ईसीआरकेयू शाखा गया की शाखा पार्षदों की मासिक बैठक सम्पन्न
गया। ईसीआरकेयू शाखा गया की शाखा पार्षदों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता गया शाखा के नव चयनित अध्यक्ष मधुर लाल मंडल ने किया। बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा की गई साथ ही एजुकेशनल प्रोग्राम मैं युवा रेल कर्मचारियों को भेजने के लिए विभिन्न कर्मचारियों को नामित किया गया जो पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर यूनियन के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । इसके साथ ही विजय कुमार शाखा सचिव द्वारा परिवारिक कारणों से त्यागपत्र देने के कारण विगत कुछ माह से रिक्त चली आ रही गया शाखा सचिव का पद के लिए मुकेश सिंह टेक्नीशियन- 1 माइक्रो अधीन एस एस ई सिग्नल एवं टेलीकॉम/ गया को सर्वसम्मति से शाखा पार्षदों द्वारा नामित किया गया। राजन कुमार सिन्हा संगठन मंत्री को सहायक सचिव का पदभार दिया गया, अजीत कुमार श्रीवास्तव संगठन मंत्री को उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया, संतोष कुमार एस एस ई कैरिज एंड वैगन /गया को संगठन मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर कॉमरेड मिथलेश कुमार ने नवनिर्वाचित सभी यूनियन पदाधिकारियों को बधाई दी एवं यूनियन के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। महामंत्री ईसीआर के यू हाजीपुर के द्वारा 23 सितंबर 2021 को संपूर्ण ईसीआर जोन अंतर्गत सभी मंडलों में इंजीनियरिंग विभाग की कार्य के प्रति उदासीनता खासकर आई ओ डब्ल्यू द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए कार्य ना करने के खिलाफ धरना एवं विरोध प्रदर्शन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है जो एक साथ सभी मंडलों में की जाएगी जिस के समर्थन में उपस्थित सभी शाखा पार्षदों एवं यूनियन पदाधिकारियों ने सहमति जताई। इस बैठक में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड मिथिलेश कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही। साथ ही दया शाखा के अध्यक्ष मधुर लाल मंडल नव चयनित शाखा सचिव मुकेश सिंह सहायक संयुक्त सचिव रामप्रवेश प्रसाद सहायक सचिव राजन कुमार सिन्हा नोखा अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव अरुण कुमार ओझा लक्ष्मण प्रसाद संगठन मंत्री संतोष कुमार बीके जायसवाल बी के चौधरी नसीम अहमद युवा शाखा के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल रंजन शाखा पार्षद अनिल कुमार रवि राज महिला शाखा के अध्यक्ष नित्या भारती सचिव मुन्नी कुमारी शाखा पार्षद नाज़नीन बानो उपस्थित रहे।


0 comments: