ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त,दो गिरफ्तार ।*
*शराबबंदी को नयी - नयी युक्तियों से चकमा देते हैं तस्कर*
बाँका। शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह बौंसी थाना अंतर्गत सुखनिया पुल पर शराब से लदी ट्रक जब्त किया ।ट्रक के बॉडी में गुप्त खटाल बनाकर विदेशी शराब के कई कार्टून ले जाये जा रहे थे ।5976 बोतलों में कुल 2347.92 लीटर बरामद हुआ साथ ही टूक ड्राइवर नारायण कुमार,पुरण्डीह प्रतापगंज का रहने वाला है, उपचालक अमोद यादव थारी भवानीपुर, पिपरा दोनों सुपौल जिला जे रहने वाले हैं ।इन्हें सुपौल के ही आदित्य सिंह ने हायर किया था और ये शिव शक्ति लाइन होटल से ट्रक को लेकर आ रहे थे ।वहाँ इन्हें चाभी लगा ट्रक खड़ा मिला था ।रेड का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध प्रमोद कुमार मंडल ने अपने टीम संग की है ।
*डीएम के आदेश पर उत्पाद पक्ष के जब्त शराब नष्ट*
जिला समाहर्ता सुहर्ष भगत के आदेश के बाद उत्पाद विभाग द्वारा कुल 18 कांडों में जब्त कुल 2488.330 लीटर शराब को विनष्टीकृत किया गया। इसमें 2180.550 लीटर विदेशी और 307.800 लीटर देशी शराब नष्ट किया गया ।विनष्टीकरण ड्रेन आउट विधि से की गई ।इस दौरान वरीय उप समाहर्ता सुश्री स्वाति, बाँका अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।


0 comments: