बाँका। यूं तो यास चक्रवाती तुफान ने उड़ीसा, बंगाल के अधिकांश हिस्सों में और झारखंड तथा बिहार के कुछ तटवर्ती क्षेत्रों में अपना तांडव जग-जाहिर कर ही दिया। लेकिन बाँका जिला मुख्यालय सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी मौसम काफी सुहावना बना दिया है। वैसे आज यहाँ दिन में हल्की हवा के साथ तेज गति से वारिश हुयी। फिर लगभग एक घंटे के बाद मौसम साफ हो गया, हल्की धूप भी खिली।बीच बीच में आसमान में बादलों की दखलंदाजी होती रही लेकिन पूर्वा हवाओं ने मौसम को काफी खुशनुमा बना दिया।
वैसे यास चक्रवाती तुफान ने तत्काल पिछले तीन दिनों से बाँका सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम काफी सुहावना बना दिया है। लेकिन बाकी तीन दिन यानि 30 मई तक यास चक्रवाती तुफान क्या गुल खिलायगा यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है।
वैसे यास चक्रवाती तुफान को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है। डी एम सूहष॔ भगत के अनुसार तुफान आने की संभावना को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, बिजली विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया है, अन्य संबंधित विभागों को भी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: