बिहपुर एनएच-31 पर रफ़्तार का दिखा रौद्र रूप, ट्रक व कार की भीषण टक्कर में SBI बैंक कर्मी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
बिहपुर : पुलिस जिला नवगछिया में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवगछिया अनुमण्डल क्षेत्र में एक ओर जहाँ बीते दो दिनों से लगातार रफ़्तार का खूनी खेल जांरी है.वही दूसरी ओर ट्रक का बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत झंडापुर ओपी थानां क्षेत्र के एनएच-31 कुमार डिस्ट्रीब्यूटर पेट्रोल पंप के समीप का है. जहाँ मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक व कार में भीषण टक्कर हो गई.भीषण सड़क हादसे में स्टेट बैंक कर्मी बिहपुर प्रखण्ड के झंडापुर शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार लाल (57 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही इस भीषण सड़क हादसे में जितेंद्र कुमार लाल स्वयं कार चला रहे थे. उनके अलावा कार में कोई भी सवार नहीं था. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.
गैस कटर से काटकर शवं को निकाला गया बाहर
वही सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे,जिसके तत्पश्चात स्टेट बैंक झंडापुर शाखा को सूचना दी गई, सूचना मिलने के तुरंत बाद कई बैंक कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. 12 चक्का ट्रक और कार में दुर्घटना इतना भीषण हुआ था कि-टक्कर के बाद कार उल्टा खरीक की तरफ (विपरीत दिशा में) घूम गया। कार चला रहे अकाउंटेंट स्टेयरिंग से कार के अंदर ही दब कर फंस गया.जिससे मौके पर ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी जितेंद्र कुमार लाल का कार के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गयी.जहाँ शवं को सामान्य रूप से नहीं निकाला जा सकता था.जिसके तत्पश्चात गैस कटर सेट कार को काटकर शवं बाहर निकाला गया.
वही शवं को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया गया.मौके पर पहुँचे झंडापुर स्टेट बैंक कर्मी ने स्वजनों को भीषण सड़क हादसे की जानकारी दी गयी. जहाँ हादसे की खबर सुनते की परिजनों के घर मे कोहराम मच गई.सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी,जहाँ कुछ देर के लिए जाम की स्तिथि बन गयी थी.जिसे झंडापुर पुलिस ने जाम लोगो को हटाकर एनएच-31 पर वाहनों को सुचारु रूप से शुरू किया.
कुछ दिन पूर्व बांका जिला से हुआ था स्थांतरण
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही बांका जिला से स्थानांतरित होकर जितेंद्र कुमार लाल स्टेट बैंक, झंडापुर शाखा में योगदान दिए थे। जहाँ मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे भागलपुर स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए मैरून रंग की आल्टो कार [BR 10 AF 7738] से झंडापुर जा रहे थे। बिहपुर के झंडापुर एनएच 31 पर कुमार डिस्ट्रीब्यूटर्स पेट्रोप पंप के समीप सामने आ रही बेकाबू ट्रक (BR 06D GD 2450) में जोरदार टक्कर हो गयी.


0 comments: