख रहे थे।

 मीडिया से बात करते हुए मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर जी ने कहा वैश्वीक महामारी कोरोना के कारण हमलोग इस बार बहुत ज्यादा भव्य प्रदर्शनी तो नहीं करने जा रहे हैं परंतु उनके पूजा -अर्चना , अभिषेक में कोई कमी नहीं रही! नगर भ्रमण में लोग कम भले ही दिख रहे हैं लेकिन अपने घरों से सारे लोग साईं बाबा को याद कर रहे हैं और उनकी भक्ति में डूबे हुए हैं! हमलोगों ने भी मंदिर परिसर में कोरोना को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइंस को भक्तों को पालन कराने की बार-बार चेतावनी दे रहे हैं।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top