सेवा हमारा परम धर्म है। इस सिद्धांत पर लायन्स क्लब कार्य करते हैं। आज लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना के द्वारा स्थानीय काॅलिजियट स्कूल में बाढ पीड़ित लोगों की सेवा के लिए कार्य किया। आज के सेवा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति शेखर और लायंस 322 E के उप जिलापाल द्वितिय लायन विनोद अग्रवाल, जिला 322 E के क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डाॅ.पंकज टण्डन,श्री गौशाला के मंत्री रोहित बाजोरिया,अन्नपूर्णा भोजन सेवा के प्रबंध न्यासी गोपाल खेत्रीवाल थे । आज लायन्स फेमिना क्लब के द्वारा लगभग 400 बाढ पीड़ितों के बीच चूड़ा, दालमोट, गुड़, साडी, बच्चे और बड़ों के कपड़े बाँटे गये। उपजिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने कहा कि बाढ की विभीषिका से पीड़ित लोगों की सहयता करना हम सब का दायित्व है। आज के कार्यक्रम में फेमिना क्लब की अध्यक्ष लायन बबिता अग्रवाल, सचिव पूनम टिबरेवाल,कोषाध्यक्ष लायन नीलिमा जैन,सारिका खेत्रीवाल,रेखा डोकानिया,स्वेता मित्तल,आशा तुलस्यान,नैनी रानी अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल,पल्लवी सिंघानिया,चेतना खेतान,शशि डालूका, संगीता झुनझुनवाला ने अपनी सेवा दी।


0 comments: