thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 युवा जदयू भागलपुर के नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष की सूची हुई जारी।



भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


युवा जनता दल यूनाइटेड भागलपुर की ओर से नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष की सूची आज जारी की गई।युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू राज, लोकसभा  प्रभारी भवेश मंडल और मुख्य प्रवक्ता सुमित कुमार संयुक्त रूप से सूची जारी करते हुए कहा कि आज युवाओं को सामने आना होगा और अपनी पार्टी के लिए दिल से काम करना पड़ेगा और नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करना होगा। इसके लिए भागलपुर में युवा के सशक्त टीम का गठन किया गया। नितीश कुमार के सिद्धांतों को बूथ स्तर पर पहुंचाने एवं उनके कार्यों को प्रचार प्रसार करने के लिए यह टीम गठित की गई है।

इस टीम में विधानसभा प्रभारी के रूप में भागलपुर से तहसील शबाब, सुल्तानगंज से अमित कुमार, पीरपैती से चंदन शर्मा, कहलगांव से विशनदेव यादव, नाथनगर से शुभम चौधरी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची में पीरपैति से आशीष कुमार ,कहलगांव से दिलीप कुमार, सनहौला से मुकेश कुमार, शाहकुंड से मयंक राज, सबौर  से मुनील यादव, गौराडीह से मृतुंजय कुमार ,सुल्तानगंज से मिथलेश चंद्रवंशी, सुल्तानगंज नगर से पंकज कुमार, नाथनगर से ललित मंडल और जगदीशपुर से शिपू कुमार का चयन किया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पति-पत्नी के आपसी परिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने लगा ली फांसी।एक युवक ने किया गमछे के फंदे से लटककर आत्महत्या। 


रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट भागलपुर।


एंकर व्यू:-आए दिन आत्म हत्याओं का दौर थम नहीं रहा था कि उसी कड़ी में एक और घटना देखने को मिले बताते चलें कि यह घटना पति-पत्नी के आपसी विवाद को लेकर घटी ।युवक डिप्रेशन में आकर गमछे से फंदा बनाकर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ताजा मामला हसनगंज शिवनगर कॉलोनी की है। मृतक किराए के मकान में रहता था मकान मालिक का नाम जितेंद्र मंडल है।मृतक का  मिथिलेश कुमार उर्फ गौरव पिता   योगेंद्र सगदी मूलनिवासी बागेश्वरी थाना हवेली खड़कपुर तीन भाई में सबसे छोटा भाई मृतक शादीशुदा है शादी के 8 साल हो चुके हैं दो बच्चे हैं। मृतक की शादी लव मैरिज हुई थी। इसकी पत्नी का नाम गुड़िया देवी है।   मृतक मिथिलेश कुमार उर्फ गौरव इसकी उम्र महज ही 26 वर्ष थी  लड़का पैसे से टोटो ड्राइवर था। इंसान किसी भी छोटे से परेशानी को बड़ा रूप देकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है, शायद ऐसा कदम न उठाना चाहिए यह कहीं न कहीं समाज पर नकारात्मक सोच दर्शाता है.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बघनगरी गांव मे बिजली पोल नही लगने से बड़ी दुर्घटना की बुलावा




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट


मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से एक अजीब तरह की खबर आ रही है , जहां बिजली पोल के लिए पंद्रह दिन पहले ख़बर चली थी।उसी के देखते हुए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों के पहल से आज पोल लगने लगा। लेकिन वहीं के अरूण प्रसाद गुप्ता ने तीन भाईयों के साथ मिलकर काम बाधित कर दिया। जिसपे मुखिया पति समेत लगभग चालीस लोगों ने सामुहिक हस्ताक्षर कर कनीय अभियंता को अग्रेषित करने के लिए आवेदन दिया।वहीं आर आर एफ जय प्रकाश जी ने बताया कि पोल उसके निजी जमीन भी नहीं पड़ता है। ऊपर से 11000तार गुजरा हुआ है।अभी फिलहाल लाईन बाधित है।देख सकते हैं किस तरह ट्रक फंसा हुआ है।




हस्ताक्षर मुखिया पति समेत ग्रामीण का


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अर्ध निर्मित मकान में मिला दो शक्तिशाली बम


 भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


भागलपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक नवनिर्मित मकान मे   दो शक्तिशाली बम घर के अंदर रखा गया था साथ ही धमकी भरा पत्र मिला है! मोके पर पुलिस पहुंचकर 2 बम और धमकी भरा पत्र को जब्त कर लिया और मामले की अनुसंधान में जुट गई है जानकारी के अनुसार हबीबपुर थाना क्षेत्र के मौर्या नगर कॉलेनि में जगदीशपुर के निवासी रंजीत सिंह मौर्या नगर कॉलेनि में घर का निर्माण करा रहा था! जब उसकी पत्नी  आभा कुमारी ने सुबह 9 नवनिर्मित मकान में काम कराने जब पहुंची तो घर के अंदर जमीन एक धमकी भरा पत्र देख कर भयभीत हो गई और स्थानीय लोगो को जानकारी दी जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ सूचना मिलने पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुँचकर बम और पत्र को बरामद कर लिया है वही मकान मालिक की पत्नी ने बताई की जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बम लेकर चले गए और पत्र के बारे में पूछने पर पुलिस कुछ बताने से इनकार किया !

  हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने इनकार कर रही है आपको बता दें कि लगातार भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटना बढ़ते जा रहा है लेकिन  पुलिस मोन बनकर बैठी हुई है!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भारतीय जनता पार्टी कुढ़नी महिला मोर्चा के अध्यक्ष भारती साहनी के द्वारा अंग वस्त्र देकर डॉक्टर को सम्मानित किया गया।




मुज़फ़्फ़रपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के बंगरा वंशीधर पंचायत के गोवा गांव के डॉक्टर ने करोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जान बचाने का काम किया है।उनलोगों को भारतीय जनता पार्टी के कुढ़नी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती भारती सहनी ने अंग वस्त्र देकर डॉक्टर को सम्मानित किया ।इस मौके पर संजय कुमार गुप्ता ,मुकेश साह, सुजीत रजक ,ममता देवी ,मीणा देवी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट


शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा जी के निर्देशानुसार भागलपुर जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार शर्मा, जिला सचिव मुन्ना साह, जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद कुमार, रॉकी जी आदि तमाम सदस्यों के साथ आज जागरूकता अभियान चलाया गया।लोगों को मास्क सैनिटाइजर और फेस शील्ड दिया गया और वैक्सीन लेने के लिए भी  लोगों को जागरूक किया गया।

जगदीशपुर थाना में प्रशासन के बीच मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया गया। प्रशासनिक व्यवस्थाओं को भी मदद की गई तथा उनके सहयोग से समाज कल्याण हेतु कार्य किया गया।

हमारे संगठन का उद्देश्य है कि सभी लोग स्वस्थ रहे तथा पूरे बिहार में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए हमारे संगठन के सभी सदस्य युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

*Ishaan sinha*


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


समस्या निवारण समिति एवं रेड स्वस्तिक सोसायटी के तत्वावधान में रविवार 27-6-2021 को स्थानीय बल्लू बाबू धर्मशाला लहरी टोला स्टेशन रोड भागलपुर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उ द्घाटन माननीय सिविल सर्जन के द्वारा किया गया।

समस्या निवारण समिति ने रेड स्वस्तिक सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग भागलपुर को धन्यवाद दिया जिनके मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम को एक जागरूकता अभियान के तौर पर शुरू किया गया है 18+ आयु के लोगों को एवं 45+ आयु के लोगों को वैक्सीनेशन करवाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर दयानंद मिश्रा समस्या निवारण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तकी अहमद जावेद महासचिव रवि प्रकाश बुधिया, सचिव जुगल कुमार सिंह उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं रेट स्वास्तिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार महासचिव प्रकाश चंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष रतन संथालिया उपाध्यक्ष अशोक जीवराजका श्रावण बाजोरिया अन्य सदस्य उपस्थित थे।


साभार:

रवि प्रकाश बुधिया

महासचिव

समस्या निवारण समिति ,भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

सिरमौर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, स्मैक के साथ एक महिला गिरफ्तार किया गया डी एस पी बीर बहादुर ने कहा कि नशा माफियाओं को नहीं बख्शा जायेगा


सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में शनिवार देर शाम लगातार कई घन्टे की मैराथन छापेमारी के बाद शिलाई व पांवटा पुलिस ने पांवटा साहिब के वार्ड नम्बर 9 से 9.6 ग्राम स्मैक सहित महिला संगीता उर्फ गीता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पांवटा साहिब व शिलाई पुलिस ने बीती देर शाम शहर के वार्ड नम्बर 9 मे एक महिला के घर छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने लगभग 9.6 ग्राम स्मैक सहित महिला को गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि नशे की तस्करी के मामले में महिला पहले भी लगभग डेढ वर्ष कारावास काट चुकी है। यह भी पता चला है कि कुछ समय पूर्व शिलाई क्षेत्र के कफोटा मे पुलिस ने युवकों को स्मैक सहित गिरफ्तार किया था। जिसमें प्रारम्भिक पूछताछ के बाद पुलिस में व्यान दिया गया कि वह कथित महिला से स्मैक खरीद कर लाये थे। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने छापेमारी को अंजाम दिया।


गौरतलब हो कि गिरीपार क्षेत्र के कफोटा में पुलिस ने शनिवार को एक गाड़ी एचपी 17एफ 7779 जो पांवटा साहिब से कफोटा की तरफ से आ रही थी, उसमें 7.35 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद कर तीन लोगो परवेश, विपिन और कबीर को गिरफ्तार किया था।

यह भी पता चला है कि महिला के पास भारी तादाद में स्मैक थी। महिला ने चतुराई दिखाते हुए पुलिस को देखते ही भागकर टॉयलेट मे स्मैक की पुडिया बहा दी। लेकिन इसी बीच भागते समय महिला के पास से एक स्मैक की पुडिया बरामद की गई हैं।

सनद रहे कि लगभग डेढ वर्ष पूर्व पंजाब नेशनल बैक पांवटा के पास चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। स्नेचर ने पुलिस को बताया था कि चैन की झपटमारी करने के बाद चैन को इसी महिला के घर मे बेचा गया था और स्मैक की खरीद की थी। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि शहर मे अधिकांशतया होने वाली झपटमारी की वारदातो में नशेडी संलिप्त है और चोरी का सारा सामान इसी इलाके में बेचा जा रहा है।

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि अलमारी के अन्दर दरवाजा था जहां से दरवाजा बाथरूम के लिये खुलता हैं। देखने मे वह अलमारी लगती थी, इसी का फायदा उठाकर महिला ने पुलिस को देखकर स्मैक बड़ी मात्रा में कमोट मे बहा दी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अलफैज़ खान हुए 'तेरे इश्क़ ने' म्यूजिक वीडियो से लॉन्च 


मुम्बई। नई नई प्रतिभासंपन्न नवोदित कलाकारों का बॉलीवुड हमेशा स्वागत करता है। अभिनय के प्रति दीवानगी ने अलफैज़ खान को एक्टर बनने पर मजबूर कर दिया। उन्हें एक म्यूजिक वीडियो 'तेरे इश्क़ ने' और एक शॉर्ट फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला जो रिलीज हो चुकी है। इस वीडियो का निर्माण जॉइन फिल्म्स एकेडमी द्वारा किया गया है। 


इस गीत में अलफैज़ के साथ साक्षी सिंह की जोड़ी है जिसे अमन कुमार ने गाया है। इसके वीडियो के निर्देशक जगन्नाथ दास (जेडी), डीओपी साजिद खान, म्यूजिक डायरेक्टर अश्विन, गीतकार अमन कुमार, एडिटर भौतिक नंधा एवं निर्माता वीरेंद्र राठौड़, शिखा मल्होत्रा व अनूप मल्होत्रा हैं।


इसके अलावा अलफैज़ दो एल्बम और दो वेब सीरीज में भी काम करने वाले हैं।

 मुम्बई में जॉइन फिल्म्स एकेडमी एक स्थापित अभिनय संस्थान है जहाँ से प्रशिक्षित कलाकार फ़िल्म, टीवी, वेब सीरीज में अपने अभिनय का डंका बजा रहे हैं। 


 कोटा, राजस्थान के रहने वाले अलफैज़ खान ने भी जॉइन फिल्म्स एक्टिंग एकेडमी को जॉइन कर अभिनय को बारीकियों को सिखा है। उन्हें बचपन से ही फिल्मों से बेहद लगाव था। फिल्में देख देखकर उनके मन में अभिनेता बनने की इच्छा जागृत हुई। वह बॉलीवुड के बहुमुखी बेजोड़ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जबरदस्त फैन हैं और उनकी अभिनय प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। अभी वह बारहवीं कक्षा के छात्र हैं फिर भी उन्हें बहुत जल्दी चांस मिल गया। 


अलफैज़ ने बताया कि अभी मेरे घरवाले मुझे पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि सबसे पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लूँ। मैं भी घरवालों की इच्छा का सम्मान करता हूँ और अभिनय के साथ साथ ग्रेजुएशन भी कंप्लीट करूंगा।


Aflaiz Khan's Bollywood debut with TERE ISHQ NE music video

 

The industry with a Golden Heart - Bollywood has been ever willing to embrace new and talented budding artists.  

 

Alfaiz Khan is the new artist who pursued his passion for acting and finally gets rewarded with his debut launch in the music video TERE ISHQ NE that is produced by the Join Films Academy. Not only this, this handsome lad has also had a dream debut in a recently released short film.   

 

Gorgeous Sakshi Singh plays Alfaiz's love interest in the song that is performed by Aman Kumar. The music video is directed by Jagannath Das (JD), cinematography by Sajid Khan, Music direction by Ashwin, lyrics penned by Aman Kumar, edited by Bhautik Nandha and is produced by Virendra Rathod, Shikha Malhotra and Anup Malhotra. 


Alfaiz reveals that he has signed up for 2 more ablums and a couple of web series. Mumbai based Join Films Academy is instrumental in providing a platform that launches trained new-comer actors in films, television and web series. 

 

"As I was always fond of joining the film industry since my childhood, I got the opportunity to learn the nuances of acting through Join Films Acting Academy. Having grown up watching films in my early days, I had decided then itself to join this industry," reveals this lad who hails from Kota, Rajasthan.


Alfaiz Khan is a huge fan of Bollywood stalwart Nawazuddin Siddiqui, watching him was the source of inspiration for this newcomer who is still a student of Class XII. "I consider Nawaz Sir as my role model and derive this inspiration from his journey in Bollywood," he adds. 

 

No wonder his family is presently a bit reluctant to encourage him for acting career as they consider that finishing his studies ought to be the premier goal of this youngster. "I shall fulfil my family's expectation first by completing my graduation before taking a full time plunge in the film industry," ends Alfaiz Khan



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 होपमिरर फाउंडेशन के लिए 15 जून 2021 एक महत्वपूर्ण दिन था क्योंकि उन्होंने अपनी एक साल की सामाजिक यात्रा पूरी कर ली।


 होपमिरर फाउंडेशन रमजान शेख द्वारा स्थापित एक संस्था है, जिनकी बहुत कम उम्र से ही जरूरतमंदों की मदद करने की मानसिकता थी। नवी-मुंबई और मुंबई में कई ड्राइव को सफलतापूर्वक निष्पादित करते हुए, इस कोविड -19 में हजार से अधिक परिवारों की मदद की। टीम ने गर्व के साथ एकजुटता का एक वर्ष पूरा कर लिया है और टीम ने मानव जाति और जानवरों की दुनिया को बचाने के लिए वृक्षारोपण का एक छोटा सा आयोजन करने का फैसला किया । टीम ने 15 जून 2021 को खारघर, नवी मुंबई में पहाड़ियों पर पेड़ लगाने के लिए अपने अभियान को अंजाम दिया था क्योंकि कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण को हमारे लिए जहरीला बनाता है। पेड़ इस कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते हैं और इस तरह हमारे पर्यावरण को हमारे लिए सुरक्षित बनाते हैं, इसलिए टीम के सदस्य रमजान शेख, रुबीना खान, अरबाज मिरदे, आबिद फारूकी, अरमान शेख, रमेश चौधरी, शुभांगी रावत, मंदार तांडेल, शैलेश पटेल, विश्वनाथ पोरजी, सौरभ जाधव, अरुणा नाभ, नीता देसाई भी इस आयोजन का हिस्सा थे, क्योंकि वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए अच्छा है। सभी जानते हैं कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं और इस कोविड-19 महामारी में यह हमारी मदद कर सकते हैं। और यह कार्यक्रम टीम के सभी सदस्यों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


 होपमिरर फाउंडेशन आज भी एक टीम के साथ जरूरतमंदों के लिए सफल अभियान चलाना ,मदत  करना जारी रखा है। आइए महामारी की स्थिति के खिलाफ एक सामूहिक शक्ति के रूप में एक साथ आएं। आप जो मदद कर सकते हैं वह करें - आपका छोटा सा दान जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी मदद होगी ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 गुंजन सिंह और रानी चटर्जी के बवाल सांग "सरक जाता साड़ी राजा जी’ ने उड़ाया गर्दा


भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर और ऐक्टर गुंजन सिंह और भोजपुरी फिल्मो की क्वीन रानी चटर्जी का एक बवाल गाना "सरक जाता साड़ी राजा जी’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। ये शानदार वीडियो सांग यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घँटों में काफी व्यूज मिल गए हैं। इस जबरदस्त गाने का कुछ दिन पहले ही टीज़र रिलीज किया गया था उसे भी काफी लोगों ने देखा था और बेसब्री से इस के फुल वीडियो का इंतजार कर रहे थे। इस गाने में गुंजन सिंह और रानी चटर्जी की जोड़ी और इनकी केमिस्ट्री कमाल कर रही है। 

गाने में गुंजन सिंह के साथ रानी चटर्जी की जुगलबंदी ऑडिएंस खूब लाइक शेयर कर रही है। रानी चटर्जी स्विमिंग पूल में अट्रैक्टिव ड्रेस में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। गुंजन सिंह और रानी चटर्जी के सांग सरक जाता साड़ी राजा जी का को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Link 

https://youtu.be/YQmC1Zp02o4


भोजपुरी गीत ‘सरक जाता साड़ी राजा जी’ को गुंजन सिंह ने अपनी आवाज दी है। बीके बिहारी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। इस गाने को संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। 

गौरतलब है कि पॉपुलर सिंगर और ऐक्टर गुंजन सिंह का धमाल यूट्यूब पर जारी है। उनके गाने मिलियंस में व्यूज पाते हैं और रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। हाल फिलहाल में रिलीज हुए उनके कई गाने लगातार ब्लॉकबस्टर हुए हैं। अब वह क्वीन रानी चटर्जी के साथ बवाल मचा रहे है। इस गाने में रानी चटर्जी स्विमसूट में तो कयामत ढा रही हैं। दोनो सितारों की जोड़ी और केमिस्ट्री बेहद शानदार लग रही है।

इस सांग को लेकर गुंजन सिंह और रानी चटर्जी के फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। गुंजन सिंह और रानी चटर्जी का यह वीडियो सांग बेहतरीन ढंग से और भव्य पैमाने पर शूट किया गया है।  गुंजन सिंह के साथ ऎक्ट्रेस रानी चटर्जी की गजब की केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनो के कॉस्ट्यूम भी बहुत आकर्षक लग रहे हैं और यह जोड़ी गर्दा उड़ा रही है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



 राहुल-रेशमा की फ़िल्म "तू ही यार मेरा" का फर्स्ट लुक हुआ आउट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्टर


एम बी एंटरटेनमेंट और श्री मित्तल मूवीज के बैनर तले निर्मित फिल्म तू ही यार मेरा का फर्स्ट लुक लांच करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फ़िल्म के जरिये केंद्रीय भूमिका में रैबल हीरो राहुल सिंह और ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख एक बार फिर फुल टू धमाल मचाने आ रहे हैं। फ़िल्म की निर्मात्री मधु लता मित्तल, मदीना बानो और सह निर्माता साहिल कुरेशी हैं। इस फिल्म का कुशल निर्देशन टैलेंटेड डायरेक्टर मंजूर अली कुरैशी ने किया है, जिन्होंने अपने अमेजिंग डायरेक्शन से बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग की है।

गौरतलब है कि फ़िल्म "तू ही यार मेरा" का फर्स्ट लुक काफी यूनिक और कलरफ़ुल है। फ़िल्म के हीरो राहुल सिंह इसमें बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। वहीं हीरोइन रेशमा शेख बहुत सारे आभूषण पहने दुल्हन के लुक में दिख रही हैं। पोस्टर में अयाज़ खान एक अलग लुक में दिख रहे हैं। फ़िल्म में एक बच्चे की भी महत्वपूर्ण भूमिका प्रतीत हो रही है क्योंकि फर्स्ट लुक में चाइल्ड आर्टिस्ट की एक झलक भी नजर आ रही है। पोस्टर के बैकग्राउंड में भव्य महल और मंदिर भी दिखाई दे रहे हैं। चूंकि पूरी फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर राजस्थान में की गई है इसलिए वहां की भव्य लोकेशन्स भी फ़िल्म में देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि राहुल रेशमा की रोमांटिक जोड़ी सुपरहिट फ़िल्म प्लेटफॉर्म नं. 2 से हिट चली आ रही है। ऐसे में इस फ़िल्म को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हैं। फ़िल्म से सबको ढेर सारी उम्मीद हैं कि रिलीज के साथ ही यह फ़िल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाएगी।

फिलहाल इसका पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह फ़िल्म रोमांटिक होते हुए भी एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जो इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। यह भोजपुरी फ़िल्म मनोरंजन से भरपूर हैं। फिल्म के क्रिएटिव हेड मुकेश तिवारी हैं। लेखक शुऐब अंसारी, संगीतकार सावन कुमार हैं। सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, अल्का झा, ममता राउत, शिल्पी राज इत्यादि हैं। डीओपी हितेश बेलदार, परेश पटेल, फाइट मास्टर राजू महबूब, डांस मास्टर दीपक तुरी, ड्रेस डिज़ाइनर रिज़वाना बानो, मेकअप आर्टिस्ट शिवानी कक्कड़ हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार राहुल सिंह, रेशमा शेख, अयाज खान, मंजूर अली कुरेशी, तौहीद कुरेशी, अनूप, जय यादव, सतीश कुमार, कैलाश सोनी, अंजुम खान, अनुपम, निशा इत्यादि हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,दो गिरफ्तार ।*


*शराबबंदी को नयी - नयी युक्तियों से चकमा देते हैं तस्कर*


बाँका। शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह बौंसी थाना अंतर्गत सुखनिया पुल पर शराब से लदी ट्रक जब्त किया ।ट्रक के बॉडी में गुप्त खटाल बनाकर विदेशी शराब के कई कार्टून ले जाये जा रहे थे ।5976 बोतलों में कुल 2347.92 लीटर बरामद हुआ साथ ही टूक ड्राइवर नारायण कुमार,पुरण्डीह प्रतापगंज का रहने वाला है, उपचालक अमोद यादव थारी भवानीपुर, पिपरा दोनों सुपौल जिला जे रहने वाले हैं ।इन्हें सुपौल के ही आदित्य सिंह ने हायर किया था और ये शिव शक्ति लाइन होटल से ट्रक को लेकर आ रहे थे ।वहाँ इन्हें चाभी लगा ट्रक खड़ा मिला था ।रेड का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध प्रमोद कुमार मंडल ने अपने टीम संग की है ।


*डीएम के आदेश पर उत्पाद पक्ष के जब्त शराब नष्ट*


जिला समाहर्ता सुहर्ष भगत के आदेश के बाद उत्पाद विभाग द्वारा कुल 18 कांडों में जब्त  कुल 2488.330 लीटर  शराब को विनष्टीकृत किया गया। इसमें 2180.550 लीटर विदेशी और 307.800 लीटर देशी शराब नष्ट किया गया ।विनष्टीकरण ड्रेन आउट विधि से की गई ।इस दौरान  वरीय उप समाहर्ता सुश्री स्वाति, बाँका अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top