समाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा ने गरीब एव जरुतमन्दों को किया राशन व भोजन का वितरण
समाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा ने उत्तरप्रदेश के जिला वाराणसी शहर में में 13/5/2021 से राशन व भोजन वितरण करने का मुहिम चलाई जो लगातार रोज़ राशन व भोजन वितरण कर एक अनोखी मिशाल पेश कर गरीबो एव जरुतमन्दों के लिए एक अमित छाप छोड़ी। इस दौरान सीमा मिश्रा समाजिक कार्यकर्ता ने गरीबो को राशन, आटा, चावल, दाल, नमक तेल रिफाइन हल्दी कई खाद्य सामग्री वितरण कर गरीबो एव जरुतमन्दों के लिए मिशाल कायम कर एक अनोखा उदहारण दिया।
टीम सीमा मिश्रा उत्तरप्रदेश में बनारस के बिकाश पांडेय , राजस्थान के सहयोगी भगाराम मेघवाल दिल्ली से सहयोगी प्रदीप सेजवाल और अन्य साथी सामिल है। सिटी रिपोर्टर की रिपोर्ट


0 comments: