बाढ ने मचाया तबाही जान माल का नुकसान
बाँका। बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। लाखों लोग उँची बांधों, रेल पटरियों सहित यत्र-तत्र खुले आसमान या पोलीथिन के निचे भूखे-प्यासे अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसी बात नहीं है कि उन्हें राहत सामग्री नहीं मिल रही है। सरकार द्वारा या किसी एन जी ओ या फिर कुछ साधन संपन्न लोगों के द्वारा भी सुखा राशन, विस्कीट, दालमोट आदि मुहैया कराए जा रहे हैं। लेकिन वे नाकाफी सावित हो रहा है। खासकर पशुओं के चारा को लेकर भी लोग बेहाल हैं। इन सब खामियों को देखते हुए प्रशासन के बड़े अधिकारियों को कुछ ज्यादा संवेदनशील बनना होगा।
भागलपुर जिला के नौगछिया, साहकुंड, सुल्तानगंज आदि कई प्रखंडों में भी लोगों को एंव पशुओं को बाढ़ की बिभीषीका का दंश झेलना पड़ रहा है।खासकर सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 एंव सुल्तानगंज प्रखंड के नये क्षेत्रों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है।
पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कुछ देर पूर्व ही आयुक्त आपदा प्रबंधन, बिहार, प्रत्य अमृत को लिखे पत्र में कहा है कि सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 एंव सुल्तानगंज प्रखंड के नये क्षेत्रों में बाढ़ ने जान माल को कुछ ज्यादा ही तवाह किया है। इसलिए आग्रह है कि इन क्षेत्रों में नये सिरे से जाँच सर्वेक्षण अधीनस्थ अधिकारियों से कराकर राहत एवं मुआवजे की व्यवस्था हेतु निर्देश देकर लाभार्थियों की मदद पहुँचाई जाय। उन्होंने कहा कि मैंने भागलपुर के जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है। * के पी चौहान, बाँका।

0 comments: