thumbnail

खपुर जनपद के ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी शहीद नवीन सिंह पुलवामा में देश के दुश्मनों से लडते हुए शहीद हो गए,उनके शहादत पर नाज है - रवि किशन शुक्ला....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

खपुर जनपद के ग्राम पंचायत भगवानपुर निवासी शहीद नवीन सिंह पुलवामा में देश के दुश्मनों से लडते हुए शहीद हो गए,उनके शहादत पर नाज है - रवि किशन शुक्ला



* नवीन सिंह के परिवार के बीच पहुंचकर  सांसद ने बढ़ाया ढाढस l


* पुरे समय शहीद के अंतिम यात्रा में शामिल  होकर अर्पित किए श्रद्धांजलि किया नमन  l


 गोरखपुर!  गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद नवीन सिंह के पैतृक गांव भगवानपुर पहुंचकर वीर शहीद क़ो  अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए l

साथ ही परिवार क़ो ढाढस भी बढ़ाया  सांसद रवि किशन ने कहां शहीद के परिवार के साथ  इस अपार दुख की घडी मे  हम सभी साथ है और पूर्ण सहयोग के लिए भी आश्वासन दिया l


सांसद रवि किशन ने घाट पर अंतिम संस्कार के पूर्व अपनी श्रद्धांसुमन अर्पित किए और शहीद क़ो अंतिम सलाम दिया,

सांसद ने अपनी भावना क़ो फेसबुक वाल पर कुछ ऐसे लिखा है कि -


"हर आंखे भारी थी और हर चेहरा मायूस था" लोग गमगीन थे, भगवानपूर गांव के लाल नवीन सिंह की 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहादत को देखकर.!

लोग जोश भरे अंदाज में वीर सपूत के नाम के नारे लगा रहे थे l

नवीन सिंह का बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, नवीन बाबू अमर रहे

आप पर देश क़ो हम सबको नाज है..l

हम सबकी  संवेदनाएं परिवार के साथ है गोरखपुर के लाल क़ो विनम्र श्रद्धांजलि..!


2. आखिरी सलाम लेते जाना... जय हिंद

नम आँखो के साथ शहीद नवीन सिंह जी क़ो अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया,वीर सपूत क़ो अंतिम सलाम .! 

आज शहीद के सम्मान में जन सैलाब उमड़ पड़ा है,गोरखपुर और पूर्वांचल की धरती और आसमान सभी रो पड़े है l

सांसद ने कहां की गर्व है उस परिवार पर.जिस परिवार में देशभक्त नवीन सिंह ने जन्म लिया .!

आज दुःख का पहाड़ टुटा है फिर भी देश के लिए कुर्बानी पर उस परिवार क़ो गर्व है l

ऐसे माता पिता क़ो उनके चरणों में मेरा कोटि कोटि बंदन है..!

सांसद ने कहां परिवार के साथ हम सभी की संवेदना जुडी है.. नमन है शहीद के चरणों में..!


भवदीय

रवि किशन शुक्ला

सांसद गोरखपुर

Read More»

thumbnail

सांसद रवि किशन ने रास्ते में वाहनों की टककर देख कर रुक गए सांसद ने संवेदना का दिया परिचय.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सांसद रवि किशन ने रास्ते में वाहनों की टककर  देख कर रुक गए सांसद ने संवेदना का दिया परिचय!



 * घायल लोगो के बीच विवाद निपटान कर चोटिल लोगों को इलाज़ के प्रबंध कराएं.!


 गोरखपुर!  गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला जी इन दिनों खूब चर्चा में है कारण जमीन पर उतरकर एक भोजपुरी के मेगा स्टार होने के बाद भी जिस तरह से सेवा कार्य को जनता के बीच गांव गांव गली गली पहुंचकर जनता के बीच सेवा कार्य कर रहे है l


उसकी पूरा गोरखपुर और देश प्रशंसा करते नही थक रहा है, जन सेवा के कार्य के बल पर वह लोगों के दिलों पर छा गए है l

गोरखपुर में आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज सांसद रवि किशन शुक्ला जी जब रास्ते से गुजर रहे थे तो रास्ते में टेंपो और वाहनों की भिड़ंत से हुई  दुर्घटनाग्रस्त क़ो और भीड़ देख कर सांसद भीड़ में उतर गए l

भारी भीड़ में चीख पुकार और आरोप प्रत्यारोप के बीच जमी सांसद ने बिना देर किए मौके की नजाकत को समझते हुए दोनों पक्षो क़ो समझाया और आंशिक चोटिल लोगो क़ो दिल इलाज़ हेतु भेजवाया l

सांसद रवि कुमार शुक्ला ने कहा कि बहुत सारी स्थितियां ऐसी होती है वाहन चलाने के दरम्यान घटनाये, दुर्घटना हो जाती है l

हमें उन स्थिति क़ो भी समझना चाहिए सहयोग की भावना के साथ कार्य करना चाहिए हमें मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए  दूसरों की संकट में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए l 

 यह हमारी आपकी सभी समाज की जिम्मेदारी है जिस कार्य को मैंने उचित समझा और उसे मैंने किया है..!


सांसद द्वारा सराहनीय कार्य के क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा होने के अभिलेखों तारीफ के कसीदे बाध रहे थे..!

भवदीय

रवि किशन शुक्ला

सांसद गोरखपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 परमेश्वर सिंह के निधन पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे एवं युवा भाजपा नेता अर्जित चौबे ने शोक संवेदना व्यक्त की


पटना, 27 मई 2021


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे एवं युवा भाजपा नेता व भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे ने जिला समस्तीपुर निवासी प्रसिद्ध शिक्षाविद संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक परमेश्वर प्रसाद नारायण सिंह उर्फ लल्लू बाबू के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 


उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए शिक्षाविद श्री सिंह ने उल्लेखनीय कार्य किया। श्री चौबे ने उनके बड़े पुत्र अमिताभ सिंह से बातचीत कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षाविद श्री सिंह समस्तीपुर जिले के बिरसिंहपुर गांव निवासी थे। वे काफी दिनों से बीमार थे। उनका पटना में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे दो छोटे भाई, दो पुत्र, एक पुत्री और दो भतीजा से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बड़े पुत्र अमिताभ सिंह बेगूसराय एवं समस्तीपुर के प्रमुख शिक्षाविद हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। कल्याणपुर में शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन को दूर करने के लिए स्व परमेश्वर सिंह ने 1987 में बिरसिंहपुर में संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना की थी। बाद में समस्तीपुर शहर के अलावा बेगूसराय और पटना में भी स्कूल की शाखा खोली। बिरसिंहपुर गांव में संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की भी स्थापना की थी।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 बाँका।  यूं तो यास चक्रवाती तुफान ने उड़ीसा, बंगाल के अधिकांश हिस्सों में और झारखंड तथा बिहार के कुछ तटवर्ती क्षेत्रों में अपना तांडव जग-जाहिर कर ही दिया। लेकिन बाँका जिला मुख्यालय सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी मौसम काफी सुहावना बना दिया है। वैसे आज यहाँ दिन में हल्की हवा के साथ  तेज गति से वारिश हुयी। फिर लगभग  एक घंटे के बाद मौसम साफ हो गया, हल्की धूप भी खिली।बीच बीच में आसमान में बादलों की दखलंदाजी होती रही लेकिन पूर्वा हवाओं ने मौसम को काफी खुशनुमा बना दिया। 

वैसे यास चक्रवाती तुफान ने तत्काल पिछले तीन दिनों से बाँका सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम काफी सुहावना बना दिया है। लेकिन बाकी तीन दिन यानि 30 मई तक यास चक्रवाती तुफान क्या गुल खिलायगा यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है। 

        वैसे यास चक्रवाती तुफान को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है। डी एम सूहष॔ भगत के अनुसार तुफान  आने की संभावना को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, बिजली विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया है, अन्य संबंधित विभागों को भी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।  *  के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

रितेश पांडे और नीलम गिरी की "घंटी" ने किया 20 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रितेश पांडे और नीलम गिरी की "घंटी" ने किया 20 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार



सुपरस्टार रितेश पांडे और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी के गीत "घंटी" का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है, जो पति की कथा और पत्नी की व्यथा को प्रस्तुत करता है। इस अद्भुत वीडियो सांग ने यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। भोजपुरी गानों का ट्रेंड चेंज करने वाला यह गाना घंटी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इसने 2 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस करके सिद्ध कर दिया है कि दर्शक बेहतरीन गाने के आज भी दीवाने और कद्रदान हैं। इस गाने में रितेश पांडे और नीलम गिरी की केमिस्ट्री पति-पत्नी के रूप में कमाल कर रही है।

रितेश पांडे ने अपने इस गीत को मिले 20 मिलियन व्यूज के लिए अपने फैन्स, भोजपुरी दर्शकों और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इसका शानदार प्रोमोशन प्लान किया और इसे एक ट्रेंडिंग वीडियो बनाया।

भोजपुरी सिने जगत और म्यूज़िक वर्ल्ड में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर यह एक नया प्रयोग किया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है। यह खूबसूरत पारिवारिक गाना क्रिएट करने में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का विशेष सहयोग रहा है।


Link - 

https://youtu.be/-vzy_5kJae4


गौरतलब है कि पति की कथा और पत्नी की व्यथा को प्रस्तुत करने वाले इस सांग घंटी की सबसे खास बात यह है कि इसमे एक साथ दो कहानियां दिखाई जा रही है, एक तरफ पति कथा करने में व्यस्त है तो दूसरी तरफ पत्नी की व्यथा का वर्णन किया गया है। इस तरह का गीत भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव की एक लहर लेकर आया है। इस गाने मे लोगों को काफी कुछ नया और अलग मिल रहा है और म्यूज़िक कंपनी की क्रिएटिविटी भी साफ नजर आ रही है। 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गीत घंटी को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। परिकल्पना छोटन पांडे ने की है, डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर राहुल रितिक, एडिटर दीपक रावत हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन के बारे में अब पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी दी जाएगी। बी डी ओ अजय कुमार ने अब इस मामले को लेकर सभी पंचायत में कोरोना जागरूकता चौपाल लगाने का फैसला लिया है। इस चौपाल के लिए चार नोडल पदाधिकारी की भी तैनात किया गया है।  आज लखनौड़ी से कोरोना जागरूकता चौपाल की शुरुआत की जाएगी। चौपाल सभी जगह पंचायत भवन में ही आयोजित किया जाएगा। जहाँ पर ग्रामीणों को शारीरिक दूरी बनाकर बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। 

         चौपाल में बाँका पी एच सी के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना महामारी के बारे में ग्रामीणों को अबगत कराएँगे ।साथ ही कोरोना के लक्षण, बचाव व होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से कैसे बचा जा सकता है, बताएँगे। इसके तहत नोडल पदाधिकारी  के रूप में बी पी आर ओ प्रभात कुमार, बी सी ओ रामयतन कुमार व बी ए ओ  मु. सेराज की तैनाती की गई है। ये सभी नोडल पदाधिकारी चौपाल से जुडी जानकारी अधिकारियों को देंगे। बैठक में बाँका पी एच सी प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी, डॉ.फारुक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका। कोरोना महामारी से लगातार लोगों की मौत हो रही है, बिहार सरकार आँकड़ों के साथ बाजीगरी कर रही है। 

            सामुदायिक किचन हो या  वैक्सीनेशन सभी के आँकड़े को छुपाया जा रहा है। उक्त बातें बाँका के पूर्व सांसद जैय प्रकाश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। 

         उन्होंने बताया कि सरकार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर पेश कर रहा है। बिहार में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने अपना पाँव पसार लिया है। सरकार के पास इन चीजों से लड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। सरकार सिर्फ खानापूरी कर रही है। सुवे में वैक्सीन की भारी किल्लत है। जबकि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व में ही सरकार को सहयोग देने की बात कही थी। इसके बाद भी सरकार पूरी तरह से बहरी बनी हुई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से बिफल साबीत हो रही है। वहीं केन्द्र सरकार भी तथ्यों को छुपा कर गलत आँकड़ा पेश कर रहा है।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के पावँटा-गुम्मा एन एच 707 की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की गई, मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का है जहां पर विभागीय लापरवाही के चलते कार्य कर रही कम्पनियां बेलगाम हो गई है तथा निजी, वन परिक्षेत्र भूमि के अतिरिक्त नदी, नालों में सरेआम हजारों ट्रक मलबा डाल रही है मलबा फेकने का खेल सम्बन्धित विभाग की नाक तले चल रहा है सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, और कार्यवाही करने वाले अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोए हुए है। जानकारी के मुताबिक श्रीक्यारी से गुम्मा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है कंपनी डंपिग साइड से बाहर निजी भूमि, वन परिक्षेत्र भूमि पर मलबा डम्प कर रही है जो मलबा सीधा टोंस नदी में जा रहा है मिनस के समीप धत्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगभग 5 हजार ट्रक से अधिक मलबा वन परिक्षेत्र भूमि को माध्यम बनाकर टोंस नदी में डाल दिया है यह क्रम लगातार जारी है। क्षेत्रीय लोगो में हीरा सिंह, कल्याण सिंह, तपेन्द्र सिंह, ध्यान सिंह, रूप राम  की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जब से सड़क कटिंग कार्य शुरू हुआ है तबसे कोई अधिकारी मौका का निरीक्षण करने नही पहुँचा है धत्रवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी अपनी मनमानी कर रही है, निजी, सरकारी भूमि के अलावा नालो व नदियों में मलबा फेंका जा रहा है जिससे कई जगह पेयजल सोर्स बन्द हो गए है, पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो रही है एक माहं बाद बरसात आनी है इसलिए भूमि कटाव का डर सता रहा है, कम्पनी व अधिकारियों की भर्ष्टाचार में मिलीभगत होने के कारण कम्पनी पर कार्यवाही नही हो रही है। देखरेख कर रहे विभाग को कई बार शिकायते की गई है बावजूद उसके मर्ज बढ़ता ही जा रहा है। आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि मीडिया पहले ही मामले को प्रमुखता से उठा चुका है लेकिन अधिकारियों की छुपी व मौका पर न पहुँचना जहां सवाल खड़े कर रहा है वही भर्ष्टाचार में लिप्त होने की अटकलें लगाई जा रही है।  यदि विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिशें की जाती है तो फोन ब्लैकलिस्ट किये जा रहे है, विकास के बहाने भर्ष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है इससे भी नकारा नही जा सकता है। जनता के करोड़ो रूपये सरकार सड़क पर खर्च कर रही है जिसमे पर्यावरण, वातावरण, पेयजल स्त्रोत, सरकारी व निजी भूमि सहित नदी व नालों को सुरक्षित रखने के बजट का प्रावधान तो रखा ही है साथ ही उलंघन करने वाली कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त कानून  बनाए है। लेकिन यहाँ रक्षक ही भक्षक नजर आ रहै है जिससे क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है।  शिलाई वन परिक्षेत्र अधिकारी विद्या सागर ने मामले पर बताया कि सड़क पर कार्य कर रही कम्पनी ने वन परिक्षेत्र के माध्यम से टोंस नदी में हजारों ट्रक मलबा फेंका है इसकी सूचना उन्हें मिली है इसलिए कम्पनी का चालान किया जाएगा साथ ही विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का कार्य करवा रहे विभागीय अधिशासी अभियंता विवेक पांचाल बताते है कम्पनियां जिस तरह कार्य कर रही है वह सही है हम कार्यवाही करने में असमर्थ है इसलिए मौका का निरीक्षण नही कर सकते


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किसान भाइयों के समर्थन में मजदूर कांग्रेस (इंटक ) सह युवा एकता सामाजिक संगठन कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मुंह पर काली पट्टी बांधकर,   काला छाता, काला झंडा, हाथों में तख्तियां लेकर तीनों काले कानूनों के विरोध में 26 मई को केंद्र की मोदी सरकार  के खिलाफ" काला दिवस" मनाया।


Read More»

thumbnail

भोजपुरी के हिट मशीन समर सिंह का लेटेस्ट वीडियो सांग "बलम रातें देई देले धोखा" मचा रहा है बवाल, तृषाकर मधु का ग्लैमर अंदाज़ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी के हिट मशीन समर सिंह का लेटेस्ट वीडियो सांग "बलम रातें देई देले धोखा" मचा रहा है बवाल, तृषाकर मधु का ग्लैमर अंदाज़



भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अब म्यूज़िक वीडियो के मामले में हिट मशीन बन गए हैं। उनका हर गाना मिलियंस में व्यूज बटोर रहा है और वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। आज ही समर सिंह का एक जबरदस्त वीडियो सांग आउट किया गया है जिसका नाम है "बलम रातें देई देले धोखा"। एसआरके म्यूज़िक के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर समर सिंह का यह धमाकेदार सांग रिलीज हुआ है जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। 

इस लोकगीत में समर सिंह और तृषाकर मधु की जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री कमाल कर रही है। गाने में मधु ने समर सिंह की भाभी का रोल किया है वो अपने देवर से कहती हैं कि मैंने पति को दाल चावल और चोखा दिया, फिर भी रात में बलम ने धोखा दे दिया। इस पर समर सिंह कहते हैं कि आप खूब सज धज कर रहा कीजए और जब तक मैक्सी नही पहनिएगा तो भइया दरवाजे की कुंडी नही लगाएंगे। इस तरह मजाक मस्ती वाले मूड में यह गाना दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।


लिंक

https://youtu.be/36ivYXyKupE


इस रोमांटिक गीत को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है जबकि आलोक यादव ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। संगीत से सजाया है एडीआर आनंद ने। 

समर सिंह के इस सांग में उन की ऎक्ट्रेस तृषाकर मधु के साथ केमिस्ट्री कमाल लग रही है। येलो कलर की साड़ी और लाल रंग के ब्लाउज़ में अदाकारा मधु बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। कानों में खूबसूरत झुमका मधु को स्वीट और क्यूट बना रहा है।

समर सिंह का लुक और उनका हेयर स्टाइल भी इस सांग में गजब का है। वो लूंगी में अपना देसी अवतार अपनाए हुए हैं। शानदार कॉस्ट्यूम में उनकी परफ़ॉर्मेंस देखने लायक है। समर सिंह की यही खूबी उन्हें दूसरे कलाकारों से डिफ्रेंट बनाती है कि वो जितनी अच्छी आवाज़ के मालिक हैं वो उतने ही खूबसूरत अंदाज़ के मालिक भी हैं। उनकी चार्मिंग पर्सनाल्टी उनके फ़ैन्स के लिए हाई पॉइंट है।

समर सिंह के लेटेस्ट वीडियो "बलम रातें देई देले धोखा" के डायरेक्टर गोल्डी - बॉबी हैं, डीओपी संतोष यादव हैं।  एडिटर पप्पू वर्मा और मैनेजर अफजल शाह हैं। परिकल्पना हैप्पी सिंह की है।

संवाददाता - शाहीद आलम

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्वतंत्रता सेनानी की विधवा ने बच्चों के साथ आत्मदाह की दी धमकी 



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी रामदेव प्रसाद की विधवा ने बच्चों के साथ आत्मदाह की धमकी दी है इसको लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी को आवेदन लिखा गया है उन्होंने आवेदन में प्रशासन की लापरवाही की वजह से बच्चों के साथ आत्मदाह किए जाने की बात लिखी है यह पूरा मामला स्वतंत्रता सेनानी रामदेव प्रसाद के दिसंबर 2019 में निधन होने के बाद विधवा को मिलने वाले स्वतंत्रता सेनानी पेंशन से जुड़ा हुआ है स्वतंत्रता सेनानी के पेंशन को लेकर विधवा रानी देवी और उनके पुत्र मिंटू कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी को सभी कागजात जमा दे दिए गए परंतु उस पर पेंशन की सुविधा बहाल नहीं हो सकी डेढ़ साल के बाद परेशान होकर विधवा रानी देवी के द्वारा यह कदम उठाया गया है मिंटू कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी से लेकर राज्य स्तरीय अधिकारी सचिवालय सभी जगह डेढ़ साल से दौड़ते दौड़ते परेशान हो गए हैं ऑफिस में चक्कर लगाना पड़ रहा है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है अंचलाधिकारी ने कहा कि आवेदन दिया गया है हम लोग कई बार जिला स्तरीय कार्यालय में आवेदन को जमा कर दिए हैं इस बार ही रिमाइंडर भेजा जाएगा अंचल कार्यालय से किसी तरह की परेशानी नहीं है जिला स्तरीय कार्यालय में मामला लटका दिया गया है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा पॉजिटिव मरीजों के लिए युद्ध स्तर पर अंडा वितरण किया गया


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी का असर धीरे-धीरे अब कम होता नजर आ रहा है जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत और जिले वासियों के सहयोग के कारण जल्द ही यह जिला फिर से कोरोना मुक्त होने की राह पर है इस जंग में राजनीतिक दल के लोग भी अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे हैं इस कार्यक्रम में जदयू के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा कोविड के सेंटर में मौजूद मरीजों के परिजनों के बीच अंडा का वितरण किया गया इस बाबत जानकारी देते हुए जदयू की शिष्टमंडल ने उन्होंने बताया कि जो परिजन अपने कोविड पॉजिटिव मरीजों की सेवा के लिये यहां हैं वो मरीज के सम्पर्क में भी आ जाते हैं जिससे इनको भी खतरा बना रहता है अंडा बांटने का मुख्य उद्देश्य इनको इस खतरे के प्रति जागरूक करना है ताकि ये मरीज के साथ अपना भी ख्याल रख सकें पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ब्रह्मदेव मुखिया अरियरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा जदयू नेता राहुल कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता ने भी इसमें सहयोग किया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा ने गरीब एव जरुतमन्दों को किया राशन व भोजन का वितरण


समाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा ने उत्तरप्रदेश के जिला वाराणसी शहर में में 13/5/2021 से राशन व भोजन वितरण करने का मुहिम चलाई जो लगातार रोज़ राशन व भोजन वितरण कर एक अनोखी मिशाल पेश कर गरीबो एव जरुतमन्दों के लिए एक अमित छाप छोड़ी। इस दौरान सीमा मिश्रा समाजिक कार्यकर्ता ने गरीबो को राशन, आटा, चावल, दाल, नमक तेल रिफाइन हल्दी कई खाद्य सामग्री वितरण कर गरीबो एव जरुतमन्दों के लिए मिशाल कायम कर एक अनोखा उदहारण दिया।

टीम सीमा मिश्रा उत्तरप्रदेश में बनारस के बिकाश पांडेय , राजस्थान के सहयोगी भगाराम मेघवाल दिल्ली से सहयोगी प्रदीप सेजवाल और अन्य साथी सामिल है। सिटी रिपोर्टर की रिपोर्ट


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top