बाँका। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन के बारे में अब पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी दी जाएगी। बी डी ओ अजय कुमार ने अब इस मामले को लेकर सभी पंचायत में कोरोना जागरूकता चौपाल लगाने का फैसला लिया है। इस चौपाल के लिए चार नोडल पदाधिकारी की भी तैनात किया गया है। आज लखनौड़ी से कोरोना जागरूकता चौपाल की शुरुआत की जाएगी। चौपाल सभी जगह पंचायत भवन में ही आयोजित किया जाएगा। जहाँ पर ग्रामीणों को शारीरिक दूरी बनाकर बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
चौपाल में बाँका पी एच सी के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना महामारी के बारे में ग्रामीणों को अबगत कराएँगे ।साथ ही कोरोना के लक्षण, बचाव व होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से कैसे बचा जा सकता है, बताएँगे। इसके तहत नोडल पदाधिकारी के रूप में बी पी आर ओ प्रभात कुमार, बी सी ओ रामयतन कुमार व बी ए ओ मु. सेराज की तैनाती की गई है। ये सभी नोडल पदाधिकारी चौपाल से जुडी जानकारी अधिकारियों को देंगे। बैठक में बाँका पी एच सी प्रभारी डॉ. सुनील चौधरी, डॉ.फारुक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। * के पी चौहान, बाँका।

0 comments: