अपने ही संपत्ति पर बिजली और रास्ते से वंचित कर दिया अब्दुल हकीम के वारिसान को ...
भागलपुर - (जगदीशपुर) ग्राम पंचायत भवानीपुर देशरी साकिन- कमालचक पुरैनी थाना जगदीशपुर अपने इंसाफ के लिए पीड़िता मसोमात बिल्किश स्वर्गीय अयूब अंसारी *ग्राम कचहरी, थाना, एवं न्यायालय* में अपने बिजली और रास्ते को लेकर दर-दर भटक रही है
*विवाद का मुख्य कारण* स्वर्गीय अब्दुल हकीम पिता ढेकु के वारिसान जो न्यायालय द्वारा अब्दुल हकीम के पक्ष में डिग्री भी प्राप्त है जिसमें 4 पुत्र स्वर्गी हदीस स्वर्गीय महफूज स्वर्गीय अजीम स्वर्गीय अयूब जो सभी के सभी दुनिया से रुखसत पा चुके हैं
बहुत ही चालाकी एवं सातीराना अंदाज से सर्वे के समय अनपढ़ होने का फायदा स्वर्गीय लियाकत स्वर्गीय शराफत पिता स्वर्गीय लतीफ स्वर्गीय रियासत स्वर्गीय अमानत पिता स्वर्गीय नबीबक्स कदीरन पति स्वर्गीय कादिर जो खाता नंबर 44 खसरा नंबर पुराना 8 नया 12 रकबा 10 डिसमिल खाता नंबर 441 खसरा नंबर पुराना 6 नया 5 रकबा 13 डिसमिल खाता नंबर 163 खसरा नंबर पुराना 7नया 13 रकबा 5 डिसमिल सर्वे के समय सर्वे करा लिया है जो अब्दुल हकीम के वारिसान को बहुत मुसीबत एवं समस्या बन गई है खुद का संपत्ति रहते रास्ते को बंद कर दिया बिजली का तार तोड़ दिया आने जाने से वंचित कर दिया गया है
वर्तमान में हन्नान, तनवीर, मुर्तुजा, जुल्फिकार, इम्तियाज, शाहिद, आबिद, मोती, खालिद, रेयाज, जफर, शब्बीर, सोबराती खून के प्यासे बन हुए हैं.


0 comments: